क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इजरायल में ओमिक्रॉन की वजह से कोरोना की पांचवीं लहर, अमेरिका को रेड लिस्ट में डाला

इजरायल में कोविड 19 के ओमिक्रॉन वेरिएंट की वजह से कोरोना की पांचवीं लहर शुरू हो गई है, जिसके बाद प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट ने अमेरिका को ट्रेवल रेड लिस्ट में डाल दिया है।

Google Oneindia News

तेल अवीव, दिसंबर 20: जिस इजरायल ने महज चार महीने पहले अपने देश को कोरोना संक्रमण से आजाद घोषित करते हुए मास्क पहनने से भी पाबंदी लगा दी थी, वहां ओमिक्रॉन वेरिएंट की वजह से कोरोना वायरस की पांचवी लहर आ चुकी है और कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इजरायल में कोविड 19 गाइडलाइंस को लागू किया गया है। इसके साथ ही इजरायल ने अमेरिका को ट्रैवल रेड लिस्ट में डाल दिया है।

इजरायल में पांचवीं लहर

इजरायल में पांचवीं लहर

इजरायल में ओमिक्रॉन वेरिएंट की वजह से कोरोना वायरस की पांचवीं लहर आ गई है और प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट ने रविवार को नागरिकों से जल्द से जल्द वैक्सीन लेने और अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की है। इजरायली प्रधानमंत्री ने देश के नागरिकों से कोरोना की पांचवीं लहर के बीच भारी सावधानी बरतने की अपील की है। इजरायली प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट ने अपने एक टेलीविजन संबोधन के दौरान कहा कि, ''ओमिक्रॉन वेरिएंट का पहला मामला दक्षिण अफ्रीका में मिलने के साथ ही इजरायल ने सभी ट्रैवल प्रतिबंध लगा दिए थे और विदेश यात्रा को सीमित कर दिया था, जिसकी वजह से हमें कुछ वक्त जरूर मिला, लेकिन अब ये वायरस इजरायल में भी आ गया है और अगले कुछ हफ्तों में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना है।''

अमेरिका को रेड लिस्ट में डाला

अमेरिका को रेड लिस्ट में डाला

इससे पहले रविवार को, इजरायली स्वास्थ्य मंत्रालय की एक सलाहकार समिति ने सिफारिश की थी कि, इजराइल को संयुक्त राज्य अमेरिका को "रेड लिस्ट" वाले देशों की सूची में शामिल करना चाहिए, ताकि अमेरिकी नागरिक खास इजाजत और खास गाइडलाइंस के बगैर इजरायल नहीं आ सकें। हालांकि, प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट ने अपने भाषण में इसका जिक्र नहीं किया, लेकिन इजरायल ने अमेरिका को ट्रेवल रेड लिस्ट में डाल दिया है। इजरायली स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि, इजराइल में अभी तक 134 ओमिक्रॉन मामलों की पुष्टि की गई है और 307 अन्य संदिग्ध मामले दर्ज किए हैं। इनमें से 167 मरीजों में कोरोना संक्रमण के काफी ज्यादा लक्षण हैं। इजरायली प्रधानमकहा कि, "हमने जो समय जुटाया था, वह खत्म हो रहा है"। बेनेट ने कहा कि, "मरीजों की संख्या अभी भी ज्यादा नहीं है, लेकिन यह एक बहुत ही संक्रामक रूप है, जैसा कि हम दुनिया भर में देख रहे हैं, हर दो-तीन दिनों में मरीजों की संख्या दोगुनी हो रही है। और अब यह कहना संभव है कि पांचवीं लहर शुरू हो गई है।"

25 नवंबर को लगाया था प्रतिबंध

25 नवंबर को लगाया था प्रतिबंध

ओमिक्रॉन वायरस के पहली बार दक्षिणी अफ्रीकी जेश में मिलने के बाद जैसे ही दूसरा मरीज हांगकांग में मिला, ठीक वैसे ही इजरायल ने ट्रैवल पाबंदियां लागू कर दी थी और 25 नवंबर के बाद इजरायल आने के लिए कोविड गाइडलाइंस का पालना करना जरूरी थी। वहीं, विदेश से आने वाले इजरायल के लोगों के लिए 14 दिन क्वारंटाइन को आवश्यक कर दिया गया था, बावजूद इसके इजरायल ओमिक्रॉन वेरिएंट को फैलने से नहीं रोक पाया है। वहीं, इजरायली प्रधानमंत्री की उस वक्त काफी घरेलू आलोचना हुई है, जब वो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ छुट्टी मनाने विदेश चले गये थे।

Recommended Video

Omicron Cases in Delhi: Arvind Kejriwal ने केंद्र से मांगी Booster Dose की इजाजत | वनइंडिया हिंदी

कोरोना संक्रमण बढ़ा तो अमेरिका में उठा राजनीतिक बवंडर, बाइडेन और वैज्ञानिकों पर बरसीं कमला हैरिसकोरोना संक्रमण बढ़ा तो अमेरिका में उठा राजनीतिक बवंडर, बाइडेन और वैज्ञानिकों पर बरसीं कमला हैरिस

English summary
Due to the Omicron variant of Kovid 19 in Israel, the fifth wave of Corona has started, after which Prime Minister Naftali Bennett has put America on the Travel Red List.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X