क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नेपाल के इन इलाकों में पानीपुरी नहीं खा सकते लोग, सरकार ने बिक्री पर लगाया बैन, जानिए पूरा मामला

कोरोना संकट के बीच नेपाल की राजधानी काठमांडू और आसपास के सटे इलाकों में पानीपुरी की बिक्री पर रोक लगी है। इस रोक की वजह हैजा का फैलना बताया जा रहा है।

Google Oneindia News

काठमांडू, 27 जूनः कोरोना संकट के बीच नेपाल की राजधानी काठमांडू और आसपास के सटे इलाकों में पानीपुरी की बिक्री पर रोक लगी है। इस रोक की वजह हैजा का फैलना बताया जा रहा है। घाटी में हैजा के रोगियों के मामले बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में स्थानीय प्रशासन ने पानीपुरी की ब्रिकी पर रोक लगा दी है।

पानी में मिला हैजा का बैक्टीरिया

पानी में मिला हैजा का बैक्टीरिया

काठमांडू घाटी के ललितपुर मेट्रोपॉलिटन सिटी में पानीपुरी की बिक्री पर पूरी तरह से बैन लगा दिया गया है। काठमांडू घाटी में बीते कुछ दिनों से यहां हैजा के करीब 12 मामले सामने आ चुके हैं। ललितपुर मेट्रेपॉलिटन सिटी के स्थानीय प्रशासन ने दावा किया है कि पानीपुरी में उपयोग होने वाले पानी में हैजा के बैक्टीरिया पाए गए हैं, जिसके बाद यह फैसला किया गया है।

हैजा के 12 मामले आए सामने

हैजा के 12 मामले आए सामने

नगर पुलिस प्रमुख सीताराम हचेतु के मुताबिक काठमांडू शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और कॉरिडोर क्षेत्रों में पानीपुरी की बिक्री रोकने के लिए तैयारी की गई है, जिससे घाटी में हैजा फैलने का खतरा बढ़ गया है। स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय ने बताया है कि काठमांडू घाटी में 7 और लोगों के हैजा से संक्रमित होने के साथ कुल हैजा रोगियों की संख्या 12 हो गई है।

अलग-अलग इलाकों में फैला हैजा

अलग-अलग इलाकों में फैला हैजा

महामारी विज्ञान और रोग नियंत्रण विभाग के निदेशक चुमान लाल दास के मुताबिक काठमांडू में हैजा के 5 मामले हैं। काठमांडू शहर में और चंद्र गिरी नगर पालिका और बुधनीलकंठा नगर पालिका में 1-1 हैजा के केस मिले हैं। संक्रमित का इलाज सुकर राज ट्रॉपिकल एंड इनफेक्शियस डिजीज हॉस्पिटल टेकू में जारी है। संक्रमितों में से दो का इलाज होने के बाद पूरी तरह से ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

मंत्रालय ने सर्तक रहने का किया अनुरोध

मंत्रालय ने सर्तक रहने का किया अनुरोध

स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय ने कहा है कि हैजा के किसी भी लक्षण का अनुभव होने पर तत्काल काठमांडू या उसके पास स्थित नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं। मंत्रालय ने सभी से सतर्क रहने का अनुरोध किया है क्योंकि अतिसार, हैजा और अन्य जल जनित बीमारियां विशेष रूप से गर्मी और बरसात के मौसम में फैल रही हैं। लोगों को दूषित पानी के उपयोग नहीं करने की सलाह दी गई है। साथ ही पानी को उबालकर पीने के लिए भी कहा जा रहा है।

एक सप्ताह से चाकू लेकर घूम रहा बंदर, उस पर रोज लगाता है धार, लोगों ने घरों से निकलना किया बंदएक सप्ताह से चाकू लेकर घूम रहा बंदर, उस पर रोज लगाता है धार, लोगों ने घरों से निकलना किया बंद

Comments
English summary
Sale of Pani Puri banned in Kathmandu in Nepal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X