क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: पेरू में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ते वक्त ट्रक से टकराया विमान, धू-धू कर जलने लगी फ्लाइट

लीमा एयरपोर्ट पार्टनर्स,जो जोर्ज चावेज हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी है, उसने एक ट्वीट में कहा है कि, एयरफोर्ट फैसिलिटी पर फिलहाल ऑपरेशन को सस्पेंड कर दिया गया है।

Google Oneindia News

LATAM Airlines crash: पेरू की राजधानी लीमा में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भीषण हवाई हादसा हुआ है, जिसमें लैडिंग के वक्त एक फ्लाइट रनवे में फायरट्रक से टकरा गई, जिसके बाद फ्लाइट में आग लग गई। इस भीषण हादसे के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें रनवे पर लैडिंग के बाद फ्लाइट को ट्रक से टकराते हुए और आग लगते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में दिख रहा है, कि ट्रक से टकराने के बाद विमान धुंए से घिर जाता है।

लीमा हवाई अड्डे पर हादसा

लीमा हवाई अड्डे पर हादसा

रिपोर्ट के मुताबिक, ये हादसा लीमा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस वक्त हुआ, जब फ्लाइट उड़ान भरने के लिए रनवे पर दौड़ रही थी और फिर दमकल ट्रक से फ्लाइट टकरा गई। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है, कि दमकल ट्रक रनवे पर विमान की दिशा में जा रहा है, लिहाजा अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है, कि आखिर रनवे पर ट्रक कैसे पहुंच गया और उसे रनवे तक जाने की इजाजत कैसे मिली। वहीं, अधिकारियों ने कहा कि, विमान के यात्री और चालक दल सभी सुरक्षित हैं, लेकिन फायरट्रक में सवार दो दमकलकर्मियों की मौत हो गई है।

हादसे की हो रही है जांच

लीमा एयरपोर्ट पार्टनर्स,जो जोर्ज चावेज हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी है, उसने एक ट्वीट में कहा है कि, एयरफोर्ट फैसिलिटी पर फिलहाल ऑपरेशन को सस्पेंड कर दिया गया है और इस हादसे की जांच की जा रही है। ट्वीट में कहा गया है कि, एयरबस A320neo में 102 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे। कंपनी ने कहा कि, "हमारी टीमें सभी यात्रियों को आवश्यक देखभाल प्रदान कर रही हैं, जो अच्छी स्थिति में हैं।" अग्निशमन विभाग के जनरल कमांडर लुइस पोंस ला जारा ने कहा कि, दो दमकलकर्मी इस हादसे में मारे गए है और एक घायल हो गया है। जब विमान ट्रक से टकराया, उस वक्त विमान की रफ्तार काफी तेज हो चुकी थी और टक्कर के बाद विमान में आग लगने लगी, वहीं ट्रक इस टक्कर के बाद बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, पेरू के राष्ट्रपति पेड्रो कैस्टिलो ने एक ट्वीट में अग्निशामकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

लीमा से भर रही थी उड़ान

रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लाइट LA2213 पेरू के जुलियाका शहर के रास्ते में लीमा के मुख्य हवाई अड्डे से उड़ान भर रही थी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रनवे पर एक बड़े विमान से धुआं निकलता दिख रहा है। LATAM एयरलाइंस ने कहा कि, वह अग्निशामकों की मौत पर शोक व्यक्त करती है और बिना किसी अतिरिक्त लागत के प्रभावित यात्रियों को हर सुविधा प्रदान करेगी। हालांकि, एयरलाइन कंपनी ने अभी तक साफ नहीं किया है, कि फ्लाइट के उड़ान भरते समय दमकल का ट्रक रनवे पर क्यों था? आपको बता दें कि, पिछले एक महीने में LATAM एयरलाइंस दूसरी बार हादसे का शिकार बनी है, इससे पहले इसी महीने एक भीषण तूफान की चपेट में आने से विमान क्षतिग्रस्त हो गया था। वहीं, LATAM एयरलाइंस, पेरू के महाप्रबंधक ने कहा कि, "फ्लाइट की तरफ से किसी तरह की इमरजेंसी की सूचना नहीं दी गई और फ्लाइट बिल्कुल टेकऑफ करने की पॉजीशन में आ चुकी थी और फ्लाइट को उड़ान भरने का सिग्नल भी दिया जा चुका था, ऐसे में ये समझ से बाहर की चीज है, कि दमकल ट्रक कैसे रनवे पर पहुंच गया।" उन्होंने कहा कि, 'हमने इसकी जांच शुरू कर दी है, कि आखिर ट्रक वहां कैसे पहुंचा और दोषियों को सजा दी जाएगी।'

सद्दाम हुसैन ने अपने 26 लीटर खून से लिखवाई 605 पन्नों की कुरान, जानिए क्या थी वजहसद्दाम हुसैन ने अपने 26 लीटर खून से लिखवाई 605 पन्नों की कुरान, जानिए क्या थी वजह

Comments
English summary
Preu plane collided with a truck while taking off at Lima International Airport in Peru.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X