क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महात्मा गांधी को याद कर यूक्रेनी राष्ट्रपति ने दी पुतिन को नसीहत, जेलेंस्की बोले- आपकी हार निश्चित है

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने युद्ध के दौरान देश की स्थिति का वर्णन करते हुए और यूक्रेनी लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए महात्मा गांधी के मशहूर कथन को याद किया।

Google Oneindia News

कीव/मॉस्को, जून 04: यूक्रेन युद्ध के 100 दिन पूरे हो चुके हैं और ये युद्ध कब खत्म होगा, इसके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। वहीं, रूस ने यूक्रेन के करीब 20 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा कर लिया है और पूर्वी यूक्रेन के कई क्षेत्रों में अभी भी भीषण लड़ाई जारी है। इस बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया है और पुतिन की नसीहत दी है, कि उन्हें इस युद्ध में कभी भी जीत हासिल नहीं हो सकेगी।

महात्मा गांधी को किया याद

महात्मा गांधी को किया याद

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने युद्ध के दौरान देश की स्थिति का वर्णन करते हुए और यूक्रेनी लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए महात्मा गांधी के मशहूर कथन को याद किया। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने महात्मा गांधी के कथन को दोहराते हुए कहा, कि 'शक्ति डर के अभाव में निहित है, ना की शरीर की हड्डियों की ताकत में।' इसके साथ ही यूक्रेन के राष्ट्रपति ने महात्मा गांधी के एक और मशहूर वाक्य को दोहराया और कहा, कि 'पहले वो तुम्हारी उपेक्षा करेंगे, फिर वो तुम पर हंसेंगे, फिर वो तुमसे लड़ाई करेंगे... लेकिन फिर तुम जीत जाओगे।'

भारतीय राजदूत से मुलाकात

भारतीय राजदूत से मुलाकात

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने गुरुवार को भारत के राजदूत हर्ष कुमार जैन से मुलाकात की थी और इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने महात्मा गांधी के कथन का इस्तेमाल कर यूक्रेनी लोगों का हौसला बढ़ाया। आपको बता दें कि, यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद भारत ने यूक्रेन की राजधानी कीव से अपना कार्यालय हटा लिया था और अस्थाई तौर पर वर्सोवा शिफ्ट कर दिया था, लेकिन कीव पर खतरा कम होने के बाद एक बार फिर से भारत ने अपना कार्यालय यूक्रेनी राजधानी कीव में खोल लिया है। भारत के साथ साथ कई और देशों ने भी यूक्रेन की राजधानी कीव में फिर से अपने दूतावास के संचालन की बात कही है।

राजदूतों का स्वागत

राजदूतों का स्वागत

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने भारतीय दूतावास के फिर से खुलने का स्वागत किया और कहा, यूक्रेन पिछले 100 दिनों से लड़ाई लड़ रहा है और इस दौरान मदद करने का सबसे आसान तरीका है, उपस्थित होना। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि, 'मैं उन सभी राजदूतों को धन्यवाद देता हूं जो यथासंभव लंबे समय तक यूक्रेन में रहे। जो जल्द से जल्द यूक्रेन लौट आए। मुझे उन सभी का स्वागत करने में जितनी जल्दी हो सके खुशी होगी, जो जल्द ही कीव में, हमारे दिल में लौट आएंगे'। आपको बता दें कि, हर्ष कुमार जैन को नवंबर 2021 में यूक्रेन में भारत के नए राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया था और वो 5 अप्रैल को वारसॉ में अपना पद संभालने के लिए पहुंचे थे।

यूक्रेन के 20% हिस्से पर कब्जा, 50 हजार से ज्यादा की मौत, अर्थव्यवस्था ध्वस्त... रूसी हमले के 100 दिन पूरेयूक्रेन के 20% हिस्से पर कब्जा, 50 हजार से ज्यादा की मौत, अर्थव्यवस्था ध्वस्त... रूसी हमले के 100 दिन पूरे

Comments
English summary
In the midst of the war, Ukrainian President Zelensky has given advice to Russia by repeating the statement of Mahatma Gandhi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X