क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब जानवर भी आए कोरोना की चपेट में, अमेरिका में दो गोरिल्ले कोरोना पॉजिटिव

पहले से ही ये आशंका जताई जा रही थी, कि कोरोना वायरस के प्रकोप में जानवर भी आ सकते हैं, और कैलीफोर्निया के सेन डियागो जू में पहली बार दो गोरिल्ला कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले हैं।

Google Oneindia News

कैलीफोर्निया: पिछले साल 11 जनवरी को पहली बार कोरोना वायरस से चीन के वुहान शहर में पहली मौत हुई थी, और पहली बार दुनिया ने कोरोना वायरस के बारे में जाना। लेकिन, इंसानों से इंसान में फैलने वाली इस बीमारी ने जानवरों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। पहले से ही ये आशंका जताई जा रही थी, कि कोरोना वायरस के प्रकोप में जानवर भी आ सकते हैं, और कैलीफोर्निया के सेन डियागो जू में पहली बार दो गोरिल्ला कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले हैं।

coronavirus

कैलीफोर्निया प्रशासन ने एक प्रेस रिलीज में कहा है, कि 3 और जानवरों में कोविड-19 के लक्षण दिख रहे हैं, और संभावना है, कि ये जानवर जू में काम करने वाले किसी कोरोना पॉजिटिव स्टाफ के संपर्क में आए होंगे।

पहली बार गोरिल्ले मिले कोरोना पॉजिटिव

Recommended Video

Coronavirus India: देशभर में Covishield Vaccine की ऐसे हो रही सप्लाई | वनइंडिया हिंदी

ये पहला मौका है, जब कोरोना वायरस की चपेट में गोरिल्ले आए हैं। कैलिफोर्निया जू प्रशासन के मुताबिक, चूंकी ये गोरिल्ले पूरे परिवार के साथ ही रहते हैं, ऐसे में पूरे गोरिल्ला परिवार के कोविड-19 संक्रमित होने की संभावना है।
पिछले बुधवार को जू प्रशासन ने दो गोरिल्लों को खांसते देखा था। जिसके बाद उन गोरिल्लों का कोविड टेस्ट करवाया गया। कोविड जांच के बाद यूएस डिपार्टमेंट ऑफ एग्रीकल्चर नेशनल वेटरनिटी सर्विस लेबोरेट्री ने दोनों गोरिल्लों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि कर दी। दोनों गोरिल्लों के ऊपर जू प्रशासन नजदीकी नजर बनाए हुआ है, वहीं अभी तक दोनों गोरिल्लों की तबीयत ठीक बताई जा रही है।

पर्यटकों के लिए बंद सेन डियागो पार्क

सेन डियागो पार्क की एग्जक्यूटिव डायरेक्टर लिज़ा पीटरसन ने कहा है, कि ''दोनों गोरिल्लों को जुकाम और कफ की शिकायत के अलावा और कोई सिम्पटम नहीं है'' वहीं, दिसंबर महीने से ही सेन डियागो पार्क को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है

कोरोना के मामलों में 16 जून के बाद सबसे बड़ी गिरावट, आज मिले 12584 नए केसकोरोना के मामलों में 16 जून के बाद सबसे बड़ी गिरावट, आज मिले 12584 नए केस

कोरोना वायरस का EPIC CENTER बन चुका है कैलिफोर्निया

आपको बता दें, कि इस वक्त कैलिफोर्निया में कोरोना वायरस के काफी मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार को कैलिफोर्निया में 4,971 कोविड पॉजिटिव मरीज मिले थे। वहीं, अभी तक अमेरिका में 22 मीलियन से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हो चुकी है, जिनमें 3 लाख 75 हजार लोग अभी तक कोरोना वायरस की चपेट में आने से जान गंवा चुके हैं।

English summary
Now animals also hit Corona, two gorillas in America are corona positive
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X