क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ऐस्टरॉयड के नमूने लेकर पृथ्वी पर सुरक्षित लौटा जापान का स्पेस कैप्सूल, खोलेगा जीवन से जुड़े राज

Google Oneindia News

नई दिल्ली: जापान के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। उसका स्पेस कैप्सूल सकुशल ऐस्टरॉयड से नमूने लेकर लौटा आया है, जिसको बाद में खोजी दल ने बरामद कर लिया। इन नमूनों की मदद से दूसरे ग्रहों पर जीवन संबंधित राज खुलेंगे। अब जापान किसी भी ऐस्टरॉयड से नमूने लेने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। जापानी सरकार ने भी हायाबुसा 2 मिशन की इस सफलता पर खुशी जाहिर की है।

वायुमंडल में घुसते ही लगी आग

वायुमंडल में घुसते ही लगी आग

दरअसल जापानी स्पेस एजेंसी ने ऐस्टरॉयड से नमूने लेने के लिए एक छह वर्षीय मिशन लॉन्च किया था। नमूने लेने के बाद जापान के हायाबुसा 2 नाम के यान ने छोटे कैप्सूल को नमूनों के साथ पृथ्वी की ओर छोड़ा, ताकी वैज्ञानिक उसकी जांच कर सकें। रविवार सुबह पृथ्वी से 120 किलोमीटर ऊपर वायुमंडल में प्रवेश के दौरान कैप्सूल आग के गोले में तब्दील हो गया। इसके कुछ देर बाद जब आग बुझी तो उसका पैरासूट खुला। जिसके बाद वो धीरे-धीरे सुरक्षित तरीके से नीचे आया और दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में गिरा।

ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले से थी तैयार

ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले से थी तैयार

जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी ने पहले ही आंकलन कर लिया था कि ये कैप्सूल दक्षिणी ऑस्ट्रेलिया में गिरेगा। जिस वजह से ऑस्ट्रेलिया की स्पेस एजेंसी भी सतर्क थी। कैप्सूल के आते ही एक खोजी दल को हेलीकॉप्टर के साथ रवाना किया गया। ऑस्ट्रेलियाई स्पेस एजेंसी के मुताबिक कैप्सूल के धरती पर उतरने के चार घंटे बाद उसे सुरक्षित बरामद कर लिया गया। उसके अंदर के नमूने भी सुरक्षित नजर आ रहे हैं। इस कैप्सूल की खोज के लिए उनकी टीम ने पहले से ही अभ्यास कर रखा था, जिस वजह से उन्हें ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा और काम सुरक्षित तरीके से संपन्न हो गया।

सौरमंडल से जुड़े राज से उठेगा पर्दा

सौरमंडल से जुड़े राज से उठेगा पर्दा

जापानी स्पेस एजेंसी के मुताबिक हायाबुसा 2 ने ऐस्टरॉयड की सतह से काफी महत्वपूर्ण सैंपल लिया है। इसकी मदद से सौरमंडल और पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति के रहस्यों से पर्दा हट सकता है। इसके अलावा ये भी पता चलेगा कि पानी जैसी चीजें कहां से आईं। जापानी एजेंसी ने कैप्सूल के धरती की ओर आने और उसके आग के गोले में तब्दील होने की कई फोटो भी सोशल मीडिया पर जारी की हैं। सैंपल मिलने के बाद अब उस पर वैज्ञानिक विस्तार से रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं।

NASA: चार अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हुआ SpaceX, देखें वीडियोNASA: चार अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए रवाना हुआ SpaceX, देखें वीडियो

Comments
English summary
japan hayabusa space capsule return to earth with asteroid samples
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X