क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पेलोसी की ताइवान यात्रा पर चीन-अमेरिका में युद्ध जैसे हालात, बाइडेन ने भी भेजे वॉरशिप, बीच में कूदा रूस

अमेरिका ने पेलोसी की सुरक्षा के लिए ताइवान के पूर्व में चार युद्धपोतों को तैनात किया है। वहीं, रूस ने भी पेलोसी की ताइवान दौरे को लेकर अमेरिका को फटकार लगाई है।

Google Oneindia News

हांगकांग, 2 अगस्त : अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव की स्पीकर नैन्सी पेलोसी के ताइवान दौरे को लेकर चीन और अमेरिका के बीच युद्ध जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। बता दें कि, नैन्सी पेलोसी (nancy pelosi) का एशिया दौरे पर हैं। वह आज ताइवान का दौरा करेंगी। इसको लेकर अमेरिका और चीन के बीच विवाद काफी बढ़ गया है। अब इस विवाद में रूस भी चीन का साथ देते हुए कूद पड़ा है। चीन ने कहा है कि, अगर पेलोसी ताइवान का दौरा करेंगी तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इसके बाद अमेरिका ने ताइवान के पूर्व में चार वॉरशिप तैनात कर दिए हैं।

चीन की अमेरिका को धमकी

चीन की अमेरिका को धमकी

चीन ने नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा को लेकर अमेरिका को धमकी दे दी है। ड्रैगन देश ने साफ कर दिया है कि, अगर वह चीन की बात नहीं मानते हुए नैन्सी को ताइवान भेजता है तो वह कठोर सैन्य कार्रवाई को अंजाम दे देगा। चीन ने कड़े शब्दों में कहा है कि, अमेरिका को इस दौरे के लिए गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

अमेरिका के कारण युद्ध जैसे हालात उत्पन्न!

अमेरिका के कारण युद्ध जैसे हालात उत्पन्न!

वहीं, चीन की इस धमकी के बाद दोनों देशों के बीच युद्ध जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। बाइडेन प्रशासन ने चीन की धमकी का जवाब देते हुए ताइवान के पूर्व में चार वॉरशिप तैनात कर दिए हैं। अमेरिका नैन्सी की ताइवान दौरे के क्रम में चीन की धमकी के मद्देनजर उनकी सुरक्षा को देखते हुए ताइवान में चार वॉरशिप भेज दिए हैं।

रूस ने दी चेतावनी, कहा, तनाव मत उत्पन्न करो

रूस ने दी चेतावनी, कहा, तनाव मत उत्पन्न करो

वहीं रूस भी नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा को लेकर अमेरिका को चेतावनी दे दी है। रूस का कहना है कि,अगर नैन्सी पेलोसी ताइवान का यात्रा करती हैं तो चीन के साथ टकराव की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी और इससे क्षेत्र में तनाव बढ़ जाएगा।

चीन अब नहीं छोड़ेगा, दे रहा बार-बार अमेरिका को धमकी!

चीन अब नहीं छोड़ेगा, दे रहा बार-बार अमेरिका को धमकी!

चीन ने कहा कि वह अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी की ताइवान की यात्रा करने की योजना से जुड़ी खबरों पर करीबी नजर रख रहा है। साथ ही चीन ने आगाह किया कि अगर पेलोसी ताइपे की यात्रा करती हैं तो उसकी सेना ''कड़ा जवाब'' देगी और इसके ''गंभीर नतीजे'' भुगतने पड़ेंगे। वहीं, अमेरिका ने पेलोसी की सुरक्षा के लिए ताइवान के पूर्व में चार युद्धपोतों को तैनात किया है। वहीं, रूस ने भी पेलोसी की ताइवान दौरे को लेकर अमेरिका को फटकार लगाई है।

ताइवान में बिस्कुट, पेस्ट्री पर लगी रोक

ताइवान में बिस्कुट, पेस्ट्री पर लगी रोक

क्रेमलिन ने मंगलवार को संयुक्त राज्य अमेरिका को चेतावनी दी कि अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा से चीन के साथ टकराव की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी और इससे क्षेत्र में तनाव बढ़ जाएगा। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका की प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी द्वारा ताइवान की संभावित यात्रा से पहले स्व-शासित द्वीप के लिए चेतावनी के रूप में चीन ने सोमवार से बिस्कुट और पेस्ट्री के 35 ताइवानी निर्यातकों से आयात को निलंबित कर दिया है।

बार-बार चेतावनी दे रहा है चीन, सुन नहीं रहा अमेरिका

बार-बार चेतावनी दे रहा है चीन, सुन नहीं रहा अमेरिका

नैन्सी पेलोसी (nancy pelosi) एशिया दौरे पर हैं। उनका ये दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब चीन ने इसको लेकर अमेरिका को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है। चीन ने कहा कि वह अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोस की ताइवान की यात्रा करने की योजना से जुड़ी खबरों पर करीब से नजर बनाए हुए है। इस यात्रा को लेकर व्हाइट हाउस ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि चीन नैन्सी की ताइवान यात्रा को विवादास्पद बता रहा है और वे ताइवान जाती हैं तो चीन की सेना कड़ी कार्रवाई कर सकती है। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के समन्वयक जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिकी अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने अभी तक ताइवान की अपनी यात्रा की योजना की पुष्टि नहीं की है, लेकिन उन्हें ताइवान जाने का अधिकार है और उनकी यात्रा 'असामान्य' नहीं है।

ये भी पढ़ें : नैन्सी से चिढ़ गया 'ड्रैगन', अब चीन की नई चाल से अमेरिका के उड़ जाएंगे होश! जानें क्या है 'मास्टर प्लान'ये भी पढ़ें : नैन्सी से चिढ़ गया 'ड्रैगन', अब चीन की नई चाल से अमेरिका के उड़ जाएंगे होश! जानें क्या है 'मास्टर प्लान'

Comments
English summary
The Kremlin warned the United States on Tuesday that an expected visit to Taiwan by U.S. House of Representatives Speaker Nancy Pelosi would put it on a collision course with China and provoke tensions in the region
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X