क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पैर पर पैर चढ़ाकर सऊदी विदेश मंत्री के सामने दिखाई थी अकड़, पाकिस्तानी विदेश मंत्री पर फूटा गुस्सा

सऊदी अरब के विदेश मंत्री का पाकिस्तानी विदेश मंत्री द्वारा अपमान के खिलाफ सऊदी अरब के सोशल मीडिया यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है।

Google Oneindia News

इस्लामाबाद/रियाद, दिसंबर 31: पाकिस्तानी विदेश मंत्री द्वारा सऊदी अरब के विदेश मंत्री के 'अपमान' के खिलाफ सऊदी अरब में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है और पाकिस्तान की अकड़ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग हो रही है। वहीं, रिपोर्ट अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, सऊदी अरब सरकार की तरफ से पाकिस्तान के सामने कड़ी प्रतिक्रिया दी गई है और पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के 'अपमानजनक' व्यवहार को लेकर गहरी नाराजगी जताई गई है।

सऊदी अरब का अपमान

सऊदी अरब का अपमान

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, सउदी अरब ने मंगलवार को सऊदी विदेश मंत्री के साथ बैठक के दौरान पाकिस्तान के विदेश मंत्री की "अपमानजनक" बैठने की स्थिति पर अपनी नाराजगी जताई है। सऊदी अरब में सोशल मीडिया यूजर्स पाकिस्तान के विदेश मंत्री के 'अकड़' को लेकर गहरी नाराजगी जता रहे हैं और सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का काफी ज्यादा विरोध हो रहा है। सऊदी अरब के सोशल मीडिया यूजर्स पाकिस्तान को 'बेहूदा और घमंडी' बता रहे हैं और पाकिस्तान के इस व्यवहार के लिए सबक सिखाने की मांग कर रहे हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने सऊदी अरब के विदेश मंत्री नवाफ बिन सैद अल-मल्की को इस्लामाबाद में एक बैठक के दौरान अपमान किया है।

अकड़ तोड़ने की मांग

सऊदी अरब के सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि, पाकिस्तान की अवाम सऊदी अरब से भीख मांगकर खा रही है और पाकिस्तान के विदेश मंत्री को 'भीख देने वाले' के सामने कैसे बैठना चाहिए, ये भी नहीं पता है। तस्वीर में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी को पैर पर पैर चढ़ाकर सऊदी विदेश मंत्री के सामने बैठा देखा जा सकता है और वो जिस तरह से सऊदी विदेश मंत्री की तरफ इशारा कर रहे हैं, सऊदी अरब के लोग पाकिस्तानी विदेश मंत्री के इस व्यवहार को 'आक्रामक' और 'अपमानजनक' बता रहे हैं। सऊदी के सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि, जब दो डिप्लोमेट मिलते हैं, तो उनके व्यवहार में शालीनता दिखनी चाहिए, ना कि अकड़। वहीं, सऊदी के एक ट्विटर यूजर ने पूछा है कि, 'पाकिस्तान कंगाली की तरफ जा रहा है, फिर भी अकड़ दिखा रहा है'।

सऊदी अरब में भारी नाराजगी

सऊदी अरब में भारी नाराजगी

हालांकि, पाकिस्तान स्थिति सऊदी दूतावास ने कहा है कि, 'पाकिस्तान में सऊदी विदेश मंत्री का बेजोड़ स्वागत किया गया है', लेकिन सऊदी के सोशल मीडिया यूजर्स इस तस्वीर पर गहरी नाराजगी जता रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने कहा कि, "अगर पाकिस्तानी विदेश मंत्री के लिए इस तरह से एक देश के दूत से मिलने का कोई मजबूत कारण (मेडिकल) नहीं है, तो यह कूटनीतिक प्रोटोकॉल की मूल बातें और मूर्खता और अज्ञानता की पराकाष्ठा है।" उन्होंने लिखा है कि, "सच कहूँ तो, अगर मैं सऊदी विदेश मंत्री होता, तो मैं चला जाता।"

असभ्य और गैर-राजनयिक व्यवहार

असभ्य और गैर-राजनयिक व्यवहार

एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है कि,"पाकिस्तानी विदेश मंत्री का सऊदी विदेश मंत्री के प्रति असभ्य, विचारहीन और गैर-राजनयिक व्यवहार... मैं सऊदी मंत्री की तारीफ करता हूं, कि वो आखिर इस अपमान के बाद भी चुप कैसे रहे!'' वहीं, एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है कि, शाह महमूद कुरैशी दूसरे राजनयिकों से सही तरीके से मिल रहे थे, लेकिन सऊदी अरब के सामने उन्होंने अपनी अकड़ दिखा दी। वहीं, सऊदी दूतावास की तरफ से मुलाकात की जो तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई हैं, उस तस्वीर को जूम कर दिया गया है, ताकि पाकिस्तानी विदेश मंत्री को पैर पर पैर चढ़ाया हुआ नहीं देखा जा सके।

बिगड़े हैं सऊदी-पाकिस्तान संबंध

बिगड़े हैं सऊदी-पाकिस्तान संबंध

आपको बता दें कि, पाकिस्तान और सऊदी अरब के गहरे राजनयिक और सैन्य संबंध रहे हैं, लेकिन हाल के वर्षों में दोनों देशों के संबंध तनावपूर्ण रहे हैं। अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर मुद्दे पर सऊदी अरब द्वारा भारत का समर्थन करने के बाद पाकिस्तान में सऊदी अरब को लेकर गुस्सा और निराशा है, वहीं, यमन युद्ध में सऊदी अरब ने पाकिस्तान से अपने सैनिकों को भेजने की मांग की थी, लेकिन पाकिस्तान द्वारा इनकार किए जाने के बाद सऊदी अरब में भी नाराजगी है। इसी साल मार्च के महीने में सऊदी अरब ने फौरन पाकिस्तान ने अपने कर्ज मांग लिए थे, जिसे पाकिस्तान ने चीन से कर्ज लेकर चुकाया था।

प्रचंड सर्दी में लद्दाख से 'भागे' चीनी सैनिक, रोबोट के हाथ में मशीनगन देकर सीमा पर भेज रहा ड्रैगनप्रचंड सर्दी में लद्दाख से 'भागे' चीनी सैनिक, रोबोट के हाथ में मशीनगन देकर सीमा पर भेज रहा ड्रैगन

Comments
English summary
Saudi Arabia's social media users have erupted against the insult of the Saudi ambassador by the Pakistani foreign minister.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X