क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: 34 साल की महिला जानवरों की हड्डियों से बनाती है हथियार! आदिमानवों की तरह पहनती है कपड़े

Google Oneindia News

लंदन, 19 दिसंबर। आदिमानव से मानव तक का इतिहास करीब 40 लाख साल पुराना है, जिससे हम सभी वाकिफ है। करोड़ों साल पहले जब सूरज और धरती अस्तित्व में आए थे तभी आदिमानव का भी जन्म हुआ था। यह अपने शुरुआती दिनों में अपना पेट भरने के लिए जानवरों का शिकार करते थे और उन्हें कच्चा ही खाते थे। लेकिन धीरे-धीरे समय के साथ उन्होंने आग जलाना सीखा और खाने को पका कर खाना शुरु कर दिया और साथ ही जानवरों की हड्डियों से हथियार भी बनाने लगे। आज हम आदिमानव के बारें में इसलिए बात कर रहें है, क्योंकि इन दिनों इंग्लैंड की एक महिला आज भी आदिमानव जीवन जीने के लिए सुर्खियों में बनी हुई है।

जंगल में रहती हैं सारा डे

जंगल में रहती हैं सारा डे

इंग्लैंड के एसेक्स में रहने वाली 34 साल की सारा डे जो कि दिखने में आम महिला जैसी ही लगती है, लेकिन उन पर आज भी आदिमानव काल के समय का जीवन जीने का जुनून है। बता दें कि सारा डे पेशे से एक शिक्षक है जो कि स्कूल में बच्चों को इतिहास और जीवित रहने की कुशलता सिखाती है। जानकारी के मुताबिक वो बच्चों को ना सिर्फ किताबी ज्ञान देती बल्कि वो खुद शिकार करती है। सारा टीचिंग के साथ-साथ जंगली इलाकों में भी समय बिताती है इतना ही नहीं वह सड़क पर भी जानवरों का शिकार कर उन्हें अपना भोजन बनाती हैं, और उनकी हड्डियों से औजार बनाती हैं।

चूहे-गिलहरी मारकर खा जाती है

चूहे-गिलहरी मारकर खा जाती है

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक सारा डे ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि, हफ्ते में एक बार वह सड़क किनारे शिकार के लिए जाती है, लेकिन हर बार यह मुमकिन नहीं हो पाता है कि उन्हें शिकार मिले ही। सारा ने बताया कि ऐसे में वो चूहे, गिलहरी, कबूतर जैसे जानवरों को मारकर उन्हें अच्छे से पकाती हैं और फिर खा जाती हैं। इतना ही नहीं वह उन जानवरों की चमड़ी और हड्डी का भी इस्तेमाल करती हैं।

ठंड के समय फ्रीजर में रहते हैं ये सामान

ठंड के समय फ्रीजर में रहते हैं ये सामान

सारा डे ने बताया था कि, ठंड के समय में उनके फ्रीजर में हिरण, गिलहरी, आदि जैसे जीव पड़े रहते हैं जिन्हें वो शौक से खाती हैं। उनका कहना है कि चूहे का मांस गिलहरी के मांस की तरह ही मीठा होता है। वो थोड़ा बहुत चिकन जैसा लगता है मगर उससे अच्छा होता है। सारा ने बताया कि वो जानवरों की हड्डियों और चमड़ी का इस्तेमाल कर औजार और हथियार बनाती हैं। सारा की इस विचित्र लाइफस्टाइल के ही कारण उन्हें लोग आधुनिक आदिमानव कहने लगते हैं।

सुपरमार्केट में जाती थीं शॉपिंग करने

सुपरमार्केट में जाती थीं शॉपिंग करने

उन्होंने आगे बताया कि, वो आम लोगों की ही तरफ सुपरमार्केट में शॉपिंग करने जाती हैं। उनका शहर के बीच में घर भी है मगर उन्हें जंगली इलाकों में जाकर कैंपिंग करना बहुत अच्छा लगता है। सारा ने खुद से, हिरण की चमड़ी का इस्तेमाल कर के अपना स्लीपिंग बैग बनाया था। यही नहीं, वो जानवरों की चमड़ी का इस्तेमाल कर के कपड़े भी बनाती हैं। सारा को आदिमानवों की लाइफ गुजारने का शौक बचपन से था।

यह भी पढ़ें: OMG! महिला के लिवर में विकसित हो रहा था भ्रूण, डॉक्टर बोले- पहले कभी नहीं देखा ऐसा केस

Comments
English summary
This woman from England likes to live like primitive humans
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X