क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सिंगापुर के साथ खत्‍म हुआ पीएम मोदी का दौरा, आखिरी दिन पहुंचे मंदिर

नरेंद्र मोदी का सिंगापुर दौरे का आज आखिरी दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर के दौरे पर रवाना हुए थे। आज सिंगापुर के साथ उनका यह दौरा खत्‍म हो जाएगा। अपने आधिकारिक दौरे के अंतिम दिन पीएम मोदी ने मरियाम्‍मन मंदिर के दर्शन किए।

Google Oneindia News

Recommended Video

PM Modi Singapore visit : दौरे के अंतिम दिन Mariamman temple में की पूजा | वनइंडिया हिन्दी

सिंगापुर। नरेंद्र मोदी का सिंगापुर दौरे का आज आखिरी दिन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर के दौरे पर रवाना हुए थे। आज सिंगापुर के साथ उनका यह दौरा खत्‍म हो जाएगा। अपने आधिकारिक दौरे के अंतिम दिन पीएम मोदी ने मरियाम्‍मन मंदिर के दर्शन किए। शुक्रवार को पीएम मोदी ने सिंगापुर की राष्‍ट्रपति हलीमा याकूब से मुलाकात की और साथ ही प्रधानमंत्री ली हाइसेन लूंग के साथ प्रतिनिधिस्‍तर की वार्ता की।

pm-modi-temple.jpg

अमेरिकी रक्षा मंत्री से मिले पीएम मोदी

शनिवार को मरियम्‍मन मंदिर जान के अलावा पीएम मोदी नेशनल ऑर्किड गार्डन भी गए। यहां पर ऑर्किड की एक किस्‍म का नाम डेड्रोब्रियम नरेंद्र मोदी रखा गया। इससे पहले पीएम मोदी सिंगापुर के वरिष्‍ठ मंत्री गो चोक टोंग के साथ क्लीफोर्ड पियर गए और उन्‍होंने यहां पर एक स्‍मारक का अनावरण गया। ये वही जगह है जहां पर 27 मार्च 1948 को गांधीजी की अस्थियों का विसर्जन किया गया था। पीएम मोदी ने इसके साथ ही बौद्ध मंदिर और एक म्‍यूजियम का भी दौरा किया। इस दौरान सिंगापुर की संस्‍कृति मंत्री ग्रेस फू हाई येन उनके साथ थीं। शुक्रवार को पीएम मोदी ने अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मटीस से भी मुलाकात की थी। जिम, एनुअल सिक्‍योरिटी समिट शांगरी-ला डायलॉग में हिस्‍सा लेने आए थे। पीएम मोदी ने इसी शांगरी-ला डायलॉग को भी संबोधित किया और वह पहले ऐसे भारतीय पीएम हैं जिन्‍हें इस एनुअल सिक्‍योरिटी समिट में बुलाया गया। पीएम मोदी ने यहां पर कहा कि भारत-चीन व्यापार को लेकर जमकर तारीफ की है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और चीन के बीच आपसी सहयोग बढ़ रहा है और व्यापार के साथ सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए दोनों देशों ने परिपक्वता दिखाई है।

यूनिवर्सिटी में किया छात्रों को संबोधित

शुक्रवार को पीएम मोदी सिंगापुर की नायांग यूनिवर्सिटी में छात्रों और प्रोफेसर के बीच पहुंचे थे। यहां पर उन्‍होंने न सिर्फ छात्रों और प्रोफेसर के साथ बातचीत की बल्कि चीन और भारत के बीच मौजूद एक खास लिंक का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने इस यूनिवर्सिटी में नीम का एक पेड़ भी लगाया।नायांग यूनिवर्सिटी में पीएम मोदी ने छात्रों से कहा कि भारत और चीन दोनों ही कई सदियों से दुनिया के व्‍यापार को प्रभावित करते आए हैं जबकि उस समय किसी भी तरह का कोई संघर्ष नहीं था। उन्‍होंने कहा कि दोनों देशों को अब बिना किसी संघर्ष के आपसी संघर्ष को और मजबूत करने के बारे में सोचना चाहिए। मोदी ने कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि 21वीं सदी एशिया की है। सबसे अहम बात है कि हम सभी एशियाई नागरिकों को भी यही लगता है।

Comments
English summary
Prime Minister Narendra Modi visited Singapore's Mariamman Temple.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X