क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

श्रीलंका से फरार हो रहे थे राष्ट्रपति गोटाबाया के भाई, एयरपोर्ट अधिकारियों ने ही बासिल को पकड़ा

जब श्रीलंका में राजपक्षे परिवार का शासन था, उस वक्त बासिल राजपक्षे देश के वित्त मंत्री हुआ करते थे। यानि, सबसे बड़ा भाई, महिंदा राजपक्षे देश का प्रधानमंत्री, उससे छोटा भाई गोटाबाया राजपक्षे देश के राष्ट्रपति।

Google Oneindia News

कोलंबो, जुलाई 12: श्रीलंका को आर्थिक संकट में फंसाकर देश से फरार होने की कोशिश करते हुए श्रीलंका के पूर्व वित्तमंत्री और राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के भाई बासिल राजपक्षे पकड़े गये हैं। श्रीलंकन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बासिल राजपक्षे, जो देश के वित्तमंत्री थे, और जिन्होंने पिछले दिनों, श्रीलंका के आर्थिक संकट में फंसने के बाद इस्तीफा दिया था, वो अपने परिवार के साथ श्रीलंका से भागने की फिराक में थे।

एयरपोर्ट पर पकड़े गये बासिल राजपक्षे

एयरपोर्ट पर पकड़े गये बासिल राजपक्षे

श्रीलंका को आर्थिक भंवर में फंसाकर राजपक्षे परिवार किसी भी तरह से श्रीलंका छोड़कर भागने की फिराक में हैं और खुद राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे और पूर्व प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे कहां हैं, इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है। कहा जा रहा है, कि गोटाबाया राजपक्षे देश छोड़कर भाग चुके हैं, हालांकि, इसकी पुख्ता जानकारी अभी तक नहीं है। लेकिन, गोटाबाया राजपक्षे के छोटे भाई बासिल राजपक्षे को एयरपोर्ट से वापस लौटना पड़ा है। बीती रात बासिल राजपक्षे देश छोड़कर भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन एयरपोर्ट पर कर्मचारियों की बगावत के बाद उन्हें वापस लौटना पड़ा।

एयरपोर्ट से लौटे उल्टे पांव

एयरपोर्ट से लौटे उल्टे पांव

श्रीलंकन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बासिल राजपक्षे देश से भागने के लिए श्रीलंका के कोलंबो हवाई अड्डे पर पहुंचे थे, लेकिन बासिल राजपक्षे को एयरपोर्ट पर देख वहां मौजूद लोगों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया। एयरपोर्ट पर मौजूद लोग कह रहे थे, कि देश को बर्बाद कर बासिल राजपक्षे खुद भाग रहे हैं, जिसके बाद एयरपोर्ट के कर्मचारियों ने भी काम करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद बासिल राजपक्षे को एयरपोर्ट से वापस लौटना पड़ा। श्रीलंका के कोलंबो हवाईअड्डे से कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं, जिसमें बासिल राजपक्षे को एयरपोर्ट पर देखा जा सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, वहां मौजूद लोगों ने बासिल राजपक्षे को काफी भला बुरा कहा और लोगों का कहना था, कि राजपक्षे परिवार ही इस बुरे हालात के लिए जिम्मेदार है और अब जब देश डूब रहा है, तो राजपक्षे परिवार भाग रहा है।

पूर्व वित्त मंत्री हैं बासिल राजपक्षे

पूर्व वित्त मंत्री हैं बासिल राजपक्षे

आपको बता दें कि, जब श्रीलंका में राजपक्षे परिवार का शासन था, उस वक्त बासिल राजपक्षे देश के वित्त मंत्री हुआ करते थे। यानि, सबसे बड़ा भाई, महिंदा राजपक्षे देश का प्रधानमंत्री, उससे छोटा भाई गोटाबाया राजपक्षे देश के राष्ट्रपति और सबसे छोटा भाई बासिल राजपक्षे देश का वित्तमंत्री। लिहाजा, श्रीलंका के लोगों में राजपक्षे परिवार के खिलाफ भारी गु्स्सा है और 9 मई को प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे के पुश्तैनी घर को जला डाला था। वहीं, पिछले हफ्ते श्रीलंकन लोगों ने राष्ट्रपति भवन को भी घेर लिया था, जिसके बाद राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे को अपने परिवार के साथ भागना पड़ा था और अभी तक पता नहीं चल पाया है, कि देश के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे फरार होकर कहां भागे हैं, जबकि कई रिपोर्ट्स में कहा गया है, कि राष्ट्रपति गोटाबाया देश छोड़कर जा चुके हैं।

काफी सक्रिय हैं एयरपोर्ट के कर्मचारी

काफी सक्रिय हैं एयरपोर्ट के कर्मचारी

आपको बता दें कि, आर्थिक संकट में फंसे देश को देखते हुए एयरपोर्ट पर काम करने वाले कर्मचारी यूनियन काफी सक्रिय हैं और वो पूरी कोशिश कर रहे हैं, कि एक भी नेता देश छोड़कर बाहर ना भागें। बासिल राजपक्षे भी सिल्क रूट का इस्तेमाल करके देश से भागने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन इमिग्रेशन अधिकारियों और यूनियन ने कामकाज बंद कर दिया, जिसके बाद बासिल को वापस लौटना पड़ा। वहीं, श्रीलंका के स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि, श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे देश छोड़कर जा चुके हैं, लेकिन वो इस्तीफा देने के लिए वापस आ जाएंगे। लेकिन, बाद में स्पीकर की तरफ से कहा गया, कि उनका बयान गलती से जारी हो गया था और राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे अभी देश में ही मौजूद हैं।

दिवालिया हो गया है श्रीलंका

दिवालिया हो गया है श्रीलंका

आर्थिक संकट की मार झेल रहा है और देश का विदेशी मुद्रा भंडार खाली हो चुका है और श्रीलंका के पास ना पेट्रोल है और ना ही डीजल। माना जाता है कि, राजपक्षे सरकार की खराब आर्थिक नीतियों की वजह से देश में ये आर्थिक संकट आया है और पिछले हफ्ते श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघ ने देश की संसद में ऐलान किया था, कि अब श्रीलंका दिवालिया हो चुका है। श्रीलंका में पिछले कई महीनों से प्रदर्शन किए जा रहे हैं और राजधानी कोलंबो में एक चौराहे पर मार्च महीने से लोग श्रीलंका की राजपक्षे सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, स्थिति उस वक्त बिगड़ी, जब हजारों लोगों की भीड़ पर श्रीलंका की पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागने शुरू कर दिए। जिससे भड़के लोगों ने राष्ट्रपति आवास की तरफ कूच करना शुरू कर दिया। वहीं, हजारों की संख्या में लोग अभी भी राष्ट्रपति भवन में डटे हुए हैं।

गोटाबाया राजपक्षे: 40 हजार तमिलों का किया सफाया, क्रूर सैन्य अधिकारी से राष्ट्रपति तक का सफर...गोटाबाया राजपक्षे: 40 हजार तमिलों का किया सफाया, क्रूर सैन्य अधिकारी से राष्ट्रपति तक का सफर...

Comments
English summary
Sri Lankan President Gotabaya Rajapaksa's brother, Basil Rajapaksa, was trying to flee the country and was caught by airport officials.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X