क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

UAE के पीएम ने ली COVID-19 वैक्सीन की डोज, चीनी कंपनी ने किया तैयार

Google Oneindia News

दुबई। संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतौम ने मंगलवार को कोरोना वायरस की वैक्सीन की डोज ली। शेख मोहम्मद ने ट्वीट के जरिए वैक्सीन लिए जाने की जानकारी दी। अल जजीरा के मुताबिक शेख मोहम्मद को जो वैक्सीन दी गई है उसे चीनी कंपनी ने तैयार किया है।

Sheikh Mohammed

शेख मोहम्मद ने ट्वीट में कहा कि आज मैने कोविड-19 वैक्सीन प्राप्त की। इस दौरान हम सभी की सुरक्षा और बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हैं। हमें अपनी टीमों पर गर्व है जिन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए अथक प्रयास किया है। यूएई में भविष्य हमेशा बेहतर रहेगा।

अल जजीरा न्यूज चैनल के मुताबिक शेख मोहम्मद ने जो वैक्सीन प्राप्त की है उसे चीन की सरकारी फार्मा कंपनी सिनोफार्म ने तैयार किया है। यूएई के प्रधानमंत्री के साथ ही विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान और उप प्रधानमंत्री शेख सैफ बिन जाएद अल नाहयान ने भी ट्रायल वैक्सीन की डोज ली है।

सितम्बर में बहरीन ने घोषणा की थी कि क्राउन प्रिंस सलमान ने सिनोफॉर्म वैक्सीन के तीसरे फेज का ट्रायल के तहत डोज ली है।

यूएई ने कोविड-19 के खतरे से स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सिनोफार्मा द्वारा तैयार की जा रही कोविड-19 वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी थी।

संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र, बहरीन और जॉर्डन में तीसरे चरण के परीक्षण के लिए चीन की सिनोफॉर्मा के चाइना नेशनल बॉयोटेक ग्रुप और अबू धाबी स्थित आर्टिफिसिएय इंटिलिजेंस और क्लाउड कम्प्यूटिंग कंपनी ग्रुप 42 (G42) के बीच साझेदारी हुई है। संयुक्त अरब अमीरात में कोरोना वायरस वैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण जुलाई के मध्य में शुरू हुआ था। बाद में इसे बहरीन, मिस्र और जॉर्डन तक किया गया।

कोरोना पॉजिटिव हुईं गोपिका ने एंबुलेंस से ही दी PSC की परीक्षा, सांसद ने भी किया जज्बे को सलामकोरोना पॉजिटिव हुईं गोपिका ने एंबुलेंस से ही दी PSC की परीक्षा, सांसद ने भी किया जज्बे को सलाम

Comments
English summary
uae pm sheikh Mohammed take covid 19 vaccine dose
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X