क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी के उम्मीदवार विभूति झा ने ऐसा क्या कहा, कि मुस्लिमों से मांगनी पड़ी माफी?

विभूति झा डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हैं और उनकी उम्र 70 साल है, जिन्होंने अब अपने विवादित ट्वीट को डिलीट कर दिया है।

Google Oneindia News

NY district election: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी के भारतीय मूल के उम्मीदवार विभूति झा को अपने एक विवादित बयान के लिए मुस्लिम समुदाय से माफी मांगनी पड़ी है। न्यूयॉर्क स्टेस असेंबली डिस्ट्रिक-16 से आम चुनाव में लड़ रहे रिपब्लिकन पार्टी के भारतीय मूल के उम्मीदवार विभूति झा ने मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाते हुए एक ट्वीट किया था, जिसके लिए अब उन्हें माफी मांगनी पड़ी है। विभूति झा ने अब कहा है, कि उनका इरादा किसी समुदाय को ठेस पहुंचाने का नहीं था।

विभूति झा ने विवादित ट्वीट हटाया

विभूति झा ने विवादित ट्वीट हटाया

विभूति झा डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार हैं और उनकी उम्र 70 साल है, जिन्होंने अब अपने विवादित ट्वीट को डिलीट कर दिया है। वो मंगलवार को होने वाले न्यूयॉर्क राज्य विधानसभा चुनाव में खड़े हुए हैं और उनका मुकाबला राष्ट्रपति जो बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार जीना सिलिट्टी से है। अपने विवादित ट्वीट को हटाने वाले विभूति झा ने कहा कि, "मैंने एक ट्वीट डिलीट कर दिया, जो कई महीने पहले किसी ने मुझे फॉरवर्ड किया था! मेरा मानना है कि, कुछ मुस्लिम समूह उस मैसेज में जो लिखी गई बातों से और उसमें की गई तुलनात्मक बातों से मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग नाखुश थे। मुझे लगता है कि, उसमें लिखी गई बातें मजाक में थी, लेकिन अच्छी तरह से नहीं कही गई थी। और मैं इस बात की पुष्टि करता हूं, कि मेरा इरादा कभी किसी को चोट पहुंचाने का नहीं था।"

'भावनाएं आहत करने का इरादा नहीं'

'भावनाएं आहत करने का इरादा नहीं'

विभूति झा ने एक और ट्वीट में कहा कि, 'मैं यह भी साफ करना चाहता हूं, कि मेरे बहुत अच्छे मुस्लिम दोस्त हैं और हम मिल-जुलकर परस्पर सम्मान के साथ रहते हैं। हम कठिन समय में हंसी मजाक करते हैं, चुटकुले शेयर करते हैं। हम एक साथ खुशी और गम बांटते हैं और जीवन में आगे बढ़ते हैं, क्योंकि हमें अपनी चुनौतियों का सामना साथ मिलकर करना होगा।' आपको बता दें कि, लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, विभूति झा न्यूयॉर्क स्थित वित्तीय सेवा फर्म ग्लोबल कैपिटल सर्विस ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। वह माइंड एंड बॉडी फिटनेस ऐप, रिलैक्सएक्सएप के सह-संस्थापक भी हैं।

विभूति झा ने क्या कहा था?

विभूति झा ने क्या कहा था?

आपको बता दें कि, विभूति झा का ये ट्वीट 16 फरवरी 2020 का है, जब विभूति झा ने अपनी पोस्ट में कहा था, कि 'इस्लामा अपनी परिभाषा के आधार पर लड़ने पर विचार कर सकता है, कि आखिर वो कौन हैं। इससे मानवता को मदद मिलेगी।' आपको बता दें कि, न्यूयॉर्क का 16वां राज्य विधानसभा जिला न्यूयॉर्क राज्य विधानसभा के 150 जिलों में से एक है। इसका प्रतिनिधित्व 2021 से सिलिट्टी द्वारा किया जा रहा है। लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक, विभूति झा ने पुणे के फर्ग्यूसन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस में पढ़ाई की है और उनके पास इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री भी है। उन्होंने बिहार के भागलपुर विश्वविद्यालय से पीएचडी की हुई है।

नेपाल में अबकी बार भारत या चीन की मनपंसद सरकार? 20 नवंबर को मतदान, जानें कौन है आगेनेपाल में अबकी बार भारत या चीन की मनपंसद सरकार? 20 नवंबर को मतदान, जानें कौन है आगे

English summary
Republican Party candidate Vibhuti Jha has apologized for his anti-Muslim tweet.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X