क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पति ऋषि सुनक ने ठोकी पीएम पद की दावेदारी, पत्नी अक्षता मूर्ति खुद परोसने लगीं पत्रकारों को चाय

ऋषि सनक के इस्तीफे के तुरंत बाद पत्रकारों और फोटोग्राफरों को चाय परोसने वाले करोड़पति-बहू अक्षता मूर्ति की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गए हैं।

Google Oneindia News

लंदन, जुलाई 09: ब्रिटेन के पूर्व वित्तमंत्री ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद अगला प्रधानमंत्री बनने के लिए अपने दावेदारी ठोक दी है और ऋषि सुनक ने बकायदा एक वीडियो जारी करते हुए अपनी जिंदगी की उपलब्धियों और ब्रिटेन के लिए उनके सपनों के बारे में बात की है। वहीं, अब ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो चाय सर्व करती नजर आ रही हैं। रिपोर्ट है कि, ये तस्वीर उस वक्त की है, जब ऋषि सुनक ने इस्तीफा ही दिया था और अक्षता मूर्ति पत्रकारों और फोटोग्राफर्स के लिए खुद चाय-बिस्किट बांट रही हैं।

अक्षता मूर्ति की तस्वीर वायरल

अक्षता मूर्ति की तस्वीर वायरल

ऋषि सनक के इस्तीफे के तुरंत बाद पत्रकारों और फोटोग्राफरों को चाय परोसने वाले करोड़पति-बहू अक्षता मूर्ति की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गए हैं। खासकर इस वक्त, जब ऋषि सुनक ने ब्रिटेन का अगला पीएम बनने के लिए अपनी दावेदारी जारी कर दी है, उस वक्त और भी ज्यादा लोग धड़ल्ले से अक्षता मूर्ती की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं और कई लोग तस्वीरों के साथ मीम्स भी बना रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ये तस्वीरें और वीडियो कुछ दिन पहले की हैं और कहा जा रहा है, कि इन्हें लंदन में ऋषि सुनक के घर के बाहर लिए गए थे, जब वह मंगलवार को चांसलर के आधिकारिक आवास से बाहर निकले थे। रिपोर्टों में कहा गया है कि ऋषि सुनक खुद तो अपने आवास से बाहर नहीं आए, लेकिन, अक्षता मूर्ति ने बाहर आकर पत्रकारों और फोटोग्राफरों को चाय और बिस्कुट परोसा।

सोशल मीडिया पर वायरल हुईं तस्वीरें

अक्षता मूर्ति की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं हैं और लोग अलग अलग तरह से मीम्स बना रहे हैं। कुछ लोगों ने दावा किया है, कि जिस मग में अक्षता मूर्ति ने पत्रकारों के लिए चाय पड़ोसा है, उसकी कीमत 38 पाउंड (₹3,626) थी। और उस मग की कीमत एक परिवार को 2 दिन खिला सकती है। वहीं, एक सोशल मीडिया यूजर ने महामारी के दौरान टैक्स बढ़ाने के ऋषि सनक के कदम की आलोचना की है। वहीं, एक यूजर ने लिखा है कि, करोड़पति लोग भी अपने घर में सादी बिस्किट ही खिलाते हैं।

विवादों से जुड़ी हैं अक्षता मूर्ति

विवादों से जुड़ी हैं अक्षता मूर्ति

आपको बता दें कि, अक्षता मूर्ति पिछले कुछ महीनों से टैक्स मामले को लेकर विवादों में भी चल रही हैं। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ऋषि सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ती का 0.9 प्रतिशत शेयर भारतीय आईटी दिग्गज इंफोसिस में हैं। इस कंपनी की स्थापना अक्षता मूर्ति के पिता नारायण मूर्ति ने की थी, जो एक प्रतिष्ठित कारोबारी माने जाते हैं। लेकिन, अक्षता मूर्ति को लेकर आरोप ये है, कि उन्होंने ब्रिटेन में 'नन डोमिसाइल' स्थिति के आधार पर अपनी कमाई का टैक्स भरा है। यानि, ब्रिटेन में अपने पति के साथ रह रहीं अक्षता मूर्ति ने ब्रिटेन के बाहर होने वाली कमाई को लेकर टैक्स नहीं भरा है। अक्षता मूर्ति के वकीलों का कहना है, कि ब्रिटिश नियमों के मुताबिक, जो लोग 'नन डोमिसाइल' सर्टिफिकेट के आधार पर ब्रिटेन में रहते हैं, उन्हें बाहरी कमाई पर टैक्स भुगतान नहीं करना होता है, लेकिन आरोप में कहा गया है, कि ऋषि सुनक ने अपनी पत्नी को आर्थिक फायदा पहुंचाने के लिए वित्त मंत्री बनने के बाद इसको लेकर बने कानून में ये परिवर्तन किया है।

Recommended Video

Boris Johnson Resigns: भारतीय मूल के Rishi Sunak बनेंगे British PM? | वनइंडिया हिंदी |*International
बयान पर अक्षता मूर्ति की तरफ से सफाई

बयान पर अक्षता मूर्ति की तरफ से सफाई

अक्षता मूर्ति के प्रवक्ता ने अप्रैल महीने में समाचार एजेसियों को बताया था, कि अक्षता ने हमेशा ब्रिटिश नियमों के मुताबिक और कानूनी रूप से आवश्यक सभी तरहों के टैक्स का भुगतान किया है और वो आगे भी ब्रिटिश नियमों के मुताबिक, टैक्स का भुगतान करती रहेंगी। वहीं, ऋषि सुनक ने तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को जो चिट्ठी लिखी थी, उसमें उन्होंने कहा था कि, 'मेरी सबसे बड़ी चिंता यह है, कि जनता को जो जवाब दिया जाए, वो विश्वसनीय हो और इसके लिए सबसे अच्छा तरीका ये है, कि ये सुनिश्चित किया जाए, कि बगैर किसी पक्षपात के इसकी स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की जाए, ताकि जनता को विश्वसनीय जानकारी मिले'।

कौन हैं अक्षता मूर्ति?

कौन हैं अक्षता मूर्ति?

अक्षता मूर्ति, भारत की आईटी दिग्गज कंपनी इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी हैं, जिन्होंने भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक ऋषि सुनक से शादी की है। वहीं, विवाद पर अक्षता मूर्ति की प्रवक्ता ने कहा कि, "अक्षता मूर्ति भारत की नागरिक हैं, उनके जन्म का देश और माता-पिता का घर भारत है।" प्रवक्ता ने कहा कि, "भारत अपने नागरिकों को एक साथ दूसरे देश की नागरिकता रखने की अनुमति नहीं देता है। इसलिए, ब्रिटिश कानून के अनुसार, अक्षता मूर्ति को यूके के टैक्स उद्देश्यों के लिए गैर-अधिवासी माना जाता है। उन्होंने हमेशा यूके के नियमों के मुताबिक, अपने इनकम पर टैक्स का भुगतान किया है'। आपको बता दें कि, गार्डियन अखबार के मुताबिक, अक्षता मूर्ति पर 2 करोड़ पाउंड टैक्स नहीं देने का आरोप लगा है।

अब भारतीय करेगा अंग्रेजों पर 'राज'! ब्रिटेन में पीएम पद की दावेदारी ठोकने वाले ऋषि सुनक कौन हैं?अब भारतीय करेगा अंग्रेजों पर 'राज'! ब्रिटेन में पीएम पद की दावेदारी ठोकने वाले ऋषि सुनक कौन हैं?

Comments
English summary
picture of Rishi Sunak's wife Akshata Murthy distributing tea to journalists has gone viral on social media.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X