क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO : इमोशनल हुई Breast Cancer Survivor, फ्लाइट में पायलट ने शानदार स्वागत किया

लेट स्टेज के ब्रेस्ट कैंसर को मात देने वाली महिला का विमान में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। वायरल वीडियो चंद दिनों में 60 लाख से अधिक बार देखी जा चुकी है। flight pilot hails breast cancer survivor visiting hawaii

Google Oneindia News

न्यूयॉर्क, 22 सितंबर : कैंसर शब्द सुनते ही शरीर में सिहरन दौड़ जाती है। इस बीमारी में शरीर क्या फील करता है, ये किसी कैंसर सर्वाइवर से बेहतर कोई और नहीं जानता। ऐसी ही एक जिंदादिल महिला ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर बनी। इन्होंने अपने जज्बे के साथ कैंसर को मात दी और सेलिब्रेट करने के लिए विमान की यात्रा की। फ्लाइट में शानदार स्वागत हुआ।

कैंसर को हराने का सेलिब्रेशन !

कैंसर को हराने का सेलिब्रेशन !

दरअसल, ब्रेस्ट कैंसर को मात देने के बाद अमेरिकी शहर की इस महिला ने अपने दो दोस्तों के साथ सेलिब्रेट करने का प्लान बनाया। महिला ने विमान की यात्रा कर हवाई जाने का फैसला लिया, लेकिन विमान में एक सरप्राइज उनका इंतजार कर रहा था।

जांबाज कैंसर सर्वाइवर महिला

जांबाज कैंसर सर्वाइवर महिला

इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला अपनी साथी के साथ यात्रा करने को तैयार है। विमान के उड़ान भरने से पायलट एक अनाउउंसमेंट करता है। पायलट की अनाउंसमेंट ध्यान से सुनने पर इस जांबाज कैंसर सर्वाइवर महिला को कुछ लम्हों के बाद एहसास होता है कि बात उसी की हो रही है।

पायलट ने बताया 'विशेष अतिथि' भर आई आंखें

पायलट ने बताया 'विशेष अतिथि' भर आई आंखें

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैंसर सर्वाइवर के बगल में बैठी महिला के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा जब उसने सुना की पायलट उसकी दोस्त की बहादुरी का किस्सा सुना रहा है। पायलट ने कहा, उन्हें खुशी है कि विमान में एक ऐसी पैसेंजर सवार हैं जो ब्रेस्ट कैंसर को मात दे चुकी हैं और हवाई में सेलिब्रेट करने जा रही हैं। पायलट ने कहा, हम एक "विशेष अतिथि" स्वागत करते हैं। इन्होंने लेट स्टेज ब्रेस्ट कैंसर की लड़ाई बहादुरी से लड़ी। अब वह कैंसर मुक्त हैं।

आंखों में खुशी के आंसू

आंखों में खुशी के आंसू

ब्रेस्ट कैंसर पर पायलट की अनाउंसमेंट से फ्लाइट के अंदर का माहौल शानदार बन गया। महिला की सहेली ने उन्हें बधाई दी। इसके बाद बाकी साथी पैसेंजर्स ने भी तालियां बजाकर ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर महिला की हौसला अफजाई की। इस भावुक लम्हे में कैंसर सर्वाइवर की आंखों में खुशी के आंसू देखे जा सकते हैं। साउथ वेस्ट एयर के ऑफिशियल हैंडल (@southwestair) से कैंसर सर्वाइवर ज्रिल को बधाई दी गई।

60 लाख से अधिक व्यूज

60 लाख से अधिक व्यूज

इंस्टाग्राम पर Jyrl Oldham नाम की इस महिला की वीडियो उनकी सहेली Valeri Jones ने इंस्टा अकाउंट (@valeriwinnjones) पर शेयर किया। भावुक महिला को उनके आस-पास बैठे लोगों ने भी बधाइयां दीं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स ने भी हौसला बढ़ाने वाले कमेंट्स किए। वीडियो को 60 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है।

नीचे देखें वीडियो--

शानदार जीवन की शुभकामनाएं

एक इंस्टा यूजर ने कैंसर सर्वाइवर महिला ज्रिल की रोमांचक दास्तां सुनने के बाद कहा कि ये महिला इस लम्हे को जिंदगी भर नहीं भुला सकेगी। एक और यूजर ने अपनी फैमिली से जुड़ी कैंसर की स्टोरी शेयर की और बताया उनकी 38 साल की बहन भी ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही हैं। मुझे भी आपकी तरह सेलिब्रेशन वाले दिन का इंतजार है। एक अन्य महिला ने लिखा कि उनकी बेटी के लिए भी साउथ वेस्ट एयरलाइंस ने ऐसी ही अनाउंसमेंट की थी। बधाई। एक अन्य यूजर ने हैशटैग #livelongandhealthy के साथ शानदार जीवन की शुभकामनाएं दीं।

ये भी पढ़ें- 'Employees को 11 दिन की छुट्टी' ड्यूटी के बारे में सोचना भी मना, भारतीय कंपनी की अनोखी घोषणाये भी पढ़ें- 'Employees को 11 दिन की छुट्टी' ड्यूटी के बारे में सोचना भी मना, भारतीय कंपनी की अनोखी घोषणा

Comments
English summary
Pilot of flight in USA makes heartwarming announcement for passenger who beat breast cancer is viral.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X