क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कंसास में भारतीय छात्र शरत कोप्‍पू का हत्यारा एनकाउंटर में मारा गया

पिछले दिनों कंसास सिटी में 25 वर्षीय भारतीय छात्र शरत कोप्‍पू की हत्‍या करने वाला संदिग्‍ध की मौत हो गई है। इस संदिग्‍ध की मौत पुलिस के साथ हुए एक एनकाउंटर में हुई जिसमें एक पुलिसकर्मी को भी चोट आई है। अमेरिकी अथॉरिटीज की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है।

Google Oneindia News

कंसास। पिछले दिनों कंसास सिटी में 25 वर्षीय भारतीय छात्र शरत कोप्‍पू के हत्‍यारे को पुलिस ने एक एनकाउंटर में मार दिया है। इस एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी को भी चोट आई है। अमेरिकी अथॉरिटीज की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। शरत कोप्‍पू की छह जुलाई को उस समय मौत हो गई थी जब वह एक रेस्‍टोरेंट में होने वाली लूट को रोकने की कोशिशें कर रहे थे। शरत इसी रेस्‍टोरेंट में काम करते थे और मिसौरी राज्‍य में यह घटना हुई थी।

sharath-koppu

एक हफ्ते से हो रही थी तलाश

रविवार को पुलिस अधिकारियों की ओर से बताया गया कि संदिग्‍ध शूटिंग में शामिल था। जिस समय दो अंडरकवर ऑफिसर सर्विलांस कर रहे थे और उन्‍होंने एक व्‍यक्ति से बात करने की कोशिश की तो उसने पुलिस पर गोलियां चला दीं और फरार हो गया। इस फायरिंग में दोनों पुलिस ऑफिसर को भी चोट आई। इस दौरान संदिग्‍ध की ओर से कई राउंड फायरिंग की गई। अभी तक इस संदिग्‍ध व्‍यक्ति का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है। कंसास स्‍टार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पूरे एनकाउंटर में कुल तीन ऑफिसर घायल हुए हैं जो वहीं संदिग्‍ध की भी मौत हो गई है। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक तीनों ऑफिसर्स को जो गोलियां लगीं उनसे उन्‍हें जान का खतरा नहीं है। कंसास सिटी में अंडरकवर ऑफिसर पर हमले के बाद करीब एक घंटे तक फायरिंग हुई और इसके बाद कुछ देर तक तनाव की स्थिति रही। इसके बाद संदिग्‍ध की मौत हो गई। डिटेक्टिव्‍स इस संदिग्‍ध की तलाश पिछले एक हफ्ते से कर रहे थे। उन्‍होंने इससे जुड़ा एक वीडियो भी रिलीज किया था। इसके बाद पुलिस को कुछ इंटेलीजेंस हासिल हुई। पुलिस ने तुरंत ही इसकी पहचान कर ली।

जनवरी में अमेरिका गए थे कोप्‍पू

कंसास सिटी के इंडियन एसोसिएशन की ओर से पुलिस की तारीफ की गई कि उन्‍होंने इतनी तेजी से कोप्‍पू के मामले को सुलझाया। इंडियन एसोसिएशन ऑफ कंसास सिटी के प्रेसीडेंट जगदीश सुब्रहमण्‍यम का कहना है कि उन्‍हें इस बात की खुशी है कि शरत पर हमला करने वाला व्‍यक्ति मारा गया और कोप्‍पू के साथ न्‍याय किया गया। लेकिन वहीं इस बात को जानकर भी दुख हुआ है कि इन सबमें तीन ऑफिसर्स भी घायल हो गए हैं। उन्‍होंने कहा कि एसोसिएशन इन पुलिस ऑफिसर्स के जल्‍द ठीक होने की प्रार्थना करता है। आंध्र प्रदेश के तेलंगाना के रहने वाले कोप्‍पू एक इंजीनियर थे और वह इसी वर्ष मास्‍टर्स डिग्री प्रोग्राम के लिए अमेरिका गए थे। पिछले हफ्ते उनका शव भारत पहुंचा और वारंगल में उनका अंतिम संस्‍कार किया गया।

Comments
English summary
Suspected of killing Indian student Sharath Koppu in Kansas city of US has been shot dead.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X