क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारतीय मूल के एसी चारणिया बने नासा के चीफ टेक्नोलॉजिस्ट, जानें कौन हैं अंतरिक्ष के दिग्गज इंजीनियर?

नासा में भारतीय मूल के इंजीनियर्स की भरमार है और एसी चारणिया स्पेस सेक्टर के दिग्गज माने जाते हैं।

Google Oneindia News
NASA AC Charania

NASA News: अमेरिका की अंतरिक्ष एजेंसी नासा में हमेशा से भारतीय मूल के इंजीनियर्स का दबदबा रहा है और अब भारतीय मूल के इंजीनियर्स नासा के प्रमुख पदों पर पहुंचने लगे हैं। पिछले दो सालों में कई ऐसे मिशन रहे हैं, जिनमें भारतीय मूल के वैज्ञानिकों ने काफी हम भूमिकाएं निभाई हैं और इसी कड़ी में एसी चरणिया को नासा में बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। नासा ने एसी चरणिया को मुख्य टेक्नोलॉजिस्ट नियुक्त किया है।

चारणिया बने नासा के चीफ टेक्नोलॉजिस्ट

चारणिया बने नासा के चीफ टेक्नोलॉजिस्ट

इंडियन-अमेरिकन एयरोस्पेस इंडस्ट्री के एक्सपर्ट एसी चारणिया को नासा का चीफ टेक्नोलॉजिस्ट नियुक्त किया गया है। एसी चारणिया, टेक्नोलॉजी पॉलिसी और स्पेस प्रोग्राम को लेकर नासा के प्रमुख बिल नेल्सन के सलाहकार के तौर पर काम करेंगे। इसके साथ ही एसी चारणिया नासा की अलग अलग एजेसियों में निवेश, मिशन को लेकर जो आवश्यकताएं होती हैं, उनकी जरूरतों को भी देखेंगे। नासा ने अपने बयान में कहा है, कि नासा के सभी 6 मिशन की आवश्यकताओं की देखभाल की जिम्मेदारी एसी चारणिया को दी गई है। वहीं, नासा से बात करते हुए चारणिया ने कहा कि, "21वीं सदी में हम जिस दर से प्रगति करना चाहते हैं, वह हमारे मिशनों को अंजाम तक पहुंचाने के लिए, टेक्नोलॉजी को लेकर एक पोर्टफोलिया को चुनने को लेकर है, कि हम उसे कितनी परिपक्वता से चुनते हैं।"

चारणिया के पास बड़ी जिम्मेदारी

चारणिया के पास बड़ी जिम्मेदारी

नासा से बड़ी जिम्मेदारियां मिलने के बाद उन्होंने कहा कि, "नासा के अंदर में और नासा के बाहर भी, अपार अवसरें हैं।" उन्होंने कहा कि, "नासा के हर एक मिशन में टेक्नोलॉजी एक जरूरी भूमिका निभाती है और अब मैं स्पेस सेक्टर में और विमानन टेक्नोसलॉजी क्षेत्र में डेवलपमेंट्स को आदे बढ़ाने के लिए नासा के साथ काम करने के मौके का इंतजार कर रहा हूं"। वहीं, नासा के एसोसिएट एडमिनिस्ट्रेटर फॉर टेक्नोलॉजी, भव्य लाल ने कहा कि, "हम इनोवेशन सेक्टर में लीडर बने रहने के लिए सर्वोत्तम नीतिगत उद्येश्यों का पालन कर रहा है, जिससे हमें लगातार इनोवेशन सेक्टर में नया करने की अनुमति मिलती है।" उन्होंने कहा कि, "एसी चारणिया बड़े टेक्नोलॉजी पोर्टफोलिया को तेजी से ट्रांसफर करने में और इसे मैनेज करने में माहिर माने जाते हैं। और मैं उनके साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हूं, क्योंकि वह नासा में अपनी विशेषज्ञता का बेहतरीन इस्तेमाल करेंगे"।

स्पेस सेक्टर के दिग्गज हैं चारणिया

आपको बता दें कि, एसी चारणिया स्पेस सेक्टर में अपने काम को लेकर काफी प्रसिद्ध हैं और नासा में जुड़ने से पहले वो कई दिग्गज कंपनियों में काम कर चुके हैं। नासा से पहले चारणिया ने रोबोटिक्स में प्रोडक्ट स्टैटजी के को-चेयरमैन के तौर पर काम किया। इसके अलावा उन्होंने अंतरिक्ष में पर्यटन सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए काम करने वाली एयरोस्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन के ब्लू लूनर लैंडर कार्यक्रम के साथ भी काम कर चुके हैं। वहीं, नासा के साथ ही वो पहले कई और टेक्नोलॉजी के विस्तार को लेकर काम कर चुके हैं। एसी चारणिया ने अमेरिका स्थिति जॉर्जिया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया है और फिर उसी इंस्टीट्यूट से उन्होंने मास्टर्स की डिग्री भी हासिल की। इसके अलावा उन्होंने एमोरी यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में भी ग्रेजुएशन किया हुआ है।

Galaxy में 'हरी मटर' जैसे ग्रीन डॉट्स ! छिपे हैं बड़े रहस्य, जानिए किस बात का दे रहे संकेत?Galaxy में 'हरी मटर' जैसे ग्रीन डॉट्स ! छिपे हैं बड़े रहस्य, जानिए किस बात का दे रहे संकेत?

Comments
English summary
NASA has appointed Indian-American AC Charania as its Chief Technologist.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X