क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या यूक्रेन क्रीमिया के बहाने रूस को उकसा रहा है? कौन कर रहा है धमाका, पुतिन चुप क्यों हैं?

क्रीमिया में लगातार हो रहे बम धमाकों से कई सवाल खड़े हो गए हैं। रूस और यूक्रेन से संबंधित विषयों पर अपनी विशेष पकड़ रखने वाले विशेषज्ञों की भौंहे तन गई हैं।

Google Oneindia News

क्रीमिया, 17 अगस्त : यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बीच दुनिया की निगाहें अब रूसी कब्जे वाले क्रीमियाई प्रायद्वीप पर टिक गयी हैं। जानकारी के मुताबिक, क्रीमिया में एक बार फिर भीषण विस्फोट की खबर मिली है। रूस ने कहा है कि, इस विस्फोट के कारण उसके सैन्य हवाई क्षेत्र तबाह हो गया है। क्रीमिया में एक सप्ताह में इस तरह की यह दूसरी बड़ी घटना है। क्रीमिया में लगातार हो रहे बम धमाकों से कई सवाल खड़े हो गए हैं। क्या इसके पीछे कीव का हाथ है? आखिर रूस सीधे तौर पर यूक्रेन पर आरोप क्यों नहीं लगा पा रहा है। क्या इससे उसकी शाख कमजोर हो जाएगी? हालांकि, यूक्रेन ने भी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

क्रीमिया में धमाके, रूस चुप

क्रीमिया में धमाके, रूस चुप

रूसी मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, मंगलवार तड़के उत्तरी क्रीमिया में झानकोई प्रांत में धमाके हुए, जिसमें रेलवे लाइन के पास स्थित रूसी ईंधन, गोला बारूद का ढेर तबाह हो गए। रूसी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, सुबह करीब 6 बजकर 15 मिनट पर भयंकर धमाके हुए, जिसमें झानकोई गांव के पास एक सैन्य भंडारण सुविधा क्षतिग्रस्त हो गई। इस विस्फोट में दो लोगों को झुलसने के की खबर है।

रूस का काफी नुकसान हुआ है

रूस का काफी नुकसान हुआ है

रूस का कहना है कि, बम धमाके के कारण बिजली की लाइनें, बिजली संयंत्र, रेलवे ट्रैक और कई आवासीय भवनों और नागरिक सुविधाओं से जुड़ी वस्तुओं को काफी बड़ा नुकसान पहुंचा है। स्थानीय निवासियों ने रूसी व्यापार समाचार पत्र कोमर्सेंट को बताया कि अलग-अलग, शक्तिशाली विस्फोटों ने मध्य क्रीमिया के ग्वारडेस्कॉय में एक हवाई अड्डे को हिलाकर रख दिया, जिससे मंगलवार को हवा में काले धुएं का गुबार फैल गया।

रूस ने यूक्रेन को दोषी नहीं ठहराया है

रूस ने यूक्रेन को दोषी नहीं ठहराया है

हालांकि, रूस ने इस धमाके के लिए सीधे तौर पर यूक्रेन को दोषी नहीं ठहराया है। वहीं कीव ने भी इस धमाके में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया है। बता दें कि, पिछले हफ्ते साकी शहर में स्थित एक रूसी हवाई क्षेत्र में इस तरह के विस्फोट हुए थे, जिसमें कम से कम सात जेट नष्ट हो गए थे।

बम धमाके से हुई भारी क्षति

बम धमाके से हुई भारी क्षति

स्थानीय गवर्नर ने बताया कि बम धमाके के बाद आसपास के इलाकों से करीब 2,000 लोगों को निकला गया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट की गयी आग लगने और विस्फोट होने के वीडियो में धुएं का गुबार उठते हुए देखा जा रहा है तथा पीछे से कई धमाके होने की आवाज सुनी जा सकती है।

क्रीमिया विस्फोटों का गोदाम बन गया

क्रीमिया विस्फोटों का गोदाम बन गया

यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकर मिखाइलो पोदोल्याक ने गूढ़ शब्दों में ट्वीट किया, 'रूसी कब्जा वाला क्रीमिया विस्फोटों का गोदाम बन गया है।

कई सवाल खड़े हो रहे हैं

कई सवाल खड़े हो रहे हैं

क्रीमिया में लगातार हो रहे बम धमाकों से कई सवाल खड़े हो गए हैं। रूस और यूक्रेन से संबंधित विषयों पर अपनी विशेष पकड़ रखने वाले विशेषज्ञों की भौंहे तन गई हैं। सवाल है कि, क्या इस हमले के पीछे कीव का हाथ हो सकता है क्योंकि जहां पर ये हमले हुए हैं, वह यूक्रेन की वर्तमान मिसाइल प्रणालियों से बाहर है। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें : मंदी की मार, Google की चेतावनी के बाद अब Apple में कर्मचारियों की छंटनी!ये भी पढ़ें : मंदी की मार, Google की चेतावनी के बाद अब Apple में कर्मचारियों की छंटनी!

https://hindi.oneindia.com/photos/chetna-pande-wear-black-monokini-pics-gone-viral-oi87198.html
Comments
English summary
Russia has blamed 'sabotage' for a huge explosion that rocked Crimea this morning, just days after another blast all-but wiped out a military airfield in the region. Russia has not directly blamed Ukraine for the attacks and Kyiv has not taken credit, but it comes just after a similar blast at a Russian airfield in the town of Saki last week which destroyed at least seven jets.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X