क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

41 हजार 586 करोड़ के मालिक, सैमसंग के चीफ ली भ्रष्‍टाचार में हुए गिरफ्तार

सियोल में सैमसंग ग्रुप के चीफ जे वाई ली भ्रष्‍टाचार में हुए गिरफ्तार। ली सैमसंग ग्रुप के मालिक हैं औरसाउथ कोरियन राष्‍ट्रपति पार्क ग्‍यून हाई से जुड़ें करप्‍शन स्‍कैंडल के सिलसिले में हुई गिरफ्तारी।

Google Oneindia News

सियोल। सैमसंग ग्रुप के चीफ जे वाई ली को शुक्रवार की सुबह भ्रष्‍टाचार में गिरफ्तार कर लिया गया है। ली की गिरफ्तारी साउथ कोरिया की राष्‍ट्रपति पार्क ग्‍यून हाई से जुड़े भ्रष्‍टाचार के स्‍कैंडल के तहत हुई है। ली 6.2 बिलियन डॉलर के मालिक हैं और अगर भारतीय रुपयों में इस रकम का अंदाजा लगाएंं तो यह 41हजार करोड़ से ज्‍यादा होती है।

सैमसंग-के-मालिक-साउथ-कोरिया-के-सबसे-अमीर-शख्‍स-ली-गिरफ्तार

ली का परिवार साउथ कोरिया में सबसे अमीर

48 वर्ष के ली जो साउथ कोरिया की सबसे अमीर फैमिली से आते हैं, उन्‍हें हिरासत में लेकर सियोल डिटेंशन सेंटर भेजा गया है। उन्‍हें सिंगल सेल में रखा गया है जहां पर ली को एक टीवी और एक डेस्‍क दी गई है। ली उस स्‍कैंडल के संदिग्‍ध है जिसने संसद को हिलाकर रख दिया था और दिसंबर में राष्‍ट्रपति पार्क ग्यून हाई को संसद की ओर से दोषी ठहराया गया था। यह एक ऐसा फैसला था जिसे अगर संवैधानिक अदालत का समर्थन मिलता तो फिर देश में पहला मौका होता जब किसी नेता को जर्बदस्‍ती उनके ऑफिस से निकाला जाता। सैमसंग के इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स के शेयर्स में इसके साथ ही गिरावट दर्ज हुई है। प्रॉसिक्‍यूटर्स को कोर्ट के सामने ली पर लगे आरोपों को साबित करने में 10 दिन से ज्‍यादा का समय लग सकता है। हालांकि अगर वे चाहें तो समय-सीमा बढ़ाई जा सकती है। एक बार दोष साबित होने पर कोर्ट को तीन माह के अंदर फैसला सुनाना होगा। सैमसंग की ओर से बयान दिया गया है कि अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है कि ली की गिरफ्तारी को चुनौती दी जाएगी या फिर जमानत की अर्जी दायर की जाएगी। सैमसंग और ली दोनों ने ही भ्रष्‍टाचार के आरोपों से इंकार कर दिया है।

6.2 डॉलर के मालिक ली

जनवरी में ली को पूछताछ के लिए ले जाया गया था। जिस तरह से पुलिस ने ली से पूछताछ की थी उसने कई देशों के सामने एक मिसाल पेश की थी। ली से 22 घंटे तक पूछताछ की गई थी और इस पूछताछ में उन्‍हें पांच डॉलर वाला लंच दिया गया। इस 22 घंटे में ली को एक भी मिनट के लिए सोने को नहीं मिला। आपको बता दें कि ली के पास 6.2 बिलियन डॉलर की दौलत है। शुक्रवार की सुबह ली ने राजधानी सियोल के सर्दन सियोल ऑफिस को छोड़ा था। ली ने वही कपड़े पहने हुए थे जो उन्‍होंने एक दिन पहले ऑफिस आते समय पहने थे।वर्ष 2014 में उनके पिता ली कुआन ही की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी और फिर उन्‍हें इस कंपनी का हेड बनाया गया। सैमसंग पर दो फाउंडेशन के लिए पैसे देने का आरोप है। जिस कमरे में उनकी पूछताछ हुई उसे 'डिजिटल रिकॉर्डिंग इंटरोगेशन रूम' कहते हैं। इसे राष्‍ट्रपति के भ्रष्‍टाचार केस की सुनवाई के लिए खासतौर पर तैयार किया गया है। इस कमरे में एक मेज और करीब छह कुर्सियां हैं और यह सीसीटीवी कैमरों से लैस है। ली की गिरफ्तारी के बाद सैमसंग की छवि को खासा नुकसान पहुंचा है।

Comments
English summary
Samsung Group Chief Jay Y.Lee arrested over his alleged role in corruption in South Korea.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X