क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सीरिया के राक्का में जश्न: चार महीनों की जंग के बाद इस्लामिक स्टेट के आंतकियों को खदेड़ा गया

Google Oneindia News

राक्का। यूएस आर्मी ने दुनिया के सबसे खुंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस के खिलाफ एक बड़ी जीत हासिल की है। इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आईएसआईएस) ने राक्का क्षेत्र पर कई सालों से कब्जा कर रखा था, लेकिन लंबे समय तक चले युद्ध में आखिरकार इन आतंकी संगठन के लड़ाकों को खदेड़ दिया गया है। अमेरिका समर्थित कुर्दिश-अरब सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स ने सीरीया के राक्का से जिहादियों को खदेड़ने के बाद अपना पीला झंडा लहराते हुए जश्न मनाया।

राक्का में जश्न: 4 महीनों बाद IS के आतंकियों को खदेड़ा गया

सीरिया के राक्का को आईएसआईएस की राजधानी कहा जाता था, जो एक आतंक के अत्याचार का पर्याय बन चुका था। इसी शहर से आईएसआईएस दुनिया में आतंक से जुड़ी कई घटनाओं को अंजाम देते थे, जिसमें 2015 में पेरिस हमला और अगस्त में हुए बार्सिलोना अटैक भी शामिल है।

सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेस (SDF) और कुर्दिश-अरब फोर्सेस ने अमेरिका की मदद से मंगलवार को अंतिम लड़ाई के लिए राक्का में आईएसआईएस के ठिकानों पर धावा बोल दिया। SDF प्रवक्ता ने कहा कि राक्का में आईएसआईएस के खिलाफ स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिहादियों से अंतिम युद्ध लड़ा गया। SDF ने अमेरिकी फोर्स की मदद से 6 जून को राक्का में बड़े स्तर पर कार्रवाई शुरू की थी, जिसमें सैकड़ों आतंकियों को मार गिराया था।

जनवरी से लेकर अब तक सुरक्षा बलों ने राक्का पर 3,000 से ज्यादा बम गिराए गए, जिसमें कई स्कूल्स, हॉस्पिटल्स और इमारतें ध्वस्त हो गई। आईएसआईएस और सुरक्षा बलों के बीच उग्र हुए युद्ध से लोगों को बिजली, पानी और बुनियादी चीजों से संकट का सामना करना पड़ा। सीरीयन नेटवर्क फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक, राक्का में शुरू हुए आईएसआईएस के खिलाफ ऑपरेशन में 900 से ज्यादा बेगुनाह लोगों की जान गई है।

हालांकि, अमेरिका समर्थित कुर्दिश-अरब सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्स की राक्का में यह अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि में से एक है। राक्का से आतंकियों को खदेड़ने के बाद सुरक्षा बलों के साथ सैकड़ों लोग जश्न मनाने के लिए सड़कों पर उतर आए।

केरल से लापता पांच लोग निकले ISIS के सदस्य, सभी की मौतकेरल से लापता पांच लोग निकले ISIS के सदस्य, सभी की मौत

Comments
English summary
Raqqa gets freedom: ISIS 'capital' liberated by US-backed forces from Syria
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X