क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमेरिका के सामने चीन की धमकी बेअसर, ताइवान पहुंची नैन्सी पेलोसी, भड़ककर ड्रैगन ने कही ये बात

Google Oneindia News

ताईपे, 02 अगस्तः चीन की धमकी बेअसर साबित हो गई है। अमेरिकी संसद की स्पीकर नैन्सी पेलोसी आखिरकार ताइवान की राजधानी ताईपे पहुंच चुकी हैं। ताईपे में अमेरिकी नेवी और एयरफोर्स के 24 एडवांस्ड फाइटर जेट्स ने नैंसी के प्लेन को एस्कॉर्ट किया। नैन्सी पेलोसी के ताइवान दौरे को लेकर देश में 'दूसरे स्तर' का अलर्ट जारी कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ताइवान में सेना को अलर्ट पर रखा गया है और कई सैन्य अफसरों की छुट्टी रद्द कर दी गई है। वहीं, नैन्सी के ताइपे पहुंचने पर चीन बुरी तरह भड़क गया है।

ताइवान पहुंचकर नैन्सी पेलोसी ने दिया बयान

ताइवान पहुंचकर नैन्सी पेलोसी ने दिया बयान

अमेरीकी हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने ताइपे पहुंचने के बाद तुरंत बाद ताइवान के लिए अमेरिका की अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि की और कहा कि यह यात्रा किसी भी तरह से संयुक्त राज्य अमेरिका की नीति के विपरीत नहीं है। पेलोसी ने ताइवान पहुंचने के बाद एक बयान में कहा, "हमारे कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की ताइवान यात्रा, ताइवान के जीवंत लोकतंत्र का समर्थन करने के लिए अमेरिका की अटूट प्रतिबद्धता का सम्मान करती है।

ताइवान के लोगों के साथ पहले से अधिक एकजुटता

ताइवान के लोगों के साथ पहले से अधिक एकजुटता

नैन्सी पेलोसी ने कहा, "हमारी सिंगापुर, मलेशिया, दक्षिण कोरिया और जापान सहित इंडोपेसेफिक यात्रा का व्यापक हिस्सा आपसी सुरक्षा, आर्थिक साझेदारी और लोकतांत्रिक शासन पर केंद्रित है। ताइवान के नेतृत्व के साथ हमारी चर्चा हमारे समर्थन की पुष्टि करने पर केंद्रित होगी।" पेलोसी ने चीन से बढ़ते खतरे के मद्देनजर कहा कि ताइवान के 23 मिलियन लोगों के साथ अमेरिका की एकजुटता आज पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। नैन्सी ने कहा कि हमारी यात्रा किसी भी तरह से संयुक्त राज्य नीति, जो 1979 के ताइवान संबंध अधिनियम, यूएस-चीन संयुक्त विज्ञप्ति जो छह आश्वासनों द्वारा निर्देशित है, का किसी भी प्रकार से खंडन नहीं करती।

दुनिया में सबसे अधिक ट्रैक हुआ पेलोसी का विमान

दुनिया में सबसे अधिक ट्रैक हुआ पेलोसी का विमान

नैन्सी पेलोसी मंगलवार को मलेशिया पहुंची थी। इस दौरान उनके ताइवान जाने की संभावना जताई जा रही थी। बता दें कि नैंसी पेलोसी के ताइवान पहुंचने की खबर से पहले दुनिया में सबसे अधिक ट्रैक किया जाने वाला विमान अमेरिकी वायु सेना का जेट था। इस जेट ने मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से उड़ान भरी थी। इंटरनेट यूजर्स ताइवान की यात्रा पर यूएस हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी को ट्रैक करना चाह रहे थे। लोकप्रिय विमान-ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटराडार 24 के मुताबिक कुछ देर पहले तक लगभग 3 लाख यूजर्स SPAR-19 के हर कदम को फॉलो कर रहे थे।

नैन्सी के पहुंचने पर चीन ने दिया बयान

नैन्सी के पहुंचने पर चीन ने दिया बयान

चीन के लाख धमकियों के बाद भी नैन्सी अमेरिका पहुंच गयी। इसके बाद से चीन के गुस्से का ठिकाना नहीं है। चीन की सेना पीएलए ने ऐलान किया है कि वह गुरुवार से रविवार तक ताइवान के आसपास के छह क्षेत्रों में लाइव-फायर एक्सरसाइज सहित महत्वपूर्ण सैन्य अभ्यास और प्रशिक्षण करेगा। चीन ने कहा कि वह राष्ट्रीय संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करेगा और बाहरी हस्तक्षेप के साथ ही ताइवान स्वतंत्रता अलगाववादी प्रयासों को पूरी तरह से विफल कर देगा।

चीन की धमकियां बेअसर

चीन की धमकियां बेअसर

इससे पहले ऐसा दावा किया गया था कि पेलोसी का विमान उत्तर में ताइवान की तरफ बढ़ रहा है और साउथ चाइना सी और चीन के लड़ाकू विमानों से बचने के लिए पूर्वी तरफ से ताइवान में प्रवेश करेगा। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने पिछले दिनों कहा था कि अगर पेलोसी का प्लेन ताइवान की तरफ गया तो उसे उड़ाया जा सकता है। बाद में ये भी कहा गया कि चीनी एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट पेलोसी के विमान को घेर लेंगे। ये धमकियां कोरी साबित हुईं।

शेरी सिंह के इस्तीफे के बाद मॉरीशस में बवाल, चीन को लीक की थी भारत की जानकारी, FBI भी परेशानशेरी सिंह के इस्तीफे के बाद मॉरीशस में बवाल, चीन को लीक की थी भारत की जानकारी, FBI भी परेशान

JNU से पढ़ाई, विप्रो में नौकरी; कभी हाइट को लेकर लोगों ने उड़ाया मजाक, आज 'छोटे मियां' बनकर कमा रहे हैं करोड़ों
Comments
English summary
Nancy Pelosi said US delegation visit honours commitment to Taiwan's democracy
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X