क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आपके अंदाजे से भी महंगा है ये छोटा सा घर, 250 वर्ग फीट में बने इस TINY HOUSE की कीमत कर देगी हैरान

Google Oneindia News

वाशिंगटन, 07 नवंबर। अपना घर, हर किसी का सपना होता है। लोग वर्षों तक अपने सपनों का घर लेने के लिए सेविंग्स करते रहते हैं। जमीन की कीमतें लगातार आसमान छू रही हैं, लेकिन क्या आप अंजादा लगा सकते हैं कि पॉश इलाके में एक 250 वर्ग फीट में बने मकान की क्या कीमत हो सकती है। आपका जवाब हो सकता है ज्यादा से ज्यादा 15 लाख या 20 लाख रुपए या उससे भी थोड़ अधिक। आज हम आपको जिस घर के बारे में बताने जा रहे हैं उसकी कीमत 2 करोड़ 30 लाख आंकी गई है।

3 करोड़ से अधिक रखी गई थी कीमत

3 करोड़ से अधिक रखी गई थी कीमत

दरअसल, अमेरिका के बॉस्टन में एक 250 वर्ग फीट में बना एक कमरे का मकान 2.3 करोड़ रुपए में बिका है। घर की इतनी कीमत अब चर्चा का विषय बन गया है, लोग इसके पीछे की वजह जानने की कोशिश में जुट गए हैं। शुरुआत में घर की कीमत 450000 (3,35,11,768 रुपए) डॉलर रखी गई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस छोटे से मकान को किसी ने 2.3 करोड़ रुपए में खरीदा है।

1970 के दशक में बना था घर

1970 के दशक में बना था घर

घर की जगह की बात करें तो यह सिर्फ इतना बड़ा है जहां आमतौर पर स्टोर रूम, छोटा आउटहाउस या क्लब आदि बनाए जाते हैं। लेकिन बॉस्टन के पॉश इलाके न्यूटन हाईलैंड्स में एक घर बना हुआ था। रिपोर्ट के अनुसार इस घर को 1970 के दशक में बनाया गया था, यह रहने के लिए पर्याप्त जगह है। इस घर की करोड़ों रुपए कीमत होने की वजह इसका पुराना लुक और पॉश लोकैलिटी है।

घर में रहने वालों को मिलेंगी ये सुविधाएं

घर में रहने वालों को मिलेंगी ये सुविधाएं

इस छोटे से घर में लॉफ्ट और बेसमेंट भी है, साथ ही रसोईघर में ग्रैनाइट काउंटरटॉप लगा है। बाथरूम को रेनोवेट किया गया है और बिजली संबंधी रिपेयरिंग भी करवाई गई है। इस घर से पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी काफी करीब है साथ ही पार्क, शॉपिंग कम्प्लेक्स कुछ ही दूरी पर हैं। सोशल मीडिया पर घर को लेकर चर्चा तेज हो गई है। लोग इसके साइज और कीमत को लेकर हैरान है।

50 साल पुराना है घर

50 साल पुराना है घर

सोशल मीडिया यूजर्स यह जानने के लिए उत्सुक थे कि छोटे से घर को इतनी अधिक कीमत क्यों मिली। कारणों को समझना बहुत मुश्किल नहीं है। बोस्टन में एक पॉश इलाके में स्थित ये घर 50 साल पुराना है, जहां संपत्ति की कीमतें हमेशा आसमान छूती हैं। हैंस ब्रिंग्स ने एक मीडिया आउटलेट को बताया कि एक बैंक द्वारा घर को 'फाइनेंस के लिए बहुत छोटा' मानने के बाद अक्टूबर में कीमतों में कमी के बाद घर बेच दिया गया था।

यह भी पढ़ें: Indian Railways: छठ पर घर जाने वालों के लिए अच्छी खबर,रेलवे ने शुरू की 110 स्पेशल ट्रेनें,पूरी लिस्ट

Comments
English summary
The price of this TINY house built in 250 square feet will surprise Know why it is so expensive
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X