क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

UK का हिस्‍सा रहेगा स्‍कॉटलैंड, डेविड कैमरुन ने जताई खुशी

Google Oneindia News

एडिनबरा। जिस बात को लेकर पिछले कुछ दिनों से हो-हल्‍ला मचा हुआ था, उसका नतीजा आखिरकार शुक्रवार को आ गया।

स्‍कॉटलैंड ग्रेट ब्रिटेन से अलग होगा या नहीं, इस पर गुरुवार को वोटिंग हुई थी और शुक्रवार को इस वोटिंग के नतीजे आ गए। इन नतीजों में साफ है कि स्‍कॉटलैंड के लोगों ने खुद ही अपने देश की आजादी से इंकार कर दिया।

scotlnad referendum voting results

अगर वोटिंग स्‍कॉटलैंड के पक्ष में होती तो फिर मार्च 2016 से स्‍कॉटलैंड एक अलग देश के रूप में का करने लगता। इस जनमत संग्रह में 42 लाख लोगों ने वोटिंग की थी। जनमत संग्रह के फैसले पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरुन ने भी खुशी जताई है।

उन्‍होंने कहा है कि जनता के इस फैसले के बाद अब उनकी जिम्‍मेदारियां और बढ़ गई है। कैमरुन ने कहा है कि उन्‍हें इस बात पर काफी खुशी है कि जनता ने सबकुछ सोच समझकर अपने हितों के लिए एक सही फैसला किया। उन्‍होंने कहा कि वह स्‍कॉटलैंंड से किए सभी वादों को पूरा करने की हर संभव कोशिश करेंगे।

55 प्रतिशत लोगों आजादी के खिलाफ

स्‍कॉटलैंड के 32 प्रांतों में गुरुवार को वोटिंग हुई थी और उसमें से 29 प्रांतों के नतीजों में साफ है कि लोगों ने एक अलग देश के तौर पर स्‍कॉटलैंड को नकार दिया है।

इन प्रांतों से आए नतीजों में 55 प्रतिशत लोगों ने स्‍कॉटलैंड की आजादी के खिलाफ वोट किया तो वहीं 45 प्रतिशत लोगों ने ही इसके पक्ष में वोट किया।

इन नतीजों के साथ ही स्‍कॉटिश राजनेता और फर्स्‍ट मिनिस्‍टर ऑफ स्‍कॉटलैंड एलेक्‍स सालमंड को भी बड़ा धक्‍का लगा है। यह एलेक्‍स ही थे जिन्‍होंने स्‍कॉटलैंड की आजादी की मुहिम चलाई हुई थी। इन नतीजों के आने के बाद अब एलेक्‍स ने अपनी हार मान ली है।

शुरू हुआ जश्‍न

जैसे ही स्‍कॉटलैंड की आजादी पर हुए जनमत संग्रह के नतीजे आने शुरू हुए ग्‍लासगो, ड्यूंडी और नॉर्थ लैंकरशायर के साथ ही स्‍कॉटलैंड के कई इलाकों में जश्‍न शुरू हो गया। वहीं इन सारे घटनाक्रमों पर महारानी एलिजाबेथ ने भी अपनी नजरें बरकरार रखी हुई थीं।

इस बीच ब्रिटिश टेनिस स्‍टार एंडी मुरे ने भी ट्वीट किया और कहा है कि नतीजे कुछ भी हो वह ग्रेट ब्रिटेन के लिए खेलना जारी रखेंगे।

English summary
Scotland referendum results clearly show that the nation will remain part of Great Britain.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X