क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका स्‍टोर में एक महिला को मुसलमान होने की वजह से किया गया सबके सामने जलील

वर्जिनिया के एक स्‍टोर में मुसलमान महिला को अमेरिकी महिला ने मुसलमान होने की वजह से किया प्रताड़‍ित। कहा काश पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा ने उन्‍हें न दी होती अमेरिका में दाखिल होने की इजाजत।

Google Oneindia News

वर्जिनिया। एक मुसलमान महिला ने अमेरिकी महिला पर उसके धर्म की वजह से उसे प्रताड़‍ित करने का आरोप लगाया है। इस महिला का आरोप है कि एक स्‍टोर में अमेरिकी महिला ने उससे चिल्‍लाते हुए कहा, 'काश उन्‍होंने तुमको अमेरिका में आने की इजाजत न दी होती और तब बराक ओबामा ज्‍यादा दिन तक ओवल ऑफिस में नहीं रह पाते।' एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना उस समय हुई जब दोनों महिलाएं अपना बिल अदा करने के लिए लाइन में खड़ी थीं।

अमेरिका स्‍टोर एक महिला को मुसलमान होने की वजह से किया गया सबके सामने जलील

ओबामा ने न दी होती अमेरिकी आने की मंजूरी

अमेरिकी न्‍यूज चैनल एबीसी न्‍यूज से जुड़े एक स्‍थानीय चैनल डब्‍ल्‍यूजेएलए की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस घटना का एक वीडियो फेसबुक पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में एक अज्ञात महिला एक मुसलमान महिला को कहती नजर आ रही है कि वह उसे लाइन में आगे जाने देते। इसी समय मुसलमान महिला से वह अमेरिकी महिला कहती है, 'काश वे लोग तुम लोगों को देश में दाखिल न होने देते।' कॉमेडियन जेर्मी मैक्‍लेलन की ओर से शनिवार को यह वीडियो फेसबुक पर पोस्‍ट किया गया है। जिस मुसलमान महिला के साथ यह घटना हुई है वह मैक्‍लेलन की दोस्‍त हैं। वीडियो की शुरुआत में ही अमेरिकी महिला उस मुसलमान महिला पर मूर्ख बने रहने का आरोप लगाती है। इस पर मुसलमान महिला उस अमेरिकी महिला को जवाब देती है, 'मुझे तुमको मेरे सामने नहीं आने देना चाहिए।' इस पर अमेरिकी महिला जवाब देती है, 'काश वे लोग तुम लोगों को इस देश में दाखिल होने की मंजूरी ही नहीं देते।' इस पर वह मुसलमान महिला उसे जवाब देती है, 'मेरा जन्‍म यही हुआ है।' इस अमेरिकी महिला जवाब देती है, 'ओबामा अब ऑफिस में नहीं हैं और अब व्‍हाइट हाउस में कोई भी मुसलमान नहीं है।' मुसलमान महिला का जवाब था कि काश वह व्‍हाइट हाउस में होते।

ट्रंप के आने के बाद से बढ़े मुसलमानों पर अपराध

अमेरिकी में जब से राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने सत्‍ता संभाली है तब से ही इस देश में मुसलमानों पर अत्‍याचार बढ़ा है। सिर्फ इतना ही नहीं कई भारतीयों पर भी हमले हो चुके हैं और हालात काफी गंभीर हो गए हैं। ट्रंप के कई समर्थकों के वीडियोज सामने आ चुके हैं जिनमें किसी न किसी मुसलमान व्‍यक्ति पर हमला किया जा रहा है या फिर उसके रंग को आधार बनाकर उसके साथ हिंसा हो रही है। अमेरिका में हेट क्राइम्‍स की संख्‍या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है और यहां पर बसे प्रवासियों के खिलाफ उनके रंग के आधार पर हिंसा हो रही है।

Comments
English summary
A Musilm woman has alleged that she was harassed in a store by a US lady in Virgina.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X