क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दुनिया में सबसे ज्‍यादा हथियार खरीदने वाला देश भारत तो चीन ने पाकिस्‍तान को बेचे सबसे ज्‍यादा हथियार

अंतरराष्‍ट्रीय ग्‍लोबल थिंक टैंक स्‍टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्‍टीट्यूट की ओर से सोमवार को उन देशों की एक लिस्‍ट जारी की गई हैं जिन्‍होंने दुनिया में सबसे ज्‍यादा हथियार अपनी सेनाओं के लिए खरीदे हैं। भारत इस लिस्‍ट में नंबर वन है।

Google Oneindia News

Recommended Video

India के पास है China और Pakistan से ज़्यादा Weapons| वनइंडिया हिंदी

नई दिल्‍ली। अंतरराष्‍ट्रीय ग्‍लोबल थिंक टैंक स्‍टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्‍टीट्यूट की ओर से सोमवार को उन देशों की एक लिस्‍ट जारी की गई हैं जिन्‍होंने दुनिया में सबसे ज्‍यादा हथियार अपनी सेनाओं के लिए खरीदे हैं। भारत इस लिस्‍ट में नंबर वन है और पिछले करीब 10 वर्षों में हथियारों की खरीद में 24 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। भारत ने साल 2013 से 2017 के बीच 12 प्रतिशत की दर से हथियारों का आयात किया है और इसकी वजह से यह हथियार खरीदने के मामले में नंबर वन है। यह रिपोर्ट इस बात को बताने के लिए भी काफी है कि क‍ैसे भारत पर लगातार, पाकिस्‍तान और चीन की तरफ से खतरा बढ़ता जा रहा है।

यह भी पढ़ें-सबसे शक्तिशाली सेनाओं की लिस्‍ट भारत नंबर चार परयह भी पढ़ें-सबसे शक्तिशाली सेनाओं की लिस्‍ट भारत नंबर चार पर

रूस और इजरायल से आए हथियार

रूस और इजरायल से आए हथियार

भारत के बाद लिस्‍ट में सऊदी अरब, यूएई, चीन, ऑस्‍ट्रेलिया, अल्‍जीरिया, इराक, पाकिस्‍तान और इंडोनेशिया का नंबर है। भारत ने साल 2013 से 2017 के बीच रूस से 62 प्रतिशत हथियार खरीदे हैं और इसके बाद इजरायल से 11 प्रतिशत हथियार आयात किए गए। इन आंकड़ों के साथ ही रूस भारत के लिए सबसे ज्‍यादा हथियार बेचने वाला देश है।

इसलिए अमेरिका ने भारत को बेचे सबसे ज्‍यादा हथियार

इसलिए अमेरिका ने भारत को बेचे सबसे ज्‍यादा हथियार

वहीं अमेरिका ने अपनी विदेश नीति के तहत चीन के प्रभाव को एशिया में कम करने के मकसद से भारत को हथियार बेचने शुरू किए। पिछले एक दशक में अमेरिका की ओर से खरीदे जाने वाले हथियारों के आयात में भारी इजाफा हुआ है। साल 2008-2012 और साल 2013-2017 के बीच भारत ने अमेरिका से 15 बिलियन डॉलर के हथियारों की डील की है और अमेरिका के साथ हथियार खरीद में 557% का इजाफा हुआ है। अमेरिका ने इस आंकड़ें के साथ ही रूस को भी पिछले दो वर्षों में पीछे छोड़ दिया है।

चीन ने पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश को दिए हथियार

चीन ने पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश को दिए हथियार

चीन,दुनिया के टॉप 5 देशों में नंबर वन देश है जिसने सबसे ज्‍यादा हथियार निर्यात किए हैं। चीन के बाद इस लिस्‍ट में अमेरिका, रूस, फ्रांस और जर्मनी का नंबर आता है। दुनिया में इन पांच देशों ने 74 प्रतिशत हथियार बेचे हैं। चीन का सबसे बड़ा क्‍लाइंट पाकिस्‍तान है जिसे 35 प्रतिशत हथियार मिले हैं। वहीं पाकिस्‍तान के बाद बांग्‍लादेश का नंबर आता है, बांग्‍लादेश को चीन से 19 प्रतिशत हथियार मिले हैं। भारत अपनी सेनाओं की 65 प्रतिशत जरूरतें विदेशों से पूरा करता है।

लेकिन सेनाओं की कमी बरकरार

लेकिन सेनाओं की कमी बरकरार

भारत भले ही सबसे ज्‍यादा हथियार खरीद रहा हो लेकिन फिर भी सेनाओं के पास लगातार कमी बनी हुई है। जहां इंडियन आर्मी को अभी आर्टिलरी, राइफल, लाइट कॉम्‍बेट हेलीकॉप्‍टर और नाइट फाइटिंग डिवाइसेज की जरूरत है तो पहीं नेवी को पनडुब्बियों और मल्‍टी रोल हेलीकॉप्‍टर्स चाहिए। इन सबसे अलग एयरफोर्स को एक पूरी फाइटर स्‍क्‍वाड्रन की जरूरत है।

Comments
English summary
According to a report by a global think tank Stockholm International Peace Research Institute India tops list of army buyers with 12% of global imports.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X