क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: 'दूसरे ग्रह' के रहस्यमय बादल से ढंका अर्जेंटीना का आकाश, अद्भुत नजारे ने लोगों को डराया

अर्जेंटीना के आकाश में 'दूसर ग्रह के बादल' को देखकर लोग दहशत में आ गये। ये बादल रूई के विशालकाय गोलों की तरफ दिखने में थे।

Google Oneindia News

ब्यूनस आयर्स, नवंबर 24: अर्जेंटीना के आकाश में रहस्यमयी बादलों के टुकड़ों को देखकर लोग दहशत में आ गये। आकाश में बादलों के ये दुर्लभ टुकड़े देखने में रूई के विशालकाय गोले की तरफ दिखाई दे रहे थे। ऐसा लग रहा था कि, बादलों के बड़े बड़े टुकड़े आसमान में तैर रहे हों। जब धरती से लोगों ने आसमान में बादलों के टुकड़ों को तैरते देखा, तो सभी लोग कुछ देर के लिए दहशत में आ गये।

आकाश में तैरते पत्थर से जैसे गोले

आकाश में तैरते पत्थर से जैसे गोले

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 13 नवंबर को अर्जेंटीना के ग्रांडे, कोरडोबा के आसमान में रहस्यमयी आकार के आकर्षित करने वाले लाखों विशालकाय गेंद दिखाई दे रहे थे। आसमान में सफेद ऊन की तरह दिखने वाले लाखों ऊन के गोले देखने में बेहद खूबसूरत लग रहे थे। हालांकि, बेहद ही खूबसूरत दिखने वाले बादलों के ये पत्थर तेज तूफान आने की चेतावनी भी दे रहे थे। इंटरनेट पर बादलों के इस खूबसूरत वीडियो को पिछले हफ्ते ही अपलोड किया गया है, जिसके बाद ये तेजी से वायरल हो रहा है। हजारों लोग बादल के इस अजीब गोलों को देखकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बादल के इन गोलों को देखकर लोग काफी देर तक दहशत में भरे रहे और इसे काफी डरावना बता रहे थे।

तेज हवा के साथ भयानक बारिश

तेज हवा के साथ भयानक बारिश

लोगों का कहना है कि, शनिवार के दिन दोपहर के वक्त आकाश इन असामान्य बादलों से ढका हुआ था। लोगों का कहना था कि, मानो वो किसी बाड़े में फंस गये हैं। लेकिन कुछ देर बाद ही काफी तेज हवा चलने लगी और फिर बादलों के तेजी से कड़कने की आवाज आने लगी। लोगों का कहना था कि, ये नजारा काफी खतरनाक दिख रहा था और ऐसा लग रहा था, मानो आसमना से पत्थरों के विशालकाय टुकड़ों की बारिश हमारे घर की छतों पर होने वाली है।

आसमान से गिरे ओले

आसमान से गिरे ओले

रिपोर्ट के मुताबिक, कई इलाकों में बारिश के दौरान ओले भी गिरे हैं, जिसने लोगो के मन में और भी दहशत भर दिया। लोगों को लग रहा था कि, कहीं ओलों का आकार धीरे-धीरे बड़ा ना होने लगे और कहीं उनके छतों को तोड़ते हुए ये पत्थर उनकी जान ना लेले। हालांकि, कई ऐसे भी लोग थे, जो बादलों की ऐसी आकृति देखकर काफी खुश भी हो रहे थे। कई लोगों ने इस विचित्र आसमानी घटना को कैमरों में कैद भी किया है। बादलों के इन अद्भुत टुकड़ों को देखकर एक शख्स ने कहा है कि, ''देखने में ये बादल सबसे अच्छा दिखाई दे रहा था, जो अब तक मैने देखा है''। हालांकि, एक और शख्स ने कहा है कि, ''यह काफी ज्यादा डरावना है। हालांकि, फिर भी मैं इसे पूरे दिन देखते रहता''।

'किसी दूसरे ग्रह का था बादल'

'किसी दूसरे ग्रह का था बादल'

बादलों के इन रहस्यमयी टुकड़ों को देखकर तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दी जा रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद एक शख्स ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ''बादल के ये टुकड़े किसी और ग्रह के हो सकते हैं''। वहीं, कई यूजर्स ने बादलों की इस आकृति को काफी अजीब मगर काफी सुंदर भी करार दिया है। एक शख्स ने कहा कि, ''देखने में ये बिल्कुल भी बादल नहीं लग रहे हैं''। आपको बता दें कि, पत्थरों की तरह दिखने वाले ये बादल किसी पैटर्न की तरह बने हुए थे और आसमान में ये दूर-दूर तक फैले हुए थे। एक शख्स ने लिखा है कि, ''ये काफी हैरानी की बात है कि, बादल के ये टुकड़े पूरी तरह से परफेक्ट बने हुए हैं''।

कैसे बनते हैं आकृति वाले बादल?

कैसे बनते हैं आकृति वाले बादल?

विशेषज्ञों के मुताबिक, ऐसा माना जाता है कि, बादल में बर्फ और पानी के कणों की मात्रा ज्यादा होने पर बादलों में आकृति बनने लगती है। विशेषज्ञों के मुताबिक, बर्फ के कणों की अधिकता की वजह से बादल पर कुछ इस तरह का दबाव पड़ता है कि, वो किसी थैले की तरह लटक जाते हैं। कई विशेषज्ञों ने यह भी कहा कि, ऐसे बादल आकाश में दिखाई देने का मतलब तेज बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि होने की संभावना काफी बढ़ जाती है और अकसर तूफान आने से पहले आकाश में बादलों की ऐसी आकृतियां बनती हैं और फिर बारिश के दौरान बिजली भी गिरती है।

अफगानिस्तान से खरबों डॉलर का दुर्लभ 'खजाना' निकालने पहुंचा चीन, धन्नासेठ बनेगा तालिबान?अफगानिस्तान से खरबों डॉलर का दुर्लभ 'खजाना' निकालने पहुंचा चीन, धन्नासेठ बनेगा तालिबान?

English summary
People panicked after seeing the 'clouds of another planet' in the sky of Argentina. These clouds were visible on the side of the giant balls of cotton.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X