क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में बोले प्रधानमंत्री मोदी, हम न्यू इंडिया का सपना लेकर चल रहे हैं

पीएम मोदी बोले, जुलाई में भारत में जीएसटी लागू हो जाएगा। जीएसटी लागू होने से विदेशी निवेशकों को फायदा होगा। भारत में डिजिटल इंडिया आंदोलन चल रहा है।

Google Oneindia News

सेंट पीटर्सबर्ग (रूस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस दौरे पर हैं, जहां उन्होंने सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल इकोनोमिक फोरम 2017 को संबोधित करते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है। भारत में लंबे अरसे बाद पूर्ण बहुमत की सरकार आई है। हमारी सरकार में कई अहम फैसले लिए गए। हमारी सरकार में न्यू इंडिया का सपना लेकर चल रहे हैं। रेटिंग एजेंसी ने भारत को सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बताया है।

रूस में बोले PM मोदी, हम न्यू इंडिया का सपना लेकर चल रहे हैं

इंटरनेशनल इकोनोमिक फोरम 2017 में पीएम मोदी का संबोधन

सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल इकोनोमिक फोरम 2017 को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जुलाई में भारत में जीएसटी लागू हो जाएगा। जीएसटी लागू होने से विदेशी निवेशकों को फायदा होगा। भारत में डिजिटल इंडिया आंदोलन चल रहा है। डिजिटल इंडिया के जरिए हर वर्ग को फायदा पहुंचाने की कोशिश की है। जनधन और आधार जैसी योजना से गरीबों को फायदा पहुंचा। हमारी सरकार को अभी 1100 दिन भी नहीं हुए हमने 1200 कानून खत्म किए। तीन साल में सात हजार से ज्यादा सुधार के फैसले लिए गए।

सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल इकोनोमिक फोरम 2017 को संबोधित करते हुए रक्षा के क्षेत्र में भी निवेश के लिए मैं कंपनियों को निमंत्रण देता हूं। हम गरीबों को सस्ते में दवाई देना चाहते हैं। मैं चाहता हूं कि विश्व में मेडिकल डिवाइस बनाने वाली कंपनियां भारत आएं। आने वाले नवंबर में फूड प्रोसेसिंग के लिए हम एक ग्लोबल समिट कर रहे हैं। मैं खेती के मामले में बीज से लेकर बाजार तक तकनीक पर जोर देना चाहता हूं। हमने स्वच्छ भारत अभियान चलाया। गंगा की सफाई में हम आधुनिक निवेश चाहते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हिंदुस्तान एक ऐसा देश है जो पहले ही प्रयास में मंगल ग्रह पर यान पहुंचा सका और हॉलीवुड की फिल्म बनाने के खर्चे से भी कम में ऐसा किया गया। पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात विश्व में ऐसी चौथी सरकार थी जिसने पर्यावरण के लिए अलग डिपार्टमेंट बनाया था। हम उद्योग में जीरो इफेक्ट और जीरो डिफेक्ट पर काम करते हैं। हमारा एक वेद अथर्ववेद पर्यावरण को समर्पित है। पर्यावरण से छेड़छाड़ अपराध है। हमारे सर्विस सेक्टर में भी बड़ा स्कोप है। भारत की एक सांस्कृतिक विरासत है। 5000 साल पुरानी नगर रचना किसी को देखनी है तो भारत आना चाहिए।

<strong>इसे भी पढ़ें:- 63000 की ड्रेस, 5 इंच की हाई हील्‍स, ब्‍लैक नेल पॉलिश और मोदी से मुलाकात की पूरी कहानी</strong>इसे भी पढ़ें:- 63000 की ड्रेस, 5 इंच की हाई हील्‍स, ब्‍लैक नेल पॉलिश और मोदी से मुलाकात की पूरी कहानी

Comments
English summary
PM Modi at Plenary Session of St. Petersburg International Economic Forum 2017 in Russia
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X