क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन से तनाव के बीच PM मोदी ने रूसी राष्ट्रपति से टेलीफोन पर की बात, पुतिन से यूक्रेन पर भी चर्चा

PMO ने कहा, ‘यूक्रेन में चल रहे संघर्ष के संदर्भ में, पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ अपनी बातचीत में संवाद और कूटनीति को आगे बढ़ाने के अपने आह्वान को दोहराया है।’

Google Oneindia News

 PM Modi speaks to Putin

Image: File

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से एक बार फिर टेलीफोन पर बातचीत की है। प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने पीएम मोदी और पुतिन के बीच बातचीत को लेकर बयान जारी किया है। PMO ने कहा, 'यूक्रेन में चल रहे संघर्ष के संदर्भ में, पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ अपनी बातचीत में संवाद और कूटनीति को आगे बढ़ाने के अपने आह्वान को दोहराया है।'

Recommended Video

Russia-Ukraine जंग के बीच PM Modi ने Putin से की बातचीत | वनइंडिया हिंदी | *Politics

पीएमओ ने आगे कहा, 'समरकंद में एससीओ शिखर सम्मेलन के मौके पर अपनी बैठक के बाद, दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों के कई पहलुओं की समीक्षा की, जिसमें ऊर्जा सहयोग, व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा सहयोग और अन्य प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं।' इसके साथ ही पीएम मोदी ने बातचीत के दौरान राष्ट्रपति पुतिन को जी-20 की भारत की मौजूदा अध्यक्षता के बारे में जानकारी दी और इसकी प्रमुख प्राथमिकताओं पर प्रकाश डाला। पीएमओ ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शंघाई सहयोग संगठन की भारत की अध्यक्षता के दौरान दोनों देशों के एक साथ काम करने की भी उम्मीद की। इसके साथ ही दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के साथ नियमित संपर्क में रहने पर भी सहमति जताई।'

भारत ने बातचीत पर दिया जोर

आपको बता दें कि दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत ऐसे समय में हुई हैं जब भारत और चीन के संबंध बेहद तनाव पूर्ण हैं। हाल ही में चीनी सैनिकों की अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारतीय सैनिकों के साथ झड़प की खबरें आई हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने SCO समिट में रूसी राष्ट्रपति पुतिन से बातचीत की थी और कहा था कि यह समय युद्ध का नहीं है। रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला कर दिया था, जिसकी पूरी निंदा में निंदा हुई। भारत इस मसले पर तटस्थ रहा है। रूस पर अमेरिका और यूरोपीय देशों समेत कई देशों ने बैन लगाया है। लेकिन भारत ने यूक्रेन मुद्दे पर बातचीत और कूटनीतिक तरीके से हल निकालने पर जोर दिया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर यूएन समेत कई मंचों से लगातार बातचीत के जरिए इस मुद्दे के हल की बात करते आए हैं।

जमीन पर दिखने लगा सपनों का शहर 'The Line', जानें कैसे मोहम्मद बिन सलमान इसे बनवाकर अमर हो जाएंगेजमीन पर दिखने लगा सपनों का शहर 'The Line', जानें कैसे मोहम्मद बिन सलमान इसे बनवाकर अमर हो जाएंगे

Comments
English summary
PM Modi speaks to Putin, reiterates call for dialogue and diplomacy
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X