क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कौन हैं पॉप स्टार सेजेन अक्सू, जिन्हें पैगंबर के 'अपमान' पर तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा- जीभ काट दूंगा

तुर्की के अखबार दैनिक बिरगुन की रिपोर्ट के अनुसार, आरटीईके के उपाध्यक्ष इब्राहिम उस्लू ने कई टीवी चैनलों को फोन किया है और उनसे विवादित गीत नहीं चलाने को कहा है।

Google Oneindia News

अंकारा, जनवरी 25: तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप अर्दोआन अपनी विवादित बयान की वजह से सुर्खियों में आ गये हैं और मशहूर पॉप स्टार पर विवादित बयान देने की वजह से उनकी सख्त आलोचना की जा रही है। तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप अर्दोआन ने मशहूर पॉपस्टार का जीभ काट देने की धमकी दी है, जिसके बाद उनकी आलोचना की जा रही है।

तुर्की के राष्ट्रपति का विवादित बयान

तुर्की के राष्ट्रपति का विवादित बयान

तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैयप अर्दोआन ने तुर्की की ही पॉपस्टार सेजेन अक्सू को लेकर विवादित बयान दिया है और कहा है कि, पॉपस्टाप सेजेन अक्सू ने इस्लाम के पवित्र मूल्यों का अपमान किया है। अर्दोआन ने कहा है कि, सेजेन अक्सू ने जो गीत गाये हैं, उससे इस्लाम का अपमान किया गया है और किसी भी शख्स को इस्लाम के पवित्र मूल्यों का अपमान करने का अधिकार नहीं है, लिहाजा सेजेन अक्सू की जीभ काट देनी चाहिए। हालांकि, तुर्की के राष्ट्रपति के बयान की आलोचना की जा रही है और पॉपस्टार के समर्थन में दुनियाभर के आर्टिस्ट आ रहे हैं।

पॉपस्टार का भारी विरोध

पॉपस्टार का भारी विरोध

तुर्की की मीडिया के मुताबिक, तुर्की रेडियो एंड टेलीविजन सुप्रीम काउंसिल (आरटीईके) ने कथित तौर पर देश के टेलीविजन और रेडियो चैनलों के लिए गाइडलाइंस जारी किया है और कहा है कि, सेजेन अक्सू के गीत को ना ही बजाया जाए और ना ही दिखाया जाए। पॉपस्टार सेजेन अक्सू ने 'यह जीने के लिए अद्भुत चीज है' नाम से एक गीत गाया है और आरोप है कि, इस गीत के जरिए आदम और हव्वा को 'अज्ञानी' कहा गया है और इस गीत पर इस्लाम के नैतिक मूल्यों के खिलाफ जाने का आरोप लगाया है। विरोध करने वाले लोगों का कहना है कि, इस गीत में एक लाइन है, 'नमस्कार, उस अज्ञानी हव्वा और आदम को नमस्ते कहो', जो इस्लाम के नैतिक मूल्यों के खिलाफ है।

गीत पर प्रतिबंध लगाने की मांग

गीत पर प्रतिबंध लगाने की मांग

तुर्की के अखबार दैनिक बिरगुन की रिपोर्ट के अनुसार, आरटीईके के उपाध्यक्ष इब्राहिम उस्लू ने कई टीवी चैनलों को फोन किया है और उनसे विवादित गीत नहीं चलाने को कहा है और रेडियो चैनल्स से भी कहा गया है कि, वो इस गीत को नहीं चलाएं। उन्होंने कथित तौर पर स्टेशन अधिकारियों से कहा कि अगर वे इस गाना को बजाते हैं, तो उन्हें भारी प्रतिबंध और जुर्माना लग सकता है। हालांकि, हैरानी की बात ये है, कि जिस गाने का अभी विरोध किया जा रहा है, वो गाना आज का नहीं है, बल्कि इस गाने को साल 2017 में ही गाया गया था और लोगों का कहना है कि, इस गाने के जरिए उन्होंने 'आदम-हव्वा' के पवित्र जोड़े का अपमान किया है।

तुर्की के राष्ट्रपति ने क्या कहा?

तुर्की के राष्ट्रपति ने क्या कहा?

तुर्की की मीडिया के मुताबिक, तुर्की के राष्ट्रपति अर्दोआन ने पॉपस्टार सेजेन अक्सू की आलोचना की है और उन्होंने कहा कि, इस्लामी शिक्षाओं के अनुसार, पैगंबर का 'अपमान' करने वाले 'किसी भी व्यक्ति का जीभ काटना' उनका कर्तव्य है और जो लोग इस्लाम का आदर नहीं करेंगे, उनको सही जगह दिखाई जाएगी। हालांकि, राष्ट्रपति अर्दोआन के इस बयान की तुर्की में काफी आलोचना की जा रही है और तुर्की की मुख्य विपक्षी पार्टी और रिपब्लिकन पीपुल्स पार्टी के नेता केमल किलिकडारोग्लू ने पॉपस्टार सेजेन अक्सू का बचाव किया है।

पॉपस्टार सेजेन अक्सू का समर्थन

पॉपस्टार सेजेन अक्सू का समर्थन करते हुए रिपब्लिकन पीपुल्स पार्टी के नेता केमल किलिकडारोग्लू ने कहा कि, राष्ट्रपति अर्दोआन इस मुद्दे को राष्ट्रीय एजेंडा बना रहे हैं और पुराने मामले को उछाल रहे हैं, क्योंकि, वो अब असहाय महसूस कर रहे हैं। केमल किलिकडारोग्लू ने ट्वीट करते हुए कहा है कि, ''राष्ट्रपति अर्दोआन का किसी कलाकार को ये कहना, कि उसका 'जीभ काट दिया जाएगा' बताता है कि, वो एक ऐसा एजेंडा सेट करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे वो कुछ समय के लिए गायब थे।''।

कौन हैं पॉपस्टार सेजेन अक्सू?

कौन हैं पॉपस्टार सेजेन अक्सू?

आपको बता दें कि, पॉपस्टार सेजेन अक्सू की उम्र अब करीब 67 साल हो चुकी है और वो तुर्की में काफी विख्यात हैं। वो तुर्की की राजधानी इंस्ताबुल में रहती हैं और वो तुर्की में काफी मशहूर हैं, लेकिन 2017 में गाये गये गाने के कारण अब सेजेन अक्सू के खिलाफ क्रिमिनल धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है और उनके घर के आगे विरोध प्रदर्शन भी किया गया है। खासकर सरकार की पार्टी से जुड़े नेता सेजेन अक्सू को ज्यादा निशाना बना रहे हैं। विश्लेषकों का कहना है कि, आर्थिक मोर्चे पर फेल साबित हो रहे राष्ट्रपति अर्दोआन खुद को पॉपस्टार के चेहरे के पीछे छिपा रहे हैं और इस्लामिक एजेंडे पर अगला चुनाव लड़ना चाहते हैं, इसीलिए एक पुराने गाने को इस्लाम से जोड़ा जा रहा है।

विरोधी पार्टियों ने क्या कहा?

वहीं, तुर्की की एक और विपक्षी 'गुड पार्टी' के नेता मेराल एक्सनेर ने राष्ट्रपति के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि, 'अर्दोआन सरकार की कोशिश है कि, वो लोगों को डराए, लेकिन उनकी कोशिशों से अब यही पता चलता है कि, वो हतोत्साहित हो रहे हैं, क्योंकि चुनाव में वो हारने जा रहे हैं'। उन्होंने कहा कि, 'राष्ट्रपति का ये बयान बताता है कि, वो देश के नागरिकों, अपने विरोधियों और देश के मतदाताओं को सेजेन अक्सू के जरिए डराना और धमकाना चाहते हैं'।

पॉपस्टार का पलटवार

पॉपस्टार का पलटवार

हालांकि, राष्ट्रपति अर्दोआन और उनकी पार्टी पॉपस्टार सेजेन अक्सू के खिलाफ मुकदमे दर्ज करवा चुकी है और उनके घर के सामने प्रदर्शन किए जा रहे हैं, लेकिन सेजेन अक्सू ने एक और गीत निकालकर राष्ट्रपति अर्दोआन पर पलटवार किया है। पॉपस्टार ने एक गीत निकाला है, जिसमें सीधे तौर पर राष्ट्रपति को चुनौती दी गई है और अपने गीत में कहा है कि, 'तुम मुझे मार नहीं सकते हो, क्योंकि मेरे पास एक आवाज है, मेरे पास साज है, आवाज है, शब्द है'। उन्होंने गीत में आगे लिखा है कि, 'मैं 47 सालों से गीत लिख रही हूं और आगे भी इसी तरह से लिखती रहूंगी'।

रॉकस्टार का समर्थन

वहीं, तुर्की की एक और एक्ट्रेस एक्ट्रेसबेरेन सैट ने अर्दोआन पर निशाना साधते हुए लिखा है कि, उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि, राष्ट्रपति अर्दोआन एक पॉपस्टार को निशाना बना रहे हैं और वो एक गीत के बोल के लिए पॉपस्टार की जीभ काटने की बात कर रहे हैं। वहीं नोबेल पुरस्कार विजेता उपन्यासकार ओरहान पामुक ने भी राष्ट्रपति अर्दोआन को आड़े हाथ लिया है और पॉपस्टार का समर्थन करते हुए लिखा है कि, 'पॉपस्टार सेजेन अक्सू के साथ आज लाखों लोग हैं और हम अपन देश के कलाकारों को किसी कीमत पर कुचलने नहीं देंगे।'

कंगाल होने के कगार पर पाकिस्तान का जिगरी दोस्त, संकट से बचाने आया भारत का खास पार्टनरकंगाल होने के कगार पर पाकिस्तान का जिगरी दोस्त, संकट से बचाने आया भारत का खास पार्टनर

Comments
English summary
Popular popstar Cézanne Aksu is being protested in Turkey for a song and President Erdoan has made controversial statements about the popstar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X