क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Joe Biden: जो बाइडेन का 'गजनी' अवतार! प्रेस कॉन्फ्रेंस के सवाल पहले ही कैसे पता चले, चीट शीट वायरल

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इस वक्त 80 साल के हैं और उन्होंने इसी हफ्ते 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में खड़ा होने के लिए अपनी दावेदारी का ऐलान किया है। उनकी उम्र को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

Google Oneindia News

joe Biden cheat sheet

Joe Biden News: बॉलीवुड फिल्म गजनी में दिखाया गया था, कि फिल्म का मुख्य किरदार कमजोर यादाश्त का शिकार हो जाता है और चीजों को याद रखने के लिए वो हर बात लिखकर रखता है, उसके शरीर पर उसके दुश्मनों के नाम लिखे होते हैं, ताकि वो उन्हें भूल ना जाए और अमेरिका के राष्ट्रपति की यादाश्त पर भी गंभीर सवाल उठे हैं।

80 साल की उम्र में फिर से राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति को लेकर एक चीट सीट वायरल हो रहा है और लोग सवाल पूछ रहे हैं, कि भला बाइडेन को प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले ही सवालों का पता कैसे चल गया?

सवाल पूछे जा रहे हैं, कि क्या प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से पहले ही उनके सवाल ले लिए गये थे, जो वो बाइडेन से पूछने वाले थे? क्या अमेरिका के राष्ट्रपति अब अपनी कमजोर यादाश्त के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आते हैं या वैश्विक नेताओं से मुलाकात करते हैं?

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल के साथ बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के हाथों में मौजूद एक चीट शीट से पता चला है, कि उन्हें एक पत्रकार द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न के बारे में पहले से ही पता था।

एक फोटो जर्नलिस्ट्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाइडेन के हाथों में मौजूद चीट शीट ले जाने का पर्दाफाश किया है। यह खुलासा बाइडेन की राष्ट्रपति पद की दावेदारी की घोषणा के दो दिनों के बाद आया है, जब उन्होंने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति के साथ व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।

बाइडेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में की चीटिंग?

न्यूयॉर्क पोस्ट में प्रकाशित एक रिपोर्ट में लॉस एंजिल्स टाइम्स की एक रिपोर्टर कर्टनी सुब्रमण्यन का सवाल था, कि आखिर "आप गठबंधन आधारित विदेश नीति के साथ, अपनी घरेलू प्राथमिकताओं, जैसे अर्धचालकों के निर्माण को फिर से कैसे शुरू कर रहे हैं?"

और वायरल चीट सीट से पता चलता है, कि वो सवाल बाइडेन के हाथों में पहले से ही था। बकायदा उसमें लॉस एंजिल्स के पत्रकार कर्टनी सुब्रमण्यन की तस्वीर भी लगी हुई थी।

यह खुलासा दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओल के साथ बाइडेन की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हुआ है। न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तर कोरिया से बढ़ते परमाणु खतरों पर चर्चा की गई है, जिसमें अमेरिका ने उत्तर कोरिया से दक्षिण कोरिया की रक्षा के लिए, दक्षिण कोरिया में अमेरिकी पनडुब्बियों में परमाणु हथियार तैनात करने को मंजूरी दे दी है।

वहीं, राष्ट्रपति बाइडन के पास प्रशासन के अधिकारियों के नामों का उल्लेख करने वाली एक और चीट शीट थी, जिसमें वे अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बयान देने वाले थे।

तेज-तर्रार फोटो जर्नलिस्ट्स ने पहले भी बाइडेन के क्रिब नोट्स को एक्सपोज किया है, जिसने उनकी भूलने की बीमारी को लेकर डेमोक्रेटिक पार्टी में चिंता बढ़ी है। वहीं, माना जा रहा है, कि रिपब्लिकन पार्टी बाइडेन की कमजोर होती यादाश्त का इस्तेमाल चुनाव में कर सकते हैं।

बाइडेन की मानसिक क्षमता पर सवाल

फरवरी में, राष्ट्रपति के डॉक्टर ने कहा था, कि उनका स्वास्थ्य अच्छा है, लेकिन उन्होंने अपनी मानसिक क्षमता के बारे में पत्रकारों के सवालों का जवाब देने से इनकार कर दिया था।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 2024 में संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के उम्मीदवार के तौर पर व्हाइट हाउस की रेस में फिर से शामिल हो रहे हैं और बहुत उम्मीद है, डोनाल्ड ट्रंप के साथ ही उनका फिर से मुकाबला होगा, जो काफी आक्रामक अंदाज में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

पिछले साल जून में भी जो बाइडेन के हाथों में एक चीट शीट देखा गया था, जिसमें बाइडेन को क्या क्या करना है, वो बातें लिखी गई थीं। चीट शीट में लिखा गया था, कि "आप रूजवेल्ट रूम में प्रवेश करें और प्रतिभागियों को नमस्ते कहें।" यानि, बाइडेन को क्या क्या करना है, वो उन्हें लिखकर दिया जाता है, जिससे उनकी मानसिक क्षमता और यादाश्त पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं, कि क्या एक 80 साल के एक बुजुर्ग के हाथों में दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश की कमान हो सकती है, जिसे हर बात लिखकर दिया जाता है।

बाइडेन कई बार दे चुके बेतुका बयान

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की मानसिक क्षमता पर इसलिए सवाल उठे हैं, क्योंकि वो कई बार अमेरिका की नीति से हटकर बयान दे चुके हैं। पिछले साल यूक्रेन युद्ध छिड़ने के बाद बाइडेन ने एक बयान में कह दिया था, कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को उनके पद से हटाने की जरूरत है।

Recommended Video

Russia-USA Tension: अमेरिकी ड्रोन और रूसी फाइटर जेट में टक्कर, दोनों देशों में तनाव | वनइंडिया हिंदी

जिसके बाद पूरी दुनिया में उनके बयान पर बवाल मच गया था, और फिर व्हाइट हाउस ने बाइडेन के बयान को वापस लिया था और नया बयान जारी करते हुए कहा था, कि राष्ट्रपति के कहने का मतलब वैसा नहीं था। इसके अलावा भी बाइडेन को कई बार मंच पर अकेले में कुछ बुदबुदाते और अकेले ही हवा में हाथ मिलाते हुए देखा जा चुका है।

दक्षिण कोरिया में परमाणु बमों से लैस पनडुब्बियां तैनात करेगा अमेरिका, किम जोंग को जंग का न्योता?दक्षिण कोरिया में परमाणु बमों से लैस पनडुब्बियां तैनात करेगा अमेरिका, किम जोंग को जंग का न्योता?

Comments
English summary
US President Joe Biden's cheat sheet has gone viral.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X