क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

म्यांमार में मिलिट्री राज: इंटरनेट बंद, सोशल मीडिया Log out, गांधीगिरी के रास्ते ‘आजादी’ की मांग

म्यांमार में सेना ने इंटरनेट बंद कर दिया है साथ की सोशल मीडिया पर भी पाबंदी लगाई गई है। सेना ने ऑस्ट्रेलियन इकोनॉमिस्ट को भी हिरासत में लिया गया है।

Google Oneindia News

Myanmar Coup: म्यांमार में मिलिट्री को सरकार का तख्तापलट किए करीब एक हफ्ते का वक्त बीत चुका है लेकिन नेताओं को रिहा करने की जगह पाबंदियों और बढ़ाई जा रही हैं। म्यांमार में इंटरनेट बंद करने के साथ ट्विटर और इंस्टाग्राम बंद कर दिए गये हैं। पूरे देश में मिलिट्री शासन के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन जारी है और इनके बीच खबर ये भी है कि म्यांमार की सबसे बड़ी नेता आंग सान सू की के चीफ इकोनॉमिस्ट और ऑस्ट्रेलियन नागरिक Sean Turnell को भी हिरासत में लिया गया है। Sean Turnell पहले ऐसे विदेशी डिप्लोमेट हैं, जिन्हें हिरासत में लिया गया है।

Recommended Video

Myanmar Military Rule: म्यांमार में Gandhigiri के साथ आंदोलन, कुचलने में जुटी Army | वनइंडिया हिंदी
myanmar military

मिलिट्री रूल के खिलाफ प्रदर्शन

मिलिट्री रूल के खिलाफ म्यांमार में कई जगहों पर लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। और लोगों के प्रदर्शन को कुचलने के लिए सेना ने इंटरनेट के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी पाबंदी लगाने का एलान कर दिया। देश के सबसे बड़े शहर यंगून में लोगों ने थालियां बजाकर सेना शासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। नेट ब्लॉक्स इंटरनेट ऑब्जर्वेट्री के मुताबिक इंटरनेट की स्पीड घटाकर 16 प्रतिशत तक कर दिया गया है। जो बेहद कम स्पीड होता है। मिलिट्री शासन के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन जारी है। लोग सैनिक शासन हाय हाय के नारे लगा रहे हैं। कई लोग कह रहे हैं कि तानाशाही शासन हारेगा और लोकतंत्र की जीत होगी। वहीं, प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए हर जगह सेना के जवान खड़े हैं। शहरों के मुख्य सड़कों को बैरिकेड करके रोक दिया गया है। शनिवार को फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों ने भी सैनिक शासन के खिलाफ रैलियां निकालकर प्रदर्शन किया। वहीं, कई स्कूलो में छात्र भी रैली निकालकर नेता आंग सान सू की को रिहा करने की मांग कर रहे हैं।

MYANMAR

सेना के खिलाफ गांधीगिरी

बताया जा रहा कि बस चलाने वाले ड्राइवर भी अनोखे अंदाज में मिलिट्री शासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। बस चालक तेज आवाज में हॉर्न बजाकर मिलिट्री रूल खत्म करने की मांग कर रहे हैं। सड़क पर उतरे प्रदर्शनकारी गांधीगिरी का रास्ता अख्तियार किए हुए हैं। सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे पुलिसकर्मियों को गुलाब का फूल और पानी का बोतल देकर जनताराज को समर्थन करने की मांग कर रहे हैं। कुछ इलाकों को अगर छोड़ दिया जाए तो बाकी पूरे देश में शांतिपूर्ण प्रदर्शन ही चल रहा है। हालांकि कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिए जाने की भी खबर है।

MYANMAR

हिरासत में ऑस्ट्रेलियन इकोनॉमिस्ट

म्यांमार की प्रसिद्ध नेता आंग सान सू की इकोनॉमिक एडवाइजर Sean Turnell को भी हिरासत में लिया गया है। उन्होंने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से बात करते हुए कहा कि उन्हें भी हिरासत में रखा गया है। हालांकि उन्हें हिरासत में क्यों लिया गया है इस बात की जानकारी उन्हें नहीं दी गई है। Sean Turnell ने ये भी कहा कि उनके साथ मिलिट्री के अधिकारी सही तरीके से पेश आ रहे हैं और वो बिल्कुल ठीक हैं। रॉयटर्स से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर उन्हें हिरासत में लिया गया है तो उनके खिलाफ कोई ना कोई चार्ज जरूर लगाया जाएगा मगर उन्होंने ऐसी कोई गलती नहीं की है।

SEAN

म्यांमार में सत्ता पर मिलिट्री के आने के बाद किसी विदेशी डेलीगेट को हिरासत में लिए जाने का ये पहला मामला है। प्रोफेसर शॉन टर्नल म्यांमार के कैपिटल नैपिडो में साल 2017 से रह रहे हैं और वो म्यांमार डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे थे।

Special Report: म्यांमार में तानाशाह सैन्य शासन पर क्या सोचता है चीन और पाकिस्तान?Special Report: म्यांमार में तानाशाह सैन्य शासन पर क्या सोचता है चीन और पाकिस्तान?

Comments
English summary
In Myanmar, the army has shut down the Internet and social media has also been banned. The Australian Economist has also been detained by the army.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X