क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भारत ने कहा उंगा में फिर पाकिस्‍तान अलापेगा कश्‍मीर का राग लेकिन नहीं होगा कोई फायदा

Google Oneindia News

न्‍यूयॉर्क। सोमवार से न्‍यूयॉर्क में यूनाइटेड नेशंस जनरल एसेंबली (उंगा) के सत्र की शुरुआत हो रही है। भारत का कहना है कि पाकिस्‍तान एक बार फिर से इस मंच का प्रयोग कश्‍मीर का जिक्र करने के लिए करेगा लेकिन हर बार की तरह इस बार भी उसकी बात यहां पर नहीं सुनी जाएगी। यूनाइटेड नेशंस (यूएन) में भारत के राजदूत और स्‍थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन का कहना है कि उंगा अंतरराष्‍ट्रीय मुद्दों को उठाने के लिए एक मंच है। लेकिन हर देश अपने हिसाब से इसका प्रयोग करने के लिए आजाद है। इस बार विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज यहां से एक बार फिर से पाकिस्‍तान को कड़ा संदेश देते हुए नजर आएंगी। अकबरूद्दीन ने बताया कि भारत यहां पर बहुपक्षीय मुद्दों को उठाएगा। अकबरूद्दीन ने एक प्रेस कांफ्रेंस में यह बात कही है।

syed-akbaruddin-pakistan-unga

पाकिस्‍तान को इस बार भी मिलेगा जवाब

अकबरूद्दीन ने कहा कि अगर कोई बार-बार एक ही बात दोहराता रहे तो कोई कुछ नहीं कर सकता है। भारत ने कई बार पहले भी पाकिस्‍तान के इस हथकंडे का मुकाबला किया है और फिर से पाकिस्‍तान के इस हथकंडे से निपट लेगा। अकबरूद्दीन के मुताबिक मैदान मे अकेले खेलने वाले खिलाड़ी का न तो कोई भूतकाल होता है और न ही उसका कोई भविष्‍य होता है। साथ ही इस तरह के मुद्दों पर कोई ध्‍यान भी नहीं देता है। पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की ओर से कहा गयस है कि पाकिस्‍तानप फिर से उंगा में कश्‍मीर का मुद्दा उठाएगा और साथ ही अपना समर्थन जारी रखेगा। पाकिस्‍तान यूएन के हर मंच से कश्‍मीर का राग अलापता रहा है, बिना इसबात की फिक्र किए कि मीटिंग का टॉपिक क्‍या है और उसे अभी तक किसी भी देश का साथ नहीं मिला है।

शनिवार को है सुषमा का संबोधन

अकबरूद्दीन ने कहा कि भारत जब उंगा के मंच पर आतंकवाद की बात करेगा तो यह इस मुद्दे को सिर्फ द्विपक्षीय पहलू से नहीं देखेगा बल्कि अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर इसके असर की बात करेगा। अकबरूद्दीन ने यहां पर साउथ अफ्रीका में सक्रिय बोको हराम जैसे आतंकी संगठन का उदाहरण दिया। विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज की अगुवाई में भारत पांच मुद्दों पर ध्‍यान देगा, रिफॉर्म्‍ड मल्‍टीलैटेलिज्‍म, जलवायु परिवर्तन, स्‍वास्‍थ्‍य और पीसकीपिंग। विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज शनिवार को उंगा को संबोधित करेंगी और इस दिन वह सभा में बोलने वाली पांचवीं वक्‍ता होंगी। भारतीय समयानुसार वह शाम 7:15 मिनट पर सभा को संबोधित करेंगी। सुषमा के बाद पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री कुरैशी का संबोधन होगा।

Comments
English summary
India says Pakistan's ‘one-trick pony' act on Kashmir doesn't resonate at UN.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X