क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डेटिंग वेबसाइट पर नहीं थीं महिलाओं की ढेरों प्रोफाइल, गुस्साए शख्स ने वेबसाइट पर ठोका केस

अमेरिका से डेटिंग ऐप पर केस का एक विचित्र मामला सामने आया है। दलअसल अमेरिका के कोलोराडो के रहने वाले एक व्यक्ति ने 'The Denver Dating Co.' नाम की एक डेटिंग वेबसाइट पर केस किया है।

Google Oneindia News

वाशिंगटन, 26 अक्टूबर। अमेरिका से डेटिंग ऐप पर केस का एक विचित्र मामला सामने आया है। दलअसल अमेरिका के कोलोराडो के रहने वाले एक व्यक्ति ने 'The Denver Dating Co.' नाम की एक डेटिंग वेबसाइट पर केस किया है। जब यह पूरा मामला हमारे संज्ञान में आया तो हमारे होश उड़ गए। व्यक्ति ने डेटिंग साइट पर महिलाओं कि उम्मीद के मुताबिक प्रोफाइल न रखने को लेकर केस किया है।

इयान क्रॉस 9,409.80 डॉलर खर्च कर लिया था सब्सक्रिप्शन

इयान क्रॉस 9,409.80 डॉलर खर्च कर लिया था सब्सक्रिप्शन

खबरों के अनुसार 'The Denver Dating Co.' एक पेड सुविधा देती है और इयान क्रॉस (29) ने वेबसाइट के सब्सक्रिप्शन के लिए $9,409.80 खर्च किये थे। अब सीधी सी बात है भाई जब कोई आदमी पैसे देकर किसी साइट का सब्सक्रिप्शन लेगा तो उसे आइटम भी सही चाहिए, लेकिन हुआ ये कि इस डेटिंग साइट पर 18-35 की उम्र की केवल 5 महिलाओं की प्रोफाइल थी। मात्र 5 महिलाओं की प्रोफाइल देखकर यह शख्स आग बबूला हो गया।

लगाया झूठ बोलकर पैसे ऐंठने का आरोप

लगाया झूठ बोलकर पैसे ऐंठने का आरोप

रिपोर्ट के अनुार इयान को अपनी उम्र की सिंगल महिला की तलाश थी, और उसे बताया गया था कि साइट पर उसकी रुची की ढेरों महिलाओं की प्रोफाइल है। इसके बाद इयान ने वेबसाइट का सब्सक्रिप्शन ले लिया, लेकिन जब उसने इस वेबसाइट पर लड़कियों को खोजना शुरू किया तो उसके होश फाख्ता हो गए। साइट पर केवल 5 महिलाओं की प्रोफाइल थी। क्रॉस के वकील ने कहा कि उन्होंने वेबसाइट को इस समस्या के बारे में बताया और पैसे वापस मांगे, लेकिन कुछ समय के बाद वेबसाइट ने जवाब देना बंद कर दिया। क्रॉस ने वेबसाइट पर कम महिलाओं की प्रोफाइल रखने के लिए मुकदमा ठोका है। उसने वेबसाइट पर झूठे और भ्रामक वादा करने का भी आरोप लगाया।

डेटिंग साइट पर केस का यह पहला मामला नहीं

डेटिंग साइट पर केस का यह पहला मामला नहीं

शिकायत में कहा गया है कि कंपनी ने अपनी वेबसाइट के फेक रिव्यू करा रखे हैं, जिनका सहारा लेकर वह लोगों को ठगने का काम कर रही है। बता दें कि अगस्त में भी एक महिला ने एक डेटिंग साइट के खिलाफ मामला दर्ज किया था। दरअसल डेटिंग साइट ने महिला को एक ऐसे व्यक्ति से मिलाया था जो 6 फीट से कम लंबा था। महिला ने डेटिंग साइट से पैसे रिफंड करने की मांग की थी।

English summary
US Man Sues Dating Website for Not Having Enough Women Profiles
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X