क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: अगर आप भी मंगाते हैं ऑनलाइन खाना, तो जरूर देखें ये वीडियो

ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप से आजकल खाना मंगवाना आम बात है। घर बैठे कुछ भी ऑर्डर करो और डिलीवरी ब्वॉय आपका खाना लेकर घर हाजिर हो जाता है, लेकिन ये वीडियो देखने के बाद आप खाना ऑर्डर करने से पहले सौ बार सोचेंगे।

Google Oneindia News
Uber Eats

मेलबर्न। ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप से आजकल खाना मंगवाना आम बात है। घर बैठे कुछ भी ऑर्डर करो और डिलीवरी ब्वॉय आपका खाना लेकर घर हाजिर हो जाता है, लेकिन ये वीडियो देखने के बाद आप खाना ऑर्डर करने से पहले सौ बार सोचेंगे। इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक डिलीवरी ब्वॉय ऑर्डर किए गए खाने को चुराता दिख रहा है। वो डब्बे में से थोड़ा सा खाना निकाल कर खा लेता है और फिर ग्राहक को उसकी डिलीवरी देता है।

खाना निकालकर खाने लगा डिलीवरी ब्वॉय

खाना निकालकर खाने लगा डिलीवरी ब्वॉय

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक डिलीवरी ब्वॉय की करतूत इंटरनेट पर वायरल हो गई है। Uber Eats का एक कर्मचारी खाने जिस खाने की डिलीवरी करने आया था, उसी को चुराते हुए कैमरे में कैद हो गया। रेडियो शो होस्ट एडी मैकगुइर ने इस घटना की जानकारी अपने लिसनर्स को दी। उन्होंने बताया कि उनके दोस्त ने उबर ईट्स से खाना ऑर्डर किया था। जब वो डिलीवरी ब्वॉय खाने की डिलीवरी लेकर पहुंचा तो वो उसमें से थोड़ा सा निकालकर खाने लगा।

लोगों को बचाने के लिए अपनी शादी बीच में छोड़कर पहुंचा ये फायरफाइटर, पत्नी की भी हो रही तारीफलोगों को बचाने के लिए अपनी शादी बीच में छोड़कर पहुंचा ये फायरफाइटर, पत्नी की भी हो रही तारीफ

कैमरे में कैद हुई डिलीवरी ब्वॉय की हरकत

डिलीवरी ब्वॉय ने पैकेट में हाथ डाला और एक फ्रेंच फ्राई खा लिया। इसके बाद उसने डिलीवरी के लिए दरवाजे की घंटी बजाई। ये पूरी घटना घर के बाहर लगे सिक्योरिटी सिस्टम में कैद हो गई। एडी मैकगुइर ने कहा कि उनके घर के पास ऐसा काफी होता है। 'उबप ईट्ल वाले आते हैं और आपको अपना खाना थोड़ा हल्का लगता है।' मैकगुइर के को-होस्ट विल एंडरसन ने डिलीवरी ब्वॉय का बचाव किया है। उन्होंने कहा कि उसे अच्छी सैलरी नहीं मिलती होगी।

उबर ईट्स ने दी सफाई, ध्यान रखें डिलीवरी पार्टनर्स

उबर ईट्स ने दी सफाई, ध्यान रखें डिलीवरी पार्टनर्स

वहीं उबर ईट्स ने भी इसपर सफाई देते हुए कहा, 'हमें मालूम है कि फूड सेफ्टी कितना जरूरी है और हम अपने डिलीवरी पार्टनर्स से कहते हैं कि खाने की डिलीवरी करते समय क्वालिटी का ध्यान रखा जाए और रेस्टोरेंट का स्टैंडर्ड उसमें झलकना चाहिए। उबर ईट्स के डिलीवरी पार्टनर्स से उम्मीद की जाती है कि वो कम्यूनिटी गाइडलाइन्स को फॉलो करें, जिसमें साफ लिखा है कि खाने के साथ छेड़छाड़ करने पर वो ऐप का एक्सेस खो देंगे।' खाना चुराते इस डिलीवरी ब्वॉय का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है।

पेट निकलवाने से पहले मरीज ने की चिकन बिरयानी की डिमांड, उसके बाद हुई सर्जरीपेट निकलवाने से पहले मरीज ने की चिकन बिरयानी की डिमांड, उसके बाद हुई सर्जरी

Comments
English summary
Uber Eats Delivery Boy Steals Food While Delivery, Action Caught In Security System Camera.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X