क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पिद्दी से देश सोलोमन द्वीप ने अमेरिका से ली टक्कर, जहाज की एंट्री देने से किया इंकार, कारण ये है

चीन से सुरक्षा समझौता कर चुके सोलोमन आइलैंड्स ने अमेरिकी कोस्ट गार्ड के एक जहाज को अपने पोर्ट पर एंट्री देने से इनकार किया है। सोलोमन सरकार ने कोस्ट गार्ड के जहाज के लिए ईंधन भरने के अनुरोध का भी जवाब नहीं दिया।

Google Oneindia News

होनियारा, 26 अगस्तः चीन से सुरक्षा समझौता कर चुके सोलोमन आइलैंड्स ने अमेरिकी कोस्ट गार्ड के एक जहाज को अपने पोर्ट पर एंट्री देने से इनकार किया है। सोलोमन सरकार ने कोस्ट गार्ड के जहाज के लिए ईंधन भरने के अनुरोध का भी जवाब नहीं दिया। मई 2022 में चीन के साथ सुरक्षा समझौते पर सहमति के बाद से सोलोमन द्वीप के अमेरिका और उसके सहयोगियों के साथ तनावपूर्ण संबंध चल रहे हैं।

photo- Demo

सोलोमन सरकार ने कॉल का नहीं दिया जवाब

सोलोमन सरकार ने कॉल का नहीं दिया जवाब

यूएससीजीसी ओलिवर हेनरी एक क्षेत्रीय मतस्य पालन एजेंसी के लिए प्रशांत महासागर में नियमित गश्त कर रहा था। इस दौरान जब शिप को ईंधन की जरूरत पड़ी तो जहाज ने सोलोमन आइलैंड्स के अधिकारियों से संपर्क किया। अमेरिकी अधिकारी के मुताबिक द्वीपीय देश की सरकार ने कॉल का जवाब नहीं दिया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक अमेरिकी कोस्ट गार्ड के जहाज ऑलिवर हैनरी को रूटीन के तहत सोलोमन आइलैंड्स जाना था।

दूसरे देश की तरफ मुड़ा जहाज

दूसरे देश की तरफ मुड़ा जहाज

अमेरिकी तटरक्षक प्रेस अधिकारी के मुताबिक इसके बाद अमेरिका पोत को पापुआ न्यू गिनी की तरफ मोड़ दिया गया। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, उसने सोलोमन सरकार का पक्ष जानने की कोशिश की, लेकिन अभी तक प्रतिक्रिया नहीं मिली है। दोनों देशों के बीच सुरक्षा समझौते के एक लीक हुए मसौदे से पता चला है कि चीन सोलोमन द्वीप में मिलिट्री बेस बना रहा है। हालांकि दोनों देशों ने इन रिपोर्टों को खारिज किया है। आशंका जताई जा रही है कि दोनों देशों के बीच सुरक्षा समझौता हुआ है। इसके तहत सोलोमन आइलैंड्स चीनी नौसेना के जहाजों को अपने बंदरगाहों में रुकने की अनुमति दे चुका है।

ब्रिटिश जहाज को भी नहीं मिली एंट्री

ब्रिटिश जहाज को भी नहीं मिली एंट्री

ऐसी रिपोर्ट है कि वहां ब्रिटिश नौसेना का गश्ती जहाज एचएमएस स्पे भी था। वह भी पेट्रोलिंग ऑपरेशन में शामिल था। ब्रिटिश नौसेना का जहाज भी फिजी, पापुआ न्यू गिनी, सोलोमन आइलैंड्स और वानुआतु के एक्सक्लूसिव जोन में गैरकानूनी रूप से मछली पकड़ने वालों पर नजर रखने के इरादे से काम कर रहा था। सोलोमन आइलैंड्स ने ब्रिटिश नौसेना को भी अनुमति नहीं दी।

अमेरिका बोला सब कुछ ठीक हो जाएगा

अमेरिका बोला सब कुछ ठीक हो जाएगा

यूएस कोस्ट गार्ड की जनसंपर्क अधिकारी क्रिस्टीन कैम ने अमेरिकी रुख की झलक देते हुए कहा, "अमेरिकी विदेश मंत्रालय सोलोमन द्वीप की सरकार के साथ संपर्क में है और उम्मीद करता है कि भविष्य में अमेरिकी जहाजों को क्लीयरेंस दी जाएगी।" रॉयल नेवी ने भी अपने बयान में कहा है कि उसे उम्मीद है कि भविष्य में उसके जहाज सोलोमन द्वीप जा सकेंगे।

फिर लीक हुआ सना मारिन का वीडियो, लोगों ने पूछा इतना भड़काऊ डांस कोई पीएम कैसे कर सकती है?फिर लीक हुआ सना मारिन का वीडियो, लोगों ने पूछा इतना भड़काऊ डांस कोई पीएम कैसे कर सकती है?

Comments
English summary
Solomon Islands denies entry to American ship Oliver Henry
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X