क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Twitter के सीनियर इंजीनियर का स्टिंग ऑपरेशन, कहा, वामपंथी विचारधारा को करते हैं प्रमोट और Elon Musk...

प्रोजेक्ट वेरिटास के जरिए ट्विटर के वरिष्ठ इंजीनियर का एक अंडरकवर रिपोर्टर ने स्टिंग ऑपरेशन किया है, जिसमें सीनियर इंजीनियर ने कई मुद्दों पर बात की है।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन, मई 17: ट्विटर पर वामपंथी विचारधारा को बढ़ावा देने के आरोप हमेशा से लगते रहे हैं और अब ट्विटर के एक वरिष्ठ इंजीनियर का स्टिंग ऑपरेशन किया गया है, जिसमें वो साफ तौर पर कबूल कर रहे हैं, कि ट्विटर प्लेटफॉर्म पर फ्री स्पीच जैसी कोई बात नहीं है और ट्विटर पर वामपंथी विचारधारा को बढ़ाया जाता है, जबकि दक्षिणपंथी विचारधारा को सेंसर कर दिया जाता है।

सीनियर इंजीनियर का स्टिंग ऑपरेशन

सीनियर इंजीनियर का स्टिंग ऑपरेशन

प्रोजेक्ट वेरिटास के जरिए ट्विटर के वरिष्ठ इंजीनियर का एक अंडरकवर रिपोर्टर ने स्टिंग ऑपरेशन किया है, जिसमें सीनियर इंजीनियर इस बात को कबूल कर रहे हैं, कि ट्विटर प्लेटफॉर्म मजबूत वामपंथी पूर्वाग्रह से ग्रसित है, और कंजरवेटिव्स को नियमित रूप से सेंसर किया जाता है। ट्विटर के जिस सीनियर इंजीनियर का स्टिंग ऑपरेशन किया गया है, उनका नाम सिरू मुरूगेसन है और वेरिटास ऑपरेटिव नाम की एजेंसी ने उनका स्टिंग ऑपरेशन किया है, जिसमें वो कह रहे हैं, कि एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद ट्विटर के ज्यादातर कर्मचारी उनसे नफरत करते हैं।

‘एलन मस्क से नफरत’

ट्विटर के वरिष्ठ इंजीनियर सिरू मुरूगेसन ने स्टिंग ऑपरेशन के दौरान कहा कि, ट्विटर फ्री स्पीच में विश्वास नहीं करता है और ट्विटर के कर्मचारी एलन मस्क द्वारा 44 अरब डॉलर में ट्विटर खरीदने के फैसले से नफरत करते हैं। मुरुगेसन को यह कहते हुए कैमरे में कैद किया गया था कि ट्विटर की संस्कृति काफी ज्यादा वामपंथी है। उन्होंने कहा कि, ट्विटर का ऑफिस कल्चर इतना ज्यादा वामपंथी है, कि जो लोग ट्विटर में नये आते हैं, उन्हें ट्विटर ऑफिस में एडजस्ट करने के लिए अपनी मूल विचारधारा बदलनी पड़ती है। आपको बता दें कि, ट्विटर रा हाल ही में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने 44 अरब अमरीकी डालर के सौदे में अधिग्रहण के लिए सहमति जताई है, हालांकि यह अभी भी शेयरधारक की मंजूरी के अधीन है। वहीं, एलन मस्क ने घोषणा की है, कि माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट की 44 बिलियन अमरीकी डालर की अधिग्रहण बोली को फिलहाल होल्ड पर रखा गया है।

एलन मस्क भी कर चुके हैं शिकायत

एलन मस्क भी कर चुके हैं शिकायत

आपको बता दें कि, एलन मस्क खुद इस बात को स्वीकर कर चुके हैं, कि ट्विटर वामपंथी विचारधारा से ग्रसित है। उन्होंने कहा था कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर प्रतिबंध लगाने का ट्विटर का फैसला एक गलती थी और अगर सोशल मीडिया कंपनी का उनका अधिग्रहण सफल होता है तो वह इसे उलट देंगे। इस सवाल पर कि उनके सहकर्मियों ने एलन मस्क द्वारा ट्विटर खरीद लेने पर क्या प्रतिक्रिया दी है, इस सवाल पर सिरू मुरूगेसन ने कहा कि, ये प्रतिक्रियाएं ऐशी थीं, जैसे उनके आने के बाद मेरा इस कंपनी में आखिरी दिन होगा। मुरुगेसन ने कहा कि अप्रैल में मस्क के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से 'बहुत कुछ बदल गया है' और कर्मचारी अपनी नौकरी के लिए चिंतित थे, क्योंकि एलन मस्क की कंपनियां ट्विटर के 'समाजवादी' कार्यस्थल के विपरीत काम करती हैं। सिरू मुरूगेसन ने कहा कि, 'वह एक पूंजीवादी है और हम वास्तव में पूंजीवादी के रूप में काम नहीं कर रहे थे, अधिक समाजवादी की तरह'।

कैसी है ट्विटर की कार्यशाली

कैसी है ट्विटर की कार्यशाली

मुरुगेसन ने कहा कि ट्विटर की संचालन प्रक्रियाएं बेहद सरल थीं और "अनिवार्य रूप से हर किसी को वह करने को मिलता है जो वे चाहते हैं"। मुरुगेसन ने कहा कि कई कर्मचारियों ने खुले तौर पर मस्क के अधिग्रहण को नाकामयाब करने की कोशिश की और कई कर्मचारियों ने इसके खिलाफ विद्रोह किया। लेकिन, जब एलन मस्क द्वारा कंपनी का अधिग्रहण डील फाइनल हो गया, तो कई कर्मचारियों ने इस बात की आशंका जताई, कि कंपनी में भयानक छंटनी होगी।

वामपंथियों का बन गया है अड्डा

वामपंथियों का बन गया है अड्डा

आपको बता दें कि, इसी महीने एलन मस्क ने कहा था कि, ट्विटर एक 'मजबूत वामपंथी पूर्वाग्रह' से ग्रसित प्लेटफॉर्म है, जिसने जीवन-समर्थकों के खिलाफ हिंसा का आह्वान किया था। एलन मस्क की ये टिप्पणी काफी दिलचस्प थी, क्योंकि जबसे एलन मस्क ने ट्विटर खरीदा है, दुनियाभर के वामपंथी विचारधारा रखने वाले नेताओं ने इसका विरोध किया था और कई नेताओं ने तो अपने ट्विटर अकाउंट तक को बंद कर दिया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि, 'ट्विटर में एक मजबूत वामपंथी पूर्वाग्रह है'। एलन मस्क ने कुछ मिनट बाद यह स्पष्ट किया, कि उनका मानना है कि ट्विटर पर जो पोस्ट किया जाता है, वो उस देश के कानूनों द्वारा शासित होना चाहिए, जहां पर ट्विटर प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जा रहा है। एलन मस्क ने कहा कि, 'जैसा मैंने कहा, मेरी प्राथमिकता उन देशों के कानूनों के करीब रहना है जहां ट्विटर संचालित होता है। यदि नागरिक चाहते हैं कि कुछ प्रतिबंधित हो, तो ऐसा करने के लिए एक कानून पारित करें, अन्यथा इसकी अनुमति दी जानी चाहिए।'

कर्मचारियों की भयंकर छंटनी, यूजर्स से मंथली चार्ज, Twitter से ऐसे 26 अरब डॉलर कमाएंगे Elon Musk?कर्मचारियों की भयंकर छंटनी, यूजर्स से मंथली चार्ज, Twitter से ऐसे 26 अरब डॉलर कमाएंगे Elon Musk?

Comments
English summary
Twitter does not believe in free speech and the work culture of Twitter is leftist. Sting operation of Senior Engineer.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X