क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पूर्वी लद्दाख में LAC पर टकराव के लिए अमेरिका ने चीन की जिनपिंग सरकार को फटकारा

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका ने एक बार फिर से पूर्वी लद्दाख में लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर भारत और चीन के बीच जारी टकराव पर प्रति‍क्रिया दी है। अमेरिका ने लद्दाख में हालातों के लिए चीन की सरकार को फटकार लगाई है। इससे पहले भी अमेरिका की तरफ से बयान आए हैं जिसमें राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के प्रशासन की तरफ से चीन को टकराव के लिए जिम्‍मेदार बताते हुए उसे लताड़ लगाई गई है। ताजा बयान अमेरिकी विदेश विभाग की तरफ से जारी किया गया है।

chinook

यह भी पढ़ें-टोक्‍यो में एस जयशंकर से मिलीं ऑस्‍ट्रेलिया की विदेश मंत्रीयह भी पढ़ें-टोक्‍यो में एस जयशंकर से मिलीं ऑस्‍ट्रेलिया की विदेश मंत्री

हालातों के लिए चीन की सरकार जिम्‍मेदार

अमेरिकी विदेश विभाग की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, 'अगर आप हिमालय में चीन और भारत के बीच जारी संघर्ष की स्थिति को देखेंगे तो कुछ ऐसा हो रहा है जिसे पूर्व में ऐसे नियमों की मदद से संभाला गया है जो कहीं लिखे नहीं हैं ताकि स्थिति अनियंत्रित न होने पाए।' बयान में आगे कहा गया है, 'अगर आप हाल ही में जो कुछ भी हुआ है उस पर गौर करते हैं तो आप देखते हैं कि इन सबके पीछे पूरी तरह से चीनी सरकार जिम्‍मेदार है।' अमेरिकी विदेश विभाग का बयान से अलग जापान की राजधानी टोक्‍यो में मंगलवार को हुई क्‍वाड की मीटिंग में भी अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपेयो ने चीन को फटकार लगाई है। माइक पोंपेयो ने कहा, 'जिस तरह से चीनी बलपूर्वक अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहे हैं, कोई भी महान देश इस तरह से काम नहीं करता है। हमारा लक्ष्‍य है कि हम इस पर अंकुश लगाएं।' चीन के रिश्‍ते क्‍वाड के सभी देशों जापान, भारत, अमेरिका और ऑस्‍ट्रेलिया के साथ इस वर्ष बिगड़ चुके हैं। कोरोना वायरस महामारी के लिए जहां अमेरिका और ऑस्‍ट्रेलिया चीन को साफतौर पर जिम्‍मेदार ठहरा चुके हैं तो वहीं जापान और भारत बॉर्डर पर चीन की बढ़ती आक्रामकता से परेशान हैं।

Comments
English summary
US slams China says Chinese govt is responsible for the conflict in Himalayas Eastern Ladakh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X