क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ये लड़का करता था नाबालिग लड़कियों संग 'गंदी बात', फिर भी नहीं मिली सजा, जानिए क्‍यों

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। ब्रिटेन का रहने वाला 26 साल का एनथॉनी बॉवेन ने ऐसी गलती की जिसके लिए कोई भी सजा कम लगे लेकिन फिर भी वहां जज ने लड़के को छोड़ दिया। जी हां एनथॉनी बॉवेन पर नाबालिग लड़कियों को यौन कृत्‍य करने के लिए उकसाने का आरोप था। उसे गिरफ्तार कर जब कोर्ट में पेश किया तो उसे देखकर जज ने उसे जेल भेजने से मना कर दिया। कोर्ट की तरफ से एनथॉनी बॉवेन को सजा के तौर पर सेक्स अपराधियों के रजिस्टर में उसका नाम लिखने की सलाह दी। जिसके बाद उसका नाम 10 साल के लिए सेक्स अपराधियों के रजिस्टर में लिख दिया गया।

नाबालिग लड़कियों से करता था सेक्‍स चैट

नाबालिग लड़कियों से करता था सेक्‍स चैट

बॉवेन फेसबुक पर लड़कियों से अश्लील बातें किया करता था। कोई उसे ब्लॉग करता तो कोई नजरअंदाज कर देता। बॉवेन यहां भी नहीं रुका। उसने 13 और 15 साल की दो लड़कियों से अश्लील बातें किया करता था। जब लड़कियों ने इसे ब्लॉक करने की कोशिश की तो वो और गंदी-गंदी बातें करने लगा। जिसके बाद लड़कियों ने पुलिस के पास पहुंचीं।

यौन कृत्‍य करने के लिए उकसाने का आरोप

यौन कृत्‍य करने के लिए उकसाने का आरोप

न्‍यूयॉर्क पोस्‍ट में छपी खबर के मुताबिक शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने बॉवेन को गिरफ्तार कर लिया। बॉवेन ने पुलिस के सामने सफाई देते हुए कहा कि 'मुझे लगा इन लड़कियों की उम्र 16 उम्र से ज्‍यादा है। लेकिन उसे यौन कृत्‍य करने के लिए बच्‍ची को उकसाने का दोषी ठहराया गया।

पहले तो सुनाई गई सजा लेकिन फिर जज ने छोड़ दिया

पहले तो सुनाई गई सजा लेकिन फिर जज ने छोड़ दिया

जिसके बाद बॉवेन को कोर्ट ले जाया गया। जहां उसे सजा सुनाई जानी थी। जज ने भी सख्ती दिखाते हुए कहा कि बॉवेन को जेल में काफी मुश्किल समय कटेगा और 48 हफ्ते की जेल की सजा सुनाते हुए रात 9 बजे से सुबह 7 बजे तक नजरबंद करने की सजा सुना दी। जिसके बाद डिफेंस अटर्नी ने जज को आग्रह करते हुए बोला कि बॉवेन को जेल नहीं भेजा जाए क्योंकि वो बौना है। जिसके बाद उन्होंने जज को सेक्स अपराधियों के रजिस्टर में ब्रायन का नाम लिखने की सलाह दी। जिसके बाद जज ने उसका नाम 10 साल के लिए सेक्स अपराधियों के रजिस्टर में लिख दिया गया।

क्‍या होता है इस रजिस्‍टर में नाम दर्ज होने के बाद

क्‍या होता है इस रजिस्‍टर में नाम दर्ज होने के बाद

आपको बता दें किआपको बता दें, जिसका नाम इस रजिस्टर में शामिल होता है उसे किसी भी पार्क में जाने की आजादी नहीं होती और न ही किसी स्कूल, कॉलेज या किसी भी ऐसी जगह जहां ज्यादा लोग होते हैं वहां जाने की इजाजत नहीं होती है। यही नहीं उसे 3 महीने तक रात 9 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक नजरबंद भी किया जाएगा। देखा जाए तो ब्रिटेन में लॉ काफी सख्त हैं। लेकिन इस बार इस लड़के को जेल न भेजते हुए छोटी सी सजा सुना दी गई।

Read Also- शादी के 2 माह बाद ही देवर से बन गए भाभी के अवैध रिश्‍ते, पति ने पकड़ा तो उठाया ये कदम

Comments
English summary
A paedophile, Bryan Anthony Bowen, approached two girls on Facebook, sending them obscene messages and asking for naked pictures.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X