क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गाजा को फिर से बसाने में मदद करेगा अमेरिका, विदेश मंत्री ब्लिंकन ने अंतर्राष्ट्रीय सहयोग का किया आह्वान

अमेरिका के विदेश मंत्री ने फिलिस्तीन में फिर से दूतावास खोलने का फैसला लिया है। उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस फैसले को बदल दिया है।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन, मई 26: अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि अमेरिका इजरायल-फिलिस्तीन विवाद में बुरी तरह से प्रभावित हुए शहर गाजा को बसाने में मदद करेगा। इसके लिए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अंतर्राष्ट्रीय सहयोग का आह्वान किया है। एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि 'इस्लामिक चरमपंथी संगठन हमास और इजरायल के बीच चले संघर्ष में गाजा को काफी नुकसान पहुंचा और अमेरिका गाजा शहर को बसाने के लिए मदद करेगा'। अमेरिका के विदेश मंत्री अभी पश्चिम एशिया के दौरे पर हैं और वो शुरूआती चरण में इजरायल पहुंचे हैं।

गाजा की मदद करेगा अमेरिका

गाजा की मदद करेगा अमेरिका

अमेरिका के विदेश मंत्री ने फिलिस्तीन में फिर से दूतावास खोलने का फैसला लिया है। उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस फैसले को बदल दिया है, जिसमें उन्होंने येरूशलम में काउंसलेंट बंद कर दिया है। एंटनी ब्लिंकेन ने कहा है कि येरूशलम में अमेरिका फिर से काउंसलेट खोलेगा और डिप्लोमेटिक चैनल के जरिए इजरायल और फिलिस्तीन के बीच शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा। फिलिस्तीन के वेस्ट बैंक में राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात करते हुए अमेरिका के विदेश मंत्री ने कहा कि 2021 में फिलिस्तीन की मदद के लिए अमेरिका 75 मिलियन डॉलर की एक्स्ट्रा सहायता देगा, ताकि फिलिस्तीन में डेवलपमेंट और आर्थिक विकास हो सके। इसके साथ ही उन्होंने फौरन तौर पर गाजा में पीड़ितों की सहायता के लिए 5.5 मिलियन डॉलर की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही यूएन के फंड में भी अमेरिका ने फौरन 32 मिलियन डॉलर का राहत पैकेज दिया है।

यूएस की मदद में हमास को फायदा नहीं

यूएस की मदद में हमास को फायदा नहीं

अमेरिका ने इसके साथ ही इस बात पर जोर दिया है कि वो जो राहत पैकेज फिलिस्तीन की मदद के लिए देगा, उसका इस्तेमाल हमास को फायदा पहुंचाने के लिए नहीं हो। एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि अमेरिका द्वारा प्रतिबंधति आतंकी संगठन हमास को मदद किए बगैर अमेरिका फिलिस्तीन की सहायता करना चाहता है। हालांकि, उन्होंने ये भी कहा है कि हमास तक अमेरिका का पैसा नहीं पहुंचे, ये सुनिश्चित करना काफी कठिन काम है। फिलिस्तीन की मदद करने के लिए अमेरिकन विदेश मंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से भी अपील की है।

इजरायली पीएम से मिले ब्लिंकन

इजरायली पीएम से मिले ब्लिंकन

पश्चिम एशिया के दौरे पर आए एंटनी ब्लिंकन ने सबसे पहले इजरायली प्रधानमंत्री बेंजानिन नेतन्याहू से येरूशलम में मुलाकात की। इस दौरान इजरायल के प्रधानमंत्री ने रिपोर्टर्स से बात करते हुए हमास को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने हमास को सख्त चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगर हमास फिर से इजरायल को टार्गेट करने की कोशिश करता है तो उसे काफी शक्तिशाली जवाब मिलेगा। जिस वक्त बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास को चेतावनी दी, उस वक्त एंटनी ब्लिंकन भी उनके साथ थे। आपको बता दें कि अमेरिका के विदेश मंत्री गुरुवार तक पश्चिम एशिया के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वो इजिप्ट और जॉर्डन का भी दौरा करेंगे।

इजरायल और सउदी अरब में बढ़ी तकरार, फ्लाइट को नहीं दी उड़ान भरने की इजाजत, एयरस्पेस किया बंदइजरायल और सउदी अरब में बढ़ी तकरार, फ्लाइट को नहीं दी उड़ान भरने की इजाजत, एयरस्पेस किया बंद

Comments
English summary
The US Secretary of State has announced financial aid to Gaza. Along with this, America has also decided to reopen consulate in Jerusalem
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X