क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'अल्पसंख्यकों को टारगेट करना बंद करे पाकिस्तान', पेशावर में 2 सिखों की हत्या पर भारत को कड़ा ऐतराज

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 15 मई। पाकिस्तान के उत्तर- पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अज्ञात हमलावरों ने दो सिख व्यापारियों की हत्या कर दी। घटना के बाद भारत ने मामले में दोषियों को दंडित करने को कहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि भारत ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को लगातार टारगेट करने पर पाकिस्तान के साथ अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया है।

Arvind Bagchi on Killing of Sikhs in Pakistan

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत की पुलिस के अनुसार हमले के बाद सलजीत सिंह (42) और रंजीत सिंह (38) की मौके पर ही मौत हो गई। पेशावर से करीब 17 किलोमीटर दूर सरबंद के बाटा ताल बाजार में यह घटना हुई। जहां दो अज्ञात बाइक सवारों ने रविवार सुबह 42 वर्षीय सलजीत सिंह और 38 वर्षीय रंजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों मसाला कारोबारी बताए जा रहे हैं। घटना को लेकर खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान ने निंदा की और पुलिस को दोषियों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह घटना प्रांत में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश हो सकती है।

मामले में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को लगातार टारगेट करने भारत ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। रविवार को भारत ने पाकिस्तान से उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो सिख व्यापारियों की हत्या की ईमानदारी से जांच करने और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरविंदम बागची ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि पाकिस्तान सरकार अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन में अपने अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा, सुरक्षा और भलाई का ख्याल रखेगी। बागची ने आगे कहा 'हमने पेशावर में अज्ञात हथियारबंद लोगों द्वारा दो सिख व्यापारियों की निर्मम हत्या की खबरें देखी हैं। दुख की बात है कि यह ऐसा पहला या दुर्लभ मामला नहीं है। हम संबंधित अधिकारियों से मामले की ईमानदारी से जांच करने और इस निंदनीय घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आह्वान करते हैं।'

भोपाल में लोग पीने के पानी के लिए परेशान, निगम ने लाखों गैलन पानी नाले में बहायाभोपाल में लोग पीने के पानी के लिए परेशान, निगम ने लाखों गैलन पानी नाले में बहाया

वहीं घटना के बाद कई भारतीय राजनीतक दलों ने इसकी निंदा की। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिखों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं करने के लिए पाकिस्तान सरकार की निंदा की। वहीं र भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पाकिस्तान में सिखों की हत्या को लेकर निंदा की।

Comments
English summary
India strongly objected to the killing of 2 Sikhs in Pakistan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X