क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: टूरिस्ट के काले चश्मे में वनमानुष का टशन देखिए, क्या इसलिए कहते हैं इन्हें इंसान का सबसे करीबी ?

Google Oneindia News

जकार्ता, 4 अगस्त: वनमानुष को कई एक्सपर्ट इंसान का सबसे करीबी जीव मानते हैं। आप भी कभी चिड़ियाघर गए होंगे तो देखा होगा कि उनका हाव-भाव कई बार मनुष्यों से मेल खाता है। उनका उठना-बैठना और चलने का अंदाज काफी हद इंसान की तरह का ही होता है। लेकिन, इंडोनेशिया के एक चिड़ियाघर में एक वनमानुष ने जिस तरह का बर्ताव किया, वह सोशल मीडिया यूजर्स के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है। वीडियो शेयर करने के पहले ही दिन यह 30 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यह सिलसिला थमा नहीं और कमेंट्स की लाइन लगी हुई है।

काले चश्मे में वनमानुष का टशन

काले चश्मे में वनमानुष का टशन

सोशल मीडिया पर यह वीडियो जबर्दस्त तरीके से वायरल हुआ है। 3 करोड़ से ज्यादा व्यूज और अनगिनत कमेंट मिल रहे हैं। हुआ ये कि इंडोनेशिया के एक चिड़ियाघर में एक विजिटर का सनग्लास वनमानुष के बाड़े में गिर गया और फिर उस मादा ने इतनी तेजी उसे लपकने के लिए बढ़ी, जैसे वह उसी के इंताजर में बैठी हो। मजे की बात ये है कि मां इंसानों की तरह काला चश्मा पहने की कोशिश कर रही थी, तो उसका बच्चा भी उस शौक को फरमाने के लिए बेचैन हो रहा था। यह नजारा ऐसा था, जिससे कई माता-पिता खुद को भी जोड़ पा रहे होंगे।

Recommended Video

टूरिस्ट के काले चश्मे में वनमानुष का टशन देखिए, क्या इसलिए कहते हैं इन्हें इंसान का सबसे करीबी ?
इंडोनेशिया के बोगोर तमान सफारी का मामला

इंडोनेशिया के बोगोर तमान सफारी का मामला

अगर हमें लगता है कि सिर्फ इंसान ही फैशन और टशन के दीवाने हैं तो लगता है कि इस वनमानुष के टशन को देखकर आप अपना सोच बदल लेंगे। मनुष्य के अलावा उसका कोई और करीबी भी है, जिसे टशन दिखाना पसंद है। मां और बच्चे का यह अंदाज लोलिता तेस्तु ने इंस्टाग्राम (माइनर क्राइम्स) और टिकटॉक पर शेयर किया है, जिनका सनग्लास गलती से उसक बाड़े में गिर गया था। यह घटना इंडोनेशिया के बोगोर स्थित तमान सफारी की है।

एक दिन में 30 मिलियन से ज्यादा व्यूज

एक दिन में 30 मिलियन से ज्यादा व्यूज

लोलिता तेस्तु ने टिकटॉक पर लिखा है, 'मैंने एक सनग्लास गिरा दिया, लेकिन यह बहुत ही अच्छी कहानी बन गई।' इस वीडियो के वायरल होने का अंदाजा लगा लीजिए कि एक ही दिन में इसपर 30 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ गए। वीडियो में दिख रहा है कि मादा वनमानुष अपनी बांह में अपने बच्चे को थामी हुई है और लपककर सनग्लास की ओर बढ़ रही है। वीडियो में सुनाई दे रहा है कि जैसे ही उस मनुष्य जैसे जानवर ने चश्मे को उठाया, तेस्तु को लगा कि वह उसे चबा न जाए। उनके मुंह से निकल गया- 'ओह नो, डोंट ईट इट।'

दर्शकों की ओर देखता रहा वनमानुष

दर्शकों की ओर देखता रहा वनमानुष

लेकिन, हुआ तेस्तु की आशंका के ठीक उलटा। बंदर ने बिना हिचकिचाहट के चश्मा ऐसे ही उठाया, जैसे वह उसी के हाथ से गिर पड़ा हो। फिर उसने उसे अपनी आंखों में डाल लिया और बाड़े के बाहर मौजूद दर्शकों पर नजर डालनी शुरू कर दी। लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि कैसे उसे यह पता था कि यह क्यों है और इसका करना क्या है?

इसे भी पढ़ें- गलती से जाल में फंसी 'दैत्याकार मछली', वजन 328 kg, कीमत ने 3 दोस्तों को बनाया लखपतिइसे भी पढ़ें- गलती से जाल में फंसी 'दैत्याकार मछली', वजन 328 kg, कीमत ने 3 दोस्तों को बनाया लखपति

इंसानों का सबसे करीब है वनमानुष!

दरअसल, जटिल समस्याओं और पहेलियों को सुलझाने की क्षमता वाले ओरंगुटान बहुत बुद्धिमान प्राइमेट माने जाते हैं। कई बार उनका व्यवहार पूरी तरह से इंसानों जैसा होता है। इसीलिए कई एक्सपर्ट ने शोध में उन्हें इंसानों का सबसे करीबी जीव माना है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर यूजर इसमें बहुत ही ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं। एक यूजर लिखता है, 'मुझे समझ नहीं आया। कैसे इसने इसे अचानक आंखों में डाल लिया।' एक यूजर लिखती है, 'जब उसने बच्चे का हाथ हटाया तो ऐसे ही लगा जैसे कह रही हो हनी इसे टच मत करो।' एक और यूजर लिखता है, 'बच्चा उसे लेने की कोशिश कर रहा है और उसे हटा रही है.....जैसे वो कह रही है नहीं ये मेरा है.....'

Comments
English summary
An orangutan wore a tourist's sunglasses in a safari in Indonesia, the video went viral on social media
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X