क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वेनेजुएला के विपक्षी दल के नेता पर सुप्रीम कोर्ट ने देश छोड़ने पर लगाई पाबंदी, बैंक खाते सीज

Google Oneindia News

काराकास। वेनेजुएला में राजनीतिक संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जिस तरह से यहां के विपक्षी नेता जुआन गुआइदियो ने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ अभियान जारी किया और उन्हें राष्ट्रपति मानने से इनकार कर दिया। उसके बाद उन्होंने खुद को राष्ट्रपति घोषित कर दिया। लेकिन अब गुआइदियो के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी कार्रवाई की है। सुप्रीम कोर्ट ने गुआइदियो पर देश से बाहर जाने पर पाबंदी लगा दी है। साथ ही कोर्ट ने गुआइदियो के तमाम बैंक खातों को भी सीज कर दिया है।

venezuela

वेनेजुएला में चल रहे राजनीतिक संकट में उस वक्त बड़ा मोड आ गया है जब अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने वेनेजुएला के विपक्षी दल को अपना समर्थन दिया और गुआइदियो को देश का राष्ट्रपति स्वीकार कर लिया। अमेरिका के इस फैसले के बाद वेनेजुएला के राष्ट्रपति ने अमेरिका के साथ सभी रिश्ते खत्म करने का ऐलान कर दिया है। निकोलस मादुरो ने अमेरिका पर आरोप लगाया कि वह देश में तख्ता पलट की साजिश रच रहा है।

राष्ट्रपति मादुरो ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा था कि देश की जनता और दुनिया के सामने ऐलान करता हूं कि हम अमेरिका के साथ सभी राजनयिक संबंध खत्म कर रहे हैं। आपको बता दें कि विपक्षी दलों का आरोप है कि वेनेजुएला के चुनाव में धांधली हुई है, लिहाजा यहां पर फिर से चुनाव होना चाहिए। देश में कई जगहों पर लोग विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं। तमाम लोग फिर से चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। देश में चल रहे राजनीतिक संकट की वजह से आर्थिक स्थिति भी काफी बिगड़ गई है, जिसकी वजह से यहां लोगों को खाद्य सामग्री काफी भारी कीमत पर खरीदनी पड़ रही है।

Comments
English summary
Supreme Court bars Juan Guaidó from leaving Venezuela, freezes account
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X