क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तान में अजब राजनीति जारी, राज्यपाल के इनकार के बाद मुख्यमंत्री को राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

Google Oneindia News

इस्लामाबाद, 27 जुलाईः पाकिस्तान की राजनीति में उठापटक का दौर जारी है। पाकिस्तान के सबसे बड़े प्रांत पंजाब में पीएमएल-क्यू नेता चौधरी परवेज इलाही को सीएम बनाया गया है। उन्होंने आज सुबह पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली है। पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए पीएम शाहबाज के बेटे हमजा शहबाज को पद से हटा दिया। इसे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

pakistan

राज्यपाल के फैसले को बताया असंवैधानिक

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को डिप्टी स्पीकर मोहम्मद मजारी के फैसले को गैरकानूनी बताते हुए अपना फैसला सुनाया। कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के 10 वोटों को खारिज करने के फैसले को असंवैधानिक करार दिया। इसके बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थित परवेज इलाही ने पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर दोस्त मोहम्मद मजारी के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

राज्यपाल ने शपथ दिलाने से किया इंकार

इससे पहले पाकिस्तान के सूप्रीम कोर्ट ने कहा कि परवेज इलाही पंजाब के सीएम हैं क्योंकि मतदान में उनको 186, वहीं हमजा को 179 वोट मिले थे। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब के राज्यपाल बाली उर रहमान को इलाही को शपथ दिलाने का आदेश दिया था। हालांकि, उन्होंने अपने कर्तव्यों का पालन करने से इनकार कर दिया। नतीजतन, राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने शपथ दिलाई। सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय पीठ जिसमें पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश उमर अता बंदियाल, न्यायमूर्ति इजाजुल अहसन और न्यायमूर्ति मुनीब अख्तर शामिल हैं।

राज्यपाल ने 10 मतों को किया खारिज

इससे पहले बहुमत मत हासिल करने के बावजूद शुक्रवार को हुए चुनाव में पराजय का सामना करने वाले परवेज इलाही ने डिप्टी स्पीकर मोहम्मद मजारी के फैसले को चुनौती दी थी। मोहम्मद मजारी ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बेटे हमजा को जीत दिलाई थी। चुनाव के दौरान मजारी ने पार्टी अध्यक्ष चौधरी शुजात हुसैन द्वारा लिखे गए एक पत्र का हवाला देते हुए पीएमएल-क्यू के 10 सांसदों के वोटों की गिनती के खिलाफ फैसला किया था, जो इलाही के पक्ष में थे। इसमें उन्होंने इन्हें हमजा को वोट देने का निर्देश दिया था।

Comments
English summary
Parvez Elahi Sworn In as New CM of Pakistan's Punjab
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X