क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या सुनक बनेंगे ब्रिटेन के PM! राह में अभी भी हैं बड़े रोड़े, ऋषि के लिए ये सफर आसान नहीं

आखिर बीते छह हफ्ते में ऐसा क्या हो गया जो ट्रस सरकार पर संकट मंडरा रहा है? क्या ऋषि सुनक फिर से दावेदारी में हैं?

Google Oneindia News

लिज ट्रस (Liz Truss) छह सितंबर को ब्रिटेन की प्रधानमंत्री बनी थीं। महज 43 दिनों उनकी राजनीतिक करियर दांव पर लग गई है। कहा जा रहा है कि 100 से ज्यादा कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद ट्रस के खिलाफ कैंपेन कर रहे हैं। इन सब के बीच नए प्रधानमंत्री को लेकर फिर से जिस नाम की सबसे ज्यादा चर्चा है वो ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और पैनी मॉरडेंट के हैं। खबर के मुताबिक, पार्टी ट्रस को हटाने की कोशिश कर सकते हैं।

लिज के वादे ने संकट को बढ़ाया

लिज के वादे ने संकट को बढ़ाया

प्रधानमंत्री पद पर काबिज होने के लिए अपने प्रचार के दौरान लिज ट्रस ने अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए जो वादे किए थे वह सभीउनके राजनीतिक करियर को तबाह करने पर उतारू हो चुके हैं। ट्रस सरकार महंगाई पर काबू पाने में अब तक विफल रही है। लिज ट्रस के वादों को लागू करने के कोशिश करने वाले वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। अब नए वित्त मंत्री जेरमी हंट ने क्वार्टेंग के लगभग सभी फैसलों को पलट दिया है।

लिज ट्रस का विरोध

लिज ट्रस का विरोध

कहा गया कि सरकार ने विशेषज्ञों की राय की अनदेखी की। यहां तक की मिनी बजट की घोषणा से ठीक पहले क्वार्टेंग ने अपने विभाग के अहम अधिकारियों हटा दिया। देश विदेश में हो रही आलोचना के बीच ट्रस की कंजर्वेटिव पार्टी में भी विरोध शुरू हो गया। इसके बाद ट्रस को ये फैसला लेना पड़ा। हालांकि, इसके बाद भी विरोध शांत नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि ऋषि सुनक ने पहले ही ट्रस की टैक्स कटौती नीतियों को लेकर आगाह किया था।

ब्रिटेन के वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग को हटाया

ब्रिटेन के वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग को हटाया

ब्रिटेन के वित्त मंत्री क्वासी क्वार्टेंग को बीते 14 अक्तूबर को प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने बर्खास्त कर दिया। क्वार्टेंग मजह 38 दिनों तक पद पर रहें। वहीं, अब सवाल है कि ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को पटरी से गिराने के बाद लिज ट्रस अभी क्यों और कैसे 10 डाउनिंग स्ट्रीट में बनी हुई हैं।

पीएम पद पर बने रहने की बड़ी वजह

पीएम पद पर बने रहने की बड़ी वजह

दरअसल लिज ट्रस के अभी तक पीएम बने रहने का एक प्रमुख कारण यह है कि, टोरी सदस्य अभी तक यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि किसे पीएम पद के लिए चुना जाए। जब बोरिस जॉनसन ने जुलाई में पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद काफी दिनों को चुनावी उठापटक के बाद लिज ट्रस को ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनाया गया। हालांकि, वर्तमान में कोई भी टोरी सांसद लंबी नेतृत्व प्रतियोगिता से बचना चाहते हैं। वहीं, कुछ सांसद तो ऐसे भी है जो पीएम के लिए किसी नेता के निर्विरोध चुने जाने की स्थिति में ट्रस के खिलाफ आंदोलन करने को भी तैयार हैं।

टोरी में कई दुश्मन हैं सुनक के

टोरी में कई दुश्मन हैं सुनक के

पूर्व चांसलर ऋषि सुनक ने तो पहले ही ट्रस की आर्थिक योजनाओं को लेकर चेतवानी दे दी थी। उनकी चेतावनी काफी हद तक अब सही साबित हो रही है। इससे सुनक की ब्रिटेन में विश्वसनीयता बढ़ती दिख रही है। हालांकि, इसके बाद भी टोरी पार्टी में सुनक के कई सारे दुश्मन हैं। पार्टी में कई सारे सांसद ब्रेक्सिटर्स और जॉनसन को घोर समर्थक हैं। ये नेता सुनक के राह में रोड़ा अटका सकते हैं। खबर आई थी कि बोरिस जॉनसन भी ऋषि सुनक को पीएम पद की जिम्मेदारी देने के खिलाफ थे। उनके समर्थक टोरी नेता सुनक का विरोध करने के लिए ही ट्रस का समर्थन किया था। एक नेता ने तो यहां तक कह दिया थ कि, सुनक को चुनने से टोरी पार्टी में मतभेद उत्पन्न हो जाएंगे।

तो क्या सुनक प्रधानमंत्री बन सकते हैं?

तो क्या सुनक प्रधानमंत्री बन सकते हैं?

प्रचार के दौरान लिज ट्रस की जिन आर्थिक नीतियों के प्रति ऋषि सुनक ने अगाह किया था वह सभी अब सच साबित हो रहे हैं। ट्रस को अगर हटाया जाता है तो उनकी जगह जो नेता ले सकते हैं उनमें ऋषि सुनक का नाम सबसे आगे है। सुनक के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन, पैनी मॉरडेंट, बेन वालेस के नाम की भी चर्चा में है। सुनक अभी भी पार्टी के सांसदों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं।

पैनी मॉरडेंट, सुनक को लेकर इतनी हाय तौबा क्यों?

पैनी मॉरडेंट, सुनक को लेकर इतनी हाय तौबा क्यों?

पार्टी के एक और नेता जो सुनक या मॉरडेंट में से किसी अन्य नेता का समर्थन करने की बात कर रहे हैं। अब सवाल है कि क्या पार्टी के केंद्र में से सुनक या मॉरडेंट का विकल्प निकल सकता है क्या? रक्षा सचिव बने वालेस रूस-यूक्रेन युद्ध से निपटने के लिए काफी सराहे गए थे, उन्हें सम्मानित भी किया गया था। हालांकि, वे ब्रिटेन के अगले पीएम बनने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। वहीं, वित्त मंत्रीजेरेमी हंट को एक दावेदार के रूप में देखा जाता है। लेकिन उन्होंने भी पारिवारिक कारणों का हवाला देकर पीएम की कुर्सी से दूरी बना ली है। अगर पार्टी के भीतर ट्रस के अगले उत्तराधिकारी को लेकर एक राय भी बनती है तो क्या वह कारगर साबित होगा, इस पर भी संदेह है।

ये भी पढ़ें :प्रिंसेस डायना के वेडिंग केक के टुकड़े की होगी नीलामी, 41 साल पहले किंग चार्ल्स से हुई थी शादीये भी पढ़ें :प्रिंसेस डायना के वेडिंग केक के टुकड़े की होगी नीलामी, 41 साल पहले किंग चार्ल्स से हुई थी शादी

Comments
English summary
On the face of it, Liz Truss’s days as UK prime minister look numbered and her demise imminent. So what is blocking Rishi Sunak or Penny Mordaunt from becoming Britain's next leader?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X