क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

श्रापित मछली मिलने के बाद खुला 'नर्क का दरवाजा', आसपास की चीजों को निगला, पहला VIDEO आया सामने

Google Oneindia News

नई दिल्ली: चिली दक्षिण अमेरिकी में एंडिज पर्वत और प्रशांत महासागर के बीच स्थित लंबा और संकरा देश है। जिसकी जनसंख्या 2 करोड़ के आसपास होगी, लेकिन इस छोटे से देश की पिछले कुछ महीनों से खूब चर्चा हो रही है। अभी हाल ही में वहां पर एक श्रापित मछली मिली थी, जिसको लेकर लोग परेशान थे तो वहीं अब वहां पर एक रहस्यमयी गड्ढा हो गया है। जिसको लोग 'नर्क का दरवाजा' कह रहे। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसे ड्रोन से फिल्माया गया। (वीडियो-नीचे)

82 फीट चौड़ा

82 फीट चौड़ा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चिली के रेगिस्तान में अचानक से एक गड्ढा हो गया। जिसकी गहराई 650 फीट बताई जा रही, जबकि वो 82 फीट चौड़ा है। इसने काफी दूर की मिट्टी को अपने अंदर निगल लिया। चिली के वैज्ञानिकों ने इसको लेकर रिसर्च शुरू कर दी और इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। ये रहस्यमयी गड्ढा इतना बड़ा है कि आसमान से भी एकदम साफ दिखाई दे रहा है।

अंदर दिख रहा पानी

अंदर दिख रहा पानी

चिली में नेशनल सर्विस ऑफ जियोलॉजी एंड माइनिंग के डायरेक्‍टर डेविड मोंटेनीग्रो के मुताबिक ये गड्डा उत्तरी चिली के टिएरा अमरिला टाउन के पास बना है। वो जगह खदानों के लिए फेमस है। जिस एरिया में ये है उसे कनाडा की एक कंपनी को दिया गया था, ताकि वो खनन कर सके, लेकिन रहस्यमयी गड्ढा देख उसके कर्मचारी भी डरे हुए हैं। उन्होंने अपने स्तर पर प्रारंभिक जांच की थी, लेकिन नीचे कोई मैटेरियल नहीं मिला। हालांकि उनकी टीम को वहां पर पानी दिखा, जो काफी मात्रा में हो सकता है।

लगातार बढ़ रहा गड्ढा

लगातार बढ़ रहा गड्ढा

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये गड्ढा लगातार बढ़ रहा है और आसपास की मिट्टी को निगल रहा, लेकिन अधिकारी अभी तक इस बारे में कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं। वहीं जब ये पूछा गया कि इस घटना में किसी तरह का नुकसान हुआ है, तो अधिकारियों ने कहा कि घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर तक कोई भी आबादी नहीं है, इसे सिर्फ खनन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इसकी खबर मिलते ही बहुत से लोग इसे देखने पहुंच रहे हैं।

मछुआरों को मिली थी श्रापित मछली

मछुआरों को मिली थी श्रापित मछली

आपको बता दें कि अभी हाल ही में चिली में कुछ मछुआरों के हाथ श्रापित मछली लगी थी। जिसे किंग ऑफ हेरिंग्स भी कहा जाता है। 16 फीट की ये मछली समुद्र में 200-1000 मीटर की गहराई में पाई जाती है। शुरू में मछुआरों को लगा कि ये मछली उन्हें मालामाल बना देगी, लेकिन जब वो उसे लेकर किनारे पर पहुंचे तो लोगों के होश उड़ गए।

VIDEO: 'नरक के कुएं' में पहली बार उतरा इंसान, अंदर एक रहस्यमयी दुर्गंध के साथ मिलीं ये चीजेंVIDEO: 'नरक के कुएं' में पहली बार उतरा इंसान, अंदर एक रहस्यमयी दुर्गंध के साथ मिलीं ये चीजें

क्यों कहा जाता है श्रापित?

क्यों कहा जाता है श्रापित?

कुछ लोगों का दावा है कि ये मछली भविष्य बताती है। अगर ये आपको तट के किनारे दिखी तो समझ जाइए उस इलाके में कोई आपदा आने वाली है। 2011 में ये मछली जापान में नजर आई थी, जिसके बाद फुकुशिमा में भयंकर भूकंप आया आया। ऐसी कई और भी घटनाएं हुई हैं, जिस वजह से उनको श्रापित माना जाता है। एक थ्योरी ये भी है कि जब टेक्टोनिक प्लेट्स में घर्षण होता है, तो इनको पता चल जाता है। ऐसे में ये भूकंप का अंदाजा लगाकर बचने के लिए समुद्र के किनारे की ओर आती हैं, लेकिन अभी तक इस बारे में एकदम पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है।

Comments
English summary
Mysterious Sinkhole Atacama region of Chile after earthquake fish
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X