क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हेलीकॉप्टर से यूक्रेन पहुंचे पुतिन, मारियुपोल की सड़कों पर कार भी चलाई, खुश होकर कहा- एक्सीलेंट

Putin visits Mariupol: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अचानक यूक्रेन का दौरा कर सभी को हैरान कर दिया है। यहां पहुंच कर उन्होंने कार चलाई और कई जगहों का दौरा किया। कल ही शनिवार को वे अचानक क्रीमिया पहुंच गए थे।

Google Oneindia News

Putin visits Mariupol

Image: PTI

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ICC की ओर से गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद अचानक यूक्रेन पहुंच गए हैं। पुतिन ने रविवार को यूक्रेन में रूसी कब्जे वाले शहर मारियुपोल पहुंच कर सभी को हैरान कर दिया। आपको बता दें कि मारियुपोल यूक्रेनी शहर डोनेट्स्क इलाके में स्थित है। इस पर मई 2022 से मॉस्को की सेना का कब्जा है। युद्ध के शुरूआती दिनों में रूसी सेना ने मारियुपोल में सबसे पहले कब्जा किया था।

कई इलाकों का किया दौरा

TASS एजेंसी ने क्रेमलिन का हवाला देते हुए कहा है कि पुतिन ने अचानक हेलीकॉप्टर से मारियुपोल पहुंचकर सभी को हैरान कर दिया। यहां डिप्टी पीएम खुशुनिलिन के साथ मारियुपोल की सड़कों पर कार भी चलाई। इस दौरान उन्होंने वहां की सड़कों को एक्सीलेंट करार दिया। इसके साथ पुतिन ने वहां रे स्थानीय लोगों से बातचीत भी की और एक स्थानीय परिवार से मिलने उनके घर भी पहुंचे। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक व्लादिमीर पुतिन ने मारियुपोल में अपने सैन्य अभियान के शीर्ष कमान से भी मुलाकात की। यहां उन्होंने चीफ ऑफ जनरल स्टाफ वालेरी गेरासिमोव से मुलाकात की जो यूक्रेन में रूस के आक्रमण के प्रभारी हैं।

क्रीमिया भी पहुंचे थे पुतिन

आपको बता दें कि पुतिन ने शनिवार को अचानक क्रीमिया का भी दौरा किया। पुतिन ने यह दौरा क्रीमिया पर रूस के कब्जे की नौवीं वर्षगांठ पर किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने बताया कि पहले पुतिन के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होने की उम्मीद थी, लेकिन वह खुद मौके पर पहुंचे और सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। आपको बता दें कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन हर साल 18 मार्च को क्रीमिया पर रूस के कब्जे की वर्षगांठ पर होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेते हैं।

रक्षामंत्री सर्गेई भी गए थे मारियुपोल

इससे पहले इसी महीने की शुरुआत में रूस के रक्षामंत्री सर्गेई शोइगु मारियुपोल पहुंचे थे। सर्गेई के मारियुपोल पहुंचने पर रूसी रक्षा मंत्रालय ने वीडियो जारी किया था। रूसी रक्षा मंत्री ने यहां रूसी कमांडर्स और सैनिकों से मुलाकात की थी।

सच में मनहूस है बेशकीमती कोहिनूर? जिसके पास भी पहुंचा, उसके साम्राज्य का हो गया सत्यानाश!सच में मनहूस है बेशकीमती कोहिनूर? जिसके पास भी पहुंचा, उसके साम्राज्य का हो गया सत्यानाश!

Recommended Video

International Criminal Court: क्या है ICC?, जिसने Putin के खिलाफ जारी किया वारंट | वनइंडिया हिंदी

Comments
English summary
Vladimir Putin visits in Ukraine Russia-occupied city Mariupol
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X