क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हिलेरी क्लिंटन को सबसे ज्‍यादा बार बेइज्‍जत किया है डोनाल्‍ड ट्रंप ने

न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स ने जारी की ऐसे 281 नामों की लिस्‍ट जिन्‍हें दो वर्षों में डोनाल्‍ड ट्रंप के हाथों झेलनी पड़ी जलालत।

Google Oneindia News

न्‍यूयॉर्क। न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स की ओर से दो पेज की एक ऐसी लिस्‍ट जारी की गई है। लिस्‍ट में ऐसे नाम हैं जिन्‍हें रिपब्लिकन पार्टी के उम्‍मीदवार डोनाल्‍ड ट्रंप ने सबसे ज्‍यादा बेइज्‍जत किया है। अखबार की ओर से सोमवार को यह लिस्‍ट पब्लिश की गई है।

donald-trump-insults-nyt-list.jpg

पढ़ें-आठ वर्षों में क्‍या रहीं राष्‍ट्रपति के तौर पर ओबामा की उपलब्धियांपढ़ें-आठ वर्षों में क्‍या रहीं राष्‍ट्रपति के तौर पर ओबामा की उपलब्धियां

लिस्‍ट में 281 नाम

दो पेज तक फैली इस लिस्‍ट को 'ऑल द पीपुल, प्‍लेसेज एंड थिंग्‍स डोनाल्‍ड ट्रंप हैस इनसल्‍टेड ऑन ट्टिवर,' इस तरह का टाइटल दिया गया है।

इस लिस्‍ट में हर व्‍यक्ति और हर उस संस्‍था के बारे में खास जानकारियां दी गई हैं जिन्‍हें चुनावी अभियान के दौरान ट्रंप के हाथों शर्मिंदा होने को मजबूर होना पड़ा।

लिस्‍ट में करीब 281 लोगों, जगहों, मीडिया ऑर्गनाइजेशंस और उन तमाम चीजों के नाम हैं जिन्‍होंने ट्विटर पर लानत झेली है।

पढ़ें-ट्रंप के बेटे ने कहा पिता को स्‍वीकार होगा रिजल्‍ट लेकिन...पढ़ें-ट्रंप के बेटे ने कहा पिता को स्‍वीकार होगा रिजल्‍ट लेकिन...

हिलेरी क्लिंटन सबसे कॉमन

न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स जनवरी 2016 से इस लिस्‍ट को तैयार कर रहा था और हर दिन इसे अपडेट किया जा रहा था। लिस्‍ट में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्‍मीदवार हिलेरी क्लिंटन सबसे कॉमन नाम हैं। हिलेरी को ट्रंप ने कई बार 'चोर' कहा है।

वहीं मीडिया पर भी ट्रंप ने हर बार बेईमान होने का आरोप लगाया है। वहीं ट्रंप की ही पार्टी के टेड क्रूज ने ट्रंप को झूठ बोलने का आरोपी बताया है।

लिस्‍ट में राष्‍ट्रपति बराक ओबामा, ओबामा केयर, बर्नी सैंडर्स, अलिशिया मचाहदो, मार्को रुबियो जैसे लोगों के नाम भी है।

पढ़ें-अमेरिकी राष्‍ट्रपति ओबामा ने क्‍यों कहा डोनाल्‍ड ट्रंप को खतरनाकपढ़ें-अमेरिकी राष्‍ट्रपति ओबामा ने क्‍यों कहा डोनाल्‍ड ट्रंप को खतरनाक

हिलेरी से पीछे हो गए ट्रंप

डोनाल्‍ड ट्रंप अब अपनी प्रतिद्वंदी हिलेरी क्लिंटन से पीछे चल रहे हैं और हिलेरी छह अंकों के साथ ट्रंप से आगे हैं। ट्रंप के कैंपेन को वर्ष 2005 के उन टेप्‍स से काफी बड़ा धक्‍का लगा है जो हाल ही में सार्वजनिक हुए हैं।

इन टेप्‍स में ट्रंप ने महिलाओं के खिलाफ कई अभद्र टिप्‍पणियां की हैं। इस घटना के बाद कई महिलाओं ने ट्रंप पर उन्‍हें यौन रूप से प्रताड़‍ित करने का आरोप लगाया। ट्रंप ने भी इन महिलाओं पर राष्‍ट्रपति बनने के बाद कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है।

पढ़ें-अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के 8 वर्ष और उनकी 9 गलतियांपढ़ें-अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के 8 वर्ष और उनकी 9 गलतियां

ट्रंप ने भेजा कानूनी नोटिस

ट्रंप ने न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स को भी एक नोटिस भेजा है जिसमें उन्‍होंने अखबार पर उनके खिलाफ गलत कहानियां छापने का आरोप लगाया है।

आपको बता दें कि न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स ने उन दो महिलाओं के बयान छापे थे जिसमें उन्‍होंने कहा था कि राष्‍ट्रपति पद के उम्‍मीदवार ट्रंप ने उन्‍हें गलत तरीके से छुआ था।

English summary
New York Times publishes a list of people Donald Trump insulted and Hillary Clinton tops the list.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X