क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी सर्जन जनरल डॉक्‍टर विवेक मूर्ति को हटाया, ओबामा ने की थी नियुक्ति

अमेरिका के पहले भारतीय सर्जन जनरल विवेक मूर्ति को ट्रंप प्रशासन ने की निकालने की तैयारी। पूर्व ओबामा प्रशासन ने की थी नियुक्ति और अमेरिका के 19वें सर्जन जनरल थे मूर्ति।

Google Oneindia News

वॉशिंगटन। अमेरिका के ट्रंप प्रशासन भारतीय मूल के अमेरिकी जनरल 39 वर्षीय विवेक मूर्ति को निकालने की तैयारी कर ली है। विवेक की नियुक्ति पूर्व ओबामा प्रशासन की ओर से हुई थी। ट्रंप प्रशासन ने उन्‍हें उनका पद छोड़ने के लिए कहा है ताकि वह अपनी नियुक्ति कर सके।

ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी सर्जन जनरल डॉक्‍टर विवेक मूर्ति को हटाया, ओबामा ने की थी नियुक्ति

अमेरिका के 19वें सर्जन जनरल

अमेरिका के स्‍वास्‍थ्‍य और मानव सेवा विभाग की ओर से शुक्रवार को एक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की गई है। इस बयान में कहा गया है, 'आज मूर्ति, जो कि अमेरिकी सार्वजनिक सेवा आयोग कमान के मुखिया हैं, उन्‍हें उनके सर्जन जनरल के तौर पर उनके पद से हटने के लिए कहा गया है। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि नया ट्रंप प्रशासन को आसानी से सत्‍ता हस्‍तांतरण में मदद मिल सके।' बयान में आगे कहा गया है, 'मूर्ति को उनकी सभी सेवाओं से निवृत्‍त कर दिया गया है और वह एक कमीशंड जनरल के तौर पर सेवा करते रहेंगे।' मूर्ति, अमेरिका के 19वें सर्जन जनरल थे और वह पहले ऐसे भारतीय थे जिन्‍हें यह पद दिया गया था। उन्‍होंने अपनी फेसबुक पोस्‍ट में लिखा है, 'इस सम्‍मानित पद पर काम करना मेरे लिए एक गौरवशाली पल था।'

प्रीत भरारा के बाद मूर्ति पर गिरी गाज

मूर्ति ने आगे लिखा है, 'भारत के एक गरीब किसान के पोते को जब राष्‍ट्रपति ने पूरे देश की स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं का जिम्‍मा दिया तो यह एक अभूतपूर्व पल था और अमेरिकी इतिहास में भी खास मौका था। मैं हमेशा अपने इस देश का अहसानमंद रहूंगा कि उन्‍होंने करीब 40 वर्ष पहले मेरे अप्रवासी परिवार का स्‍वागत किया और मुझे देश सेवा का मौका दिया।' डॉक्टर मूर्ति की जगह अब रियर एडमिरल सिल्विया ट्रेंट एडम्‍स को यह पद दिया जाएगा जो अभी डिप्‍टी सर्जन जनरल हैं। म‍ूर्ति दूसरे ऐसे भारतीय-अमेरिकी हैं जिन्‍हें ट्रंप प्रशासन ने उनके पद से हटाया है। मूर्ति से पहले प्रीत भरारा को न्‍यूयॉर्क के अटॉर्नी पद से हटाया गया था। भरारा ने अपने पद से इस्‍तीफा देने से इंकार कर दिया था और इसके बाद उन्‍हें हटा दिया गया था।

Comments
English summary
Indian origin Surgeon General Vivek Murthy to be removed by Trump Administration. He was appointed by previous Obama administration.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X