क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

World War 3 के डर से सेक्‍स में डूबे नॉर्थ कोरियाई सैनिक

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। वैश्विक तबाही के खतरे के साथ आज पूरी दुनिया तलवार की धार पर खड़ी है। बीते 10 सालों की तुलना में उत्तर कोरिया और अमेरिका के संबंध बहुत खराब हुए हैं। ऐसी बातें सामने आ रही हैं कि जिस तरह अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच रिश्ते खराब हुए हैं बस जंग ही इसका आखिरी हल है। चर्चाएं तो ये भी हैं कि कोरिया के तानाशाह और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ठान लिया है कि जंग होकर रहेगी। इस जंग के साथ तीसरा विश्व युद्ध भी शुरू हो जाएगा? इस बीच एक खुलासा हुआ है कि उत्तर कोरिया के सैनिकों को तृतीय विश्व युद्ध का भय सताने लगा है। इसका खुलासा देह व्‍यापार में शामिल महिलाओं ने किया है। आपको बता दें कि ये वो महिलाएं हैं जो उत्तर कोरिया के सैनिकों का बॉडी मसाज करती हैं।

12 महीनों में उत्तर कोरिया में बढ़ी है वेश्‍याओं की संख्‍या

12 महीनों में उत्तर कोरिया में बढ़ी है वेश्‍याओं की संख्‍या

पिछले 12 महीनों में उत्तर कोरिया में जिस्‍मफरोशी के धंधे में शामिल लड़कियों की संख्‍या नाटकीय रूप से बढ़ी है। स्‍थानीय मीडिया के मुताबिक वेश्‍याओं की मांग में खासा इजाफा हुआ है। एक सूत्र ने द डेली एनके को बताया कि जिस्‍म के धंधे में शामिल महिलाएं सीनुइजु में कपमून होटल के सामने आसानी से देखी जा सकती हैं।

गुजरने वाले सिपाहियों से मसाज के लिए पूछती हैं वेश्‍याएं

गुजरने वाले सिपाहियों से मसाज के लिए पूछती हैं वेश्‍याएं

सूत्रों के मुताबिक होटल के एंट्री गेट पर खड़ी कॉलगर्ल्‍स वहं से गुजरने वाले सिपाहियों से मसाज के लिए पूछती हैं। वो सिपाहियों से कहती हैं- ''ड्यूटी पर जाने से पहले क्‍यों नहीं एक मसाज ले लेते।'' यदि कोई मुख्य सड़क या डाउनटाउन क्षेत्र में स्टेशन के आसपास जाता है, तो वेश्याओं के रूप में काम करने वाली 200-300 महिलाओं को आसानी से देखा जा सकता है।

ड्रग्‍स का भी फैल रहा है जाल

ड्रग्‍स का भी फैल रहा है जाल

जानकारी के मुताबिक कॉलगर्ल्‍स को कोई ग्राहक मिलता है तो वो आमतौर पर 10 वॉन (चीन की मुद्रा) देते हैं। सूत्रों का ये भी कहना है कि ग्राहक उन कॉलगर्ल्‍स से ड्रग्‍स के बारे में भी पूछते हैं। आपको बता दें कि उत्तरी कोरिया में अवैध ड्रग्स का इस्तेमाल तेजी से फैल रहा है।

किम ने सैन्य प्रतिशोध के सभी खतरों को हरा दिया है

किम ने सैन्य प्रतिशोध के सभी खतरों को हरा दिया है

अब तक, किम ने सैन्य प्रतिशोध के सभी खतरों को हरा दिया है। उन्होंने पहले ही सभी अमेरिकी जहाजों को पानी से बाहर फेंकने की धमकी दी थी। लेकिन राष्ट्रपति ट्रम्प को छोड़ने का कोई संकेत नहीं दिखता है - संयुक्त राष्ट्र से आगे आर्थिक और राजनयिक दबाव के लिए बार-बार जोर दे रहा है।

सेना से जुड़े अफसरों के लिए अय्याशी का पूरा इंतजाम

सेना से जुड़े अफसरों के लिए अय्याशी का पूरा इंतजाम

पश्‍च‍िमी मीडिया के कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि उत्तर कोरिया में टॉप अधिकारियों के मनोरंजन के लिए नाबालिग लड़कियों के दस्‍ते बनाए जाते हैं, जिन्‍हें Pleasure Squad कहते हैं। इनमें 13 साल उम्र वाली लड़कियों तक की भर्ती की जाती है। इनका काम सरकार और सेना से जुड़े अफसरों का मनोरंजन करना होता है।

सैनिक खुद चुनते हैं लड़कियां

सैनिक खुद चुनते हैं लड़कियां

लड़कियों का चुनाव सैनिकों द्वारा किया जाता है। इन लड़कियों को स्‍कूलों से चुनकर उन्‍हें नॉर्थ कोरिया के अभिजात्‍य वर्गों में होने वाली सेक्‍स पार्टियों में परोसा जाता है। इन्‍हें देश के सर्वोच्‍च लीडर किम जोंग-उन का दस्‍ता या Gippeumjo या Pleasure Squad कहा जाता है। लड़कियां वर्जिन हैं कि नहीं, इस बात की जांच के लिए मेडिकल जांच की जाती है।

Read Also- इस सेलेब्रिटी शेफ पर 24 महिलाओं ने लगाए 'घिनौने' आरोप, मांगता था न्‍यूड फोटो और ब्रेस्‍ट मिल्‍क

Comments
English summary
The world stands on the edge of a knife with the threat of global catastrophe looking more likely now than it has in decades.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X