क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

साल 2020 में राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को चुनौती देंगी डेमोक्रेटिक पार्टी की एलिजाबेथ वॉरेन

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिकी सीनेटर एलिजाबेथ वॉरेन ने साल 2020 में होने वाले राष्‍ट्रपति चुनावों में अपनी किस्‍मत आजमाएंगी। वॉरेन ने सोमवार को बताया है कि राष्‍ट्रपति चुनावों के लिए उन्‍होंने एक कमेटी का गठन किया है। डेमोक्रेट वॉरेन और राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के बीच पिछले दिनों काफी तीखी बहस हुई थी। मेसाच्‍यूसेट्स से सीनेटर वॉरेन को पार्टी का एक फायरब्रांड नेता माना जाता है। वॉरेन ने एक वीडियो ट्विटर पर पोस्‍ट किया है और इस वीडियो में उन्‍होंने सभी अमेरिकी नागरिकों को आगे बढ़ाने वाले नजरिए के बारे में बात की है।

elizabeth-warren

वॉरेन ने लॉन्‍च की कमेटी

वॉरेन ने वीडियो में कहा है, 'अमेरिका में हर व्‍यक्ति को कड़ी मेहनत करने के योग्‍य होना चाहिए, इसी नियम से आगे बढ़ना चाहिए और अपना और उन सभी लोगों का ध्‍यान रखना चाहिए जिनसे वे प्‍यार करते हैं।' वॉरेन ने आगे कहा है कि इसी वजह से वह इसके लिए लड़ाई कर रही हैं और राष्‍ट्रपति के लिए जरूरी एक कमेटी को लॉन्‍च कर रही हूं। वॉरेन ने इसके साथ ही लोगों से कहा कि उन्‍हें, उनकी जरूरत है। वॉरेन ने सिंतबर में कहा था कि वह साल 2020 में रिपब्लिकन पार्टी के ट्रंप के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी और उनके लिए चुनौतियां पैदा करेंगी। वॉरेन ने साल 2008 में आई मंदी के बाद कंज्‍यूमर फाइनेंशियल प्रोटेक्‍शन ब्‍यूरो की शुरुआत की थी। उन्‍हें वित्‍तीय मामलों में हमेशा से ही अमेरिकी सीनेट की एक मजबूत आवाज माना जाता है। उन्‍होंने हॉर्वर्ड के लॉ स्‍कूल में बतौर प्रोफेसर काम किया है। साल 2016 में उन्‍होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्‍मीदवार हिलेरी क्लिंटन के लिए चुनाव प्रचार किया था। अगर वॉरेन राष्‍ट्रपति चुनावों के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्‍मीदवार तय हो पाईं तो फिर हिलेरी क्लिंटन के बाद अमेरिकी इतिहास में वह दूसरी महिला होंगी जिन्‍हें चुनावों में किस्‍मत आजमाने का मौका मिलेगा। अमेरिका को अभी तक एक भी महिला राष्‍ट्रपति नहीं मिली है।

Comments
English summary
US senator Democrat Elizabeth Warren announces move for 2020 Presidential run.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X